सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Uttar Pradesh ›   Lalitpur News ›   Municipal by-election: 36.92% voter turnout amid tight security, results to be declared on 17th

नगर पालिका उपचुनाव: कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच 36.92 फीसदी हुआ मतदान, 17 को आयेगा परिणाम

संवाद न्यूज एजेंसी, ललितपुर Published by: दीपक महाजन Updated Wed, 15 Oct 2025 11:19 PM IST
सार

संवेदनशील, अतिसंवेदनशील और अतिसंवेदनशील प्लस मतदेय स्थलों पर सुरक्षा के अतिरिक्त इंतजाम रहे। यहां वीडियोग्राफी कराई गई और ड्रोन के जरिये भी निगरानी की गई।

विज्ञापन
Municipal by-election: 36.92% voter turnout amid tight security, results to be declared on 17th
वोट डालकर बूथ से बाहर मतदाता - फोटो : संवाद
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

नगर पालिका परिषद के अध्यक्ष पद के उपचुनाव में बुधवार को कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच 136 केंद्रों पर सुबह सात बजे धीमी गति से मतदान शुरू हुआ। कई बूथों पर अमिट स्याही की समस्या आई। जिला निर्वाचन अधिकारी अमनदीप डुली ने बताया कि 36.92 फीसदी मतदान हुआ है। 1,30,908 मतदाताओं में से 48,325 ने वोट किया है।
Trending Videos


मतदान शुरू होने पर अधिकांश बूथों पर गिने-चुने लोग ही नजर आए। पहले दो घंटे में सुबह 9 बजे तक 4.6 प्रतिशत मतदान होने पर राजनीतिक दलों के कार्यकर्ता सक्रिय हुए और मतदाताओं को घरों से निकालने के प्रयास में जुट गए। इसका नतीजा रहा कि 11 बजे तक 11.30 फीसदी और दोपहर एक बजे तक 21.30 प्रतिशत मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। इसके बाद मतदान फिर धीमी गति से हुआ, जिसके चलते तीन बजे तक 29.14 प्रतिशत ही मतदान हो सका।
विज्ञापन
विज्ञापन


पांच बजे तक 36.63 प्रतिशत ही वोटिंग हो सकी। पांच बजते ही मतदान केंद्रों के गेट बंद कर दिए गए, लेकिन जो मतदाता अंदर थे, उन्होंने मतदान किया। वोट प्रतिशत कम होने से प्रत्याशियों की धड़कनें तेज हो गईं। इस दौरान प्रेक्षक उमाकांत त्रिपाठी, एसपी मोहम्मद मुश्ताक, उप जिला निर्वाचन अधिकारी अंकुर श्रीवास्तव सहित अन्य अधिकारी मतदान केंद्रों का जायजा लेते रहे।

कई बूथों पर आई अमिट स्याही निकली खराब, बाद में बदला

कई बूथों पर पोलिंग पार्टी को जो बस्ता दिया गया था, उसमें मौजूद अमिट स्याही खराब निकली। इसकी सूचना कंट्रोल रूम में दी गई। इसके बाद उपजिला निर्वाचन अधिकारी अंकुर श्रीवास्तव ने तत्काल सेक्टर मजिस्ट्रेट के माध्यम से वहां अमिट स्याही उपलब्ध कराई।

 

Municipal by-election: 36.92% voter turnout amid tight security, results to be declared on 17th
मतदाता पर्ची के लिये परेशान वोटर - फोटो : संवाद
मतदाता पर्ची के लिए होना पड़ा परेशान

उपचुनाव में बीएलओ की तैनाती न होने के कारण मतदाताओं को पर्ची के लिए परेशान होना पड़ा। साथ ही कई मतदाता ऐसे भी रहे, जो अपना नाम वोटर लिस्ट में नहीं खोज पाए, इससे उनमें मायूसी रही।


कम वोटिंग से भाजपा व सपा में हो सकती है कांटे की टक्कर

उपचुनाव में भाजपा व सपा प्रत्याशी आमने-सामने थे। उपचुनाव के दौरान सपा व भाजपा समर्थक वोटरों को घरों से निकालने में नाकाम नजर आए। मतदान प्रतिशत काफी कम होने से दोनों प्रत्याशियों की धड़कनें तेज हो गईं। कांटे का टक्कर होने का अनुमान लगाया जा रहा है। सही तस्वीर 17 अक्तूबर को मतगणना के बाद ही सामने आ पाएगी।

स्ट्रांग रूम में जमा हुईं मतपेटियां

अमरपुर गल्ला मंडी में मतगणना होनी है, वहीं पर मतपेटियों को जमा किया गया। छह बजे से वहां पोलिंग पार्टियां मतपेटियां जमा करने आने लगीं। देर रात तक मतपेटियां जमा हो सकीं।

मतदान पर एक नजर

09 बजे 4.6 फाीसदी, 11 बजे 11.30 फीसदी, 1 बजे 21.30 फीसदी, 3 बजे- 29.14, 5 बजे 36.63, मतदान समाप्ति तक कुल  36.92 फीसदी मतदान हुआ।

101 वर्षीय महिला ने ई रिक्शा से पहुंच कर किया मतदान

शहर के वार्ड 17 के मोहल्ला सिविल लाइन निवासी 101 वर्षीय महिला कस्तूरी बाई अपने नाती के साथ ई रिक्शा से चंद्रेश जैन के साथ मतदान करने वर्णी कॉलेज पहुंचीं। मतदान के बाद बूथ पर परिजनों के साथ फोटो भी खिंचवाई। मतदान के बाद वृद्धा बहुत ही खुश नजर आईं। संवाद


 

Municipal by-election: 36.92% voter turnout amid tight security, results to be declared on 17th
ड्रोन से निगरानी - फोटो : संवाद
चप्पे-चप्पे पर रहा पुलिस का पहरा, ड्रोन से की गई निगरानी

मतदान के दौरान पुलिस की कड़ी सुरक्षा व्यवस्था रही। चप्पे-चप्पे पर पुलिस का पहरा रहा। संवेदनशील, अतिसंवेदनशील और अतिसंवेदनशील प्लस मतदेय स्थलों पर सुरक्षा के अतिरिक्त इंतजाम रहे। यहां वीडियोग्राफी कराई गई और ड्रोन के जरिये भी निगरानी की गई। मतदान शांतिपूर्वक हो सके, इसके लिए सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए थे। मतदान केंद्रों पर करीब 650 पुलिसकर्मी तैनात थे। साथ में 250 पुलिसकर्मी बाह्य सुरक्षा व्यवस्था में तैनात थे, जिसमें महिला पुलिसकर्मी भी शामिल रहीं। 70 उपनिरीक्षक, 12 निरीक्षक और तीन सीओ सहित एक कंपनी पीएसी तैनात रही। यातायात पुलिस लगातार भ्रमणशील रही। मतदान केंद्रों में 37 मतदेय स्थल संवेदनशील, 19 मतदेय स्थल अतिसंवेदनशील, 16 मतदेय स्थल अतिसंवेदनशील प्लस रहे और इन पर सुरक्षा के अतिरिक्त इंतजाम किए गए थे। इन मतदेय स्थलों पर 72 वीडियो कैमरों के जरिये निगरानी की गई। पुलिस अधीक्षक मोहम्मद मुश्ताक सुबह से ही मतदान केंद्रों का जायजा लेते रहे। कंट्रोल रूम के जरिये भी पल-पल की जानकारी ली जाती रही।

यह हैं प्रत्याशी मैदान में

नगर पालिका उपचुनाव भाजपा से सोनाली जैन, सपा से नीलम चौबे व निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में मीना व नाजरीन चुनाव में हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed