{"_id":"6962ab449adbf60a5c034a5c","slug":"road-will-be-built-between-pisanari-ghusyana-traffic-will-be-smooth-lalitpur-news-c-131-1-ltp1004-149540-2026-01-11","type":"story","status":"publish","title_hn":"Lalitpur News: पिसनारी-घुसयाना के बीच बनेगी सड़क, आवागमन होगा सुगम","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Lalitpur News: पिसनारी-घुसयाना के बीच बनेगी सड़क, आवागमन होगा सुगम
विज्ञापन
विज्ञापन
संवाद न्यूज एजेंसी
ललितपुर। शहर में एक दशक से खस्ताहाल पड़े घुसयाना-पिसनारी मार्ग में जल्द ही सड़क का निर्माण होगा। शनिवार को सड़क निर्माण का शिलान्यास किया गया। सड़क के निर्माण से 20 हजार से अधिक राहगीरों को आवागमन की सुविधा होगी।
नगर का घुसयाना-पिनसारी मार्ग प्रमुख मार्ग है। इससे शहर के वार्ड 13 घुसयाना की 12 हजार से अधिक आबादी के साथ ही ब्लॉक जखौरा के कई गांव व मध्यप्रदेश के चंदेरी, अशोकनगर के लोग आवागमन करते हैं।
इस तरह से प्रतिदिन लगभग 20 हजार की आबादी आवागमन करती है। खस्ताहाल सड़क की वजह से राहगीरों को तीन किलोमीटर का चक्कर लगना पड़ता था। अब यह समस्या दूर होगी। सड़क का निर्माण छह मीटर चौड़ाई के साथ लगभग 39 लाख रुपये से किया जा रहा है।
शनिवार को पिसनारी तिराहे पर सांसद अनुराग शर्मा, श्रम एवं सेवा योजन राज्यमंत्री मनोहरलाल पंथ, सदर विधायक रामरतन कुशवाहा, भाजपा जिलाध्यक्ष हरिश्चंद्र रावत, जिला पंचायत अध्यक्ष कैलाश नारायण निरंजन व नगर पालिका अध्यक्ष सोनाली जैन ने कार्य का शिलान्यास किया।
Trending Videos
ललितपुर। शहर में एक दशक से खस्ताहाल पड़े घुसयाना-पिसनारी मार्ग में जल्द ही सड़क का निर्माण होगा। शनिवार को सड़क निर्माण का शिलान्यास किया गया। सड़क के निर्माण से 20 हजार से अधिक राहगीरों को आवागमन की सुविधा होगी।
नगर का घुसयाना-पिनसारी मार्ग प्रमुख मार्ग है। इससे शहर के वार्ड 13 घुसयाना की 12 हजार से अधिक आबादी के साथ ही ब्लॉक जखौरा के कई गांव व मध्यप्रदेश के चंदेरी, अशोकनगर के लोग आवागमन करते हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन
इस तरह से प्रतिदिन लगभग 20 हजार की आबादी आवागमन करती है। खस्ताहाल सड़क की वजह से राहगीरों को तीन किलोमीटर का चक्कर लगना पड़ता था। अब यह समस्या दूर होगी। सड़क का निर्माण छह मीटर चौड़ाई के साथ लगभग 39 लाख रुपये से किया जा रहा है।
शनिवार को पिसनारी तिराहे पर सांसद अनुराग शर्मा, श्रम एवं सेवा योजन राज्यमंत्री मनोहरलाल पंथ, सदर विधायक रामरतन कुशवाहा, भाजपा जिलाध्यक्ष हरिश्चंद्र रावत, जिला पंचायत अध्यक्ष कैलाश नारायण निरंजन व नगर पालिका अध्यक्ष सोनाली जैन ने कार्य का शिलान्यास किया।