{"_id":"66d8cc0de7a217ef8f0f5875","slug":"seven-filed-nominations-for-the-post-of-president-five-filed-nominations-for-secretary-lalitpur-news-c-131-1-ltp1001-120350-2024-09-05","type":"story","status":"publish","title_hn":"Lalitpur News: अध्यक्ष पद पर सात, सचिव के लिए पांच ने भरा पर्चा","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Lalitpur News: अध्यक्ष पद पर सात, सचिव के लिए पांच ने भरा पर्चा
विज्ञापन
विज्ञापन
संवाद न्यूज एजेंसी
महरौन। बार एसोसिएशन के चुनाव के लिए बुधवार को अध्यक्ष, सचिव समेत अन्य 14 पदों पर 17 प्रत्याशियों ने नामांकन पत्र दाखिल किए। अध्यक्ष पद के लिए सात, सचिव के पांच प्रत्याशियों ने पर्चा दाखिल किया है। प्रकाशन मंत्री और कोषाध्यक्ष पद पर एक-एक पर्चा दाखिल होने पर इन पदों पर निर्विरोध निर्वाचन तय माना जा रहा है। शनिवार को नामांकन पत्रों की जांच होगी। 18 सितंबर को मतदान होगा और उसी दिन चार बजे के बाद मतगणना कराई जाएगी।
नामांकन को लेकर बुधवार को तहसील परिसर में गहमागहमी रही। नामांकन के आखिरी दिन अध्यक्ष पद के लिए सूर्यप्रताप सिंह, गजराज सिंह, दयाराम राय, सरफराज अली, पूरन सिंह तोमर, अकबर खां, बलरामजी शरण खरे ने समर्थकोंं के साथ नामांकन पत्र दाखिल किया। सचिव पद के लिए दृगपाल सिंह भदौरिया, मुकेश कुमार दीक्षित, शिवलाल अहिरवार, इरशाद खां, मझलेराजा ने पर्चा भरा।
वरिष्ठ उपाध्यक्ष पद के लिए महिपाल सिंह, राजीव कुमार दुबे ने नामांकन पत्र दाखिल कर अपनी दावेदारी पेश की। कार्यकारिणी सदस्य के लिए अनिल कुमार श्रीवास्तव ने नामांकन दाखिल किया है। प्रकाशन मंत्री के पद पर शंकर सिंह सिकरवार एवं कोषाध्यक्ष पद पर लक्ष्मीनारायण मिश्रा का सिर्फ एक-एक पर्चा दाखिल होने से इन पदों पर निर्विरोध निर्वाचन होना तय है। जिन पदों पर नामांकन दाखिल नहीं हुआ, उन पदों के लिए एल्डर कमेटी द्वारा शीघ्र निर्णय लिया जाएगा। नामांकन प्रक्रिया के दौरान एल्डर कमेटी के चेयरमैन प्रेम नारायण सोनी, एल्डर कमेटी सदस्य अर्जुन लाल साहू, अभिनंदन सिंघई, जगदीश सिंह कुशवाहा, ज्ञानेंद्र सिंह मौजूद रहे।
Trending Videos
महरौन। बार एसोसिएशन के चुनाव के लिए बुधवार को अध्यक्ष, सचिव समेत अन्य 14 पदों पर 17 प्रत्याशियों ने नामांकन पत्र दाखिल किए। अध्यक्ष पद के लिए सात, सचिव के पांच प्रत्याशियों ने पर्चा दाखिल किया है। प्रकाशन मंत्री और कोषाध्यक्ष पद पर एक-एक पर्चा दाखिल होने पर इन पदों पर निर्विरोध निर्वाचन तय माना जा रहा है। शनिवार को नामांकन पत्रों की जांच होगी। 18 सितंबर को मतदान होगा और उसी दिन चार बजे के बाद मतगणना कराई जाएगी।
नामांकन को लेकर बुधवार को तहसील परिसर में गहमागहमी रही। नामांकन के आखिरी दिन अध्यक्ष पद के लिए सूर्यप्रताप सिंह, गजराज सिंह, दयाराम राय, सरफराज अली, पूरन सिंह तोमर, अकबर खां, बलरामजी शरण खरे ने समर्थकोंं के साथ नामांकन पत्र दाखिल किया। सचिव पद के लिए दृगपाल सिंह भदौरिया, मुकेश कुमार दीक्षित, शिवलाल अहिरवार, इरशाद खां, मझलेराजा ने पर्चा भरा।
विज्ञापन
विज्ञापन
वरिष्ठ उपाध्यक्ष पद के लिए महिपाल सिंह, राजीव कुमार दुबे ने नामांकन पत्र दाखिल कर अपनी दावेदारी पेश की। कार्यकारिणी सदस्य के लिए अनिल कुमार श्रीवास्तव ने नामांकन दाखिल किया है। प्रकाशन मंत्री के पद पर शंकर सिंह सिकरवार एवं कोषाध्यक्ष पद पर लक्ष्मीनारायण मिश्रा का सिर्फ एक-एक पर्चा दाखिल होने से इन पदों पर निर्विरोध निर्वाचन होना तय है। जिन पदों पर नामांकन दाखिल नहीं हुआ, उन पदों के लिए एल्डर कमेटी द्वारा शीघ्र निर्णय लिया जाएगा। नामांकन प्रक्रिया के दौरान एल्डर कमेटी के चेयरमैन प्रेम नारायण सोनी, एल्डर कमेटी सदस्य अर्जुन लाल साहू, अभिनंदन सिंघई, जगदीश सिंह कुशवाहा, ज्ञानेंद्र सिंह मौजूद रहे।