{"_id":"68e959c167b78648ec047b6a","slug":"seven-new-dengue-patients-found-admitted-to-medical-college-lalitpur-news-c-131-1-ltp1004-144174-2025-10-11","type":"story","status":"publish","title_hn":"Lalitpur News: डेंगू के मिले सात नए मरीज, मेडिकल कॉलेज में कराया भर्ती","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Lalitpur News: डेंगू के मिले सात नए मरीज, मेडिकल कॉलेज में कराया भर्ती
विज्ञापन
विज्ञापन
ललितपुर। संचारी रोग नियंत्रण अभियान के बावजूद डेंगू के मामले थम नहीं रहे हैं। अब डेंगू के सात नए मरीज मिले हैं, जिन्हें मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है। इस बीमारी से पीड़ित मरीजों की संख्या बढ़कर अब तक 29 हो गई है। हालांकि, इनमें से 22 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं।
अक्तूबर में संचारी रोग नियंत्रण अभियान चल रहा है। वेक्टर जनित समेत अन्य बीमारियों की रोकथाम के लिए विभिन्न गतिविधियां की जा रही हैं। लोगों को जागरूक भी किया जा रहा है। इसके लिए 11 विभागों को जिम्मेदारी दी गई है। सभी के अलग-अलत कार्य तय किए गए हैं। निकाय क्षेत्र में नगर पालिका व नगर पंचायत और ग्रामीण क्षेत्र में पंचायती राज विभाग को साफ-सफाई व जलभराव की निकासी और जागरुकता की जिम्मेदारी दी गई है। स्वास्थ्य विभाग को जागरूक करना है।
लेकिन, ये कार्य सिर्फ कागजों पर होने के कारण डेंगू के मामले लगातार बढ़ रहे हैं। वर्तमान में डेंगू के मरीजों की संख्या 29 तक पहुंच गई है, इनमें 20 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं। नौ मरीजों का इलाज चल रहा है, जिसमें से सात मेडिकल कॉलेज के आइसोलेशन वार्ड में भर्ती हैं। दो मरीज घर पर ही इलाज करा रहे हैं। स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों के अनुसार अभी तक डेंगू के 22 मरीज ही हैं। सात नए मरीजों को डाटा पोर्टल पर अपलोड नहीं हुआ है। इससे इन मरीजों के घरों के आसपास निरोधात्मक कार्रवाई तक नहीं हो सकी है।
-- -
किट से जांच में आए दिन मिल रहे डेंगू पॉजिटिव
विभागीय अधिकारी भले ही डेंगू की बीमारी को लेकर चुप्पी साधे हुए हों, लेकिन हकीकत यह है कि बार क्षेत्र में किट से जांच में आए दिन डेंगू के पॉजिटिव मरीज मिल रहे हैं। लेकिन, स्वास्थ्य अधिकारी किट से पॉजिटिव आने के बाद एलाईजा जांच तक नहीं करा रहे हैं।
-- -
मेडिकल कॉलेज के आइसोलेशन वार्ड में डेंगू के सात मरीज भर्ती हैं।
- डॉ. विशाल जैन, मीडिया प्रभारी, मेडिकल कॉलेज
-- -
एलाईजा जांच में डेंगू की पुष्टि होती है। इसके बाद पोर्टल पर अपलोड होने पर सूचना मिलती है। फिर निरोधात्मक कार्रवाई की जाती है।
- डॉ. इम्तियाज अहमद, सीएमओ
Trending Videos
अक्तूबर में संचारी रोग नियंत्रण अभियान चल रहा है। वेक्टर जनित समेत अन्य बीमारियों की रोकथाम के लिए विभिन्न गतिविधियां की जा रही हैं। लोगों को जागरूक भी किया जा रहा है। इसके लिए 11 विभागों को जिम्मेदारी दी गई है। सभी के अलग-अलत कार्य तय किए गए हैं। निकाय क्षेत्र में नगर पालिका व नगर पंचायत और ग्रामीण क्षेत्र में पंचायती राज विभाग को साफ-सफाई व जलभराव की निकासी और जागरुकता की जिम्मेदारी दी गई है। स्वास्थ्य विभाग को जागरूक करना है।
विज्ञापन
विज्ञापन
लेकिन, ये कार्य सिर्फ कागजों पर होने के कारण डेंगू के मामले लगातार बढ़ रहे हैं। वर्तमान में डेंगू के मरीजों की संख्या 29 तक पहुंच गई है, इनमें 20 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं। नौ मरीजों का इलाज चल रहा है, जिसमें से सात मेडिकल कॉलेज के आइसोलेशन वार्ड में भर्ती हैं। दो मरीज घर पर ही इलाज करा रहे हैं। स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों के अनुसार अभी तक डेंगू के 22 मरीज ही हैं। सात नए मरीजों को डाटा पोर्टल पर अपलोड नहीं हुआ है। इससे इन मरीजों के घरों के आसपास निरोधात्मक कार्रवाई तक नहीं हो सकी है।
किट से जांच में आए दिन मिल रहे डेंगू पॉजिटिव
विभागीय अधिकारी भले ही डेंगू की बीमारी को लेकर चुप्पी साधे हुए हों, लेकिन हकीकत यह है कि बार क्षेत्र में किट से जांच में आए दिन डेंगू के पॉजिटिव मरीज मिल रहे हैं। लेकिन, स्वास्थ्य अधिकारी किट से पॉजिटिव आने के बाद एलाईजा जांच तक नहीं करा रहे हैं।
मेडिकल कॉलेज के आइसोलेशन वार्ड में डेंगू के सात मरीज भर्ती हैं।
- डॉ. विशाल जैन, मीडिया प्रभारी, मेडिकल कॉलेज
एलाईजा जांच में डेंगू की पुष्टि होती है। इसके बाद पोर्टल पर अपलोड होने पर सूचना मिलती है। फिर निरोधात्मक कार्रवाई की जाती है।
- डॉ. इम्तियाज अहमद, सीएमओ