{"_id":"6963f973ecefdf9b440259ae","slug":"the-son-could-not-bear-the-shock-of-his-mothers-death-and-died-within-a-few-hours-lalitpur-news-c-131-1-sjhs1012-149618-2026-01-12","type":"story","status":"publish","title_hn":"Lalitpur News: मां की मौत का सदमा नहीं झेल सका बेटा, कुछ घंटों के भीतर तोड़ा दम","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Lalitpur News: मां की मौत का सदमा नहीं झेल सका बेटा, कुछ घंटों के भीतर तोड़ा दम
विज्ञापन
विज्ञापन
बीमारी के चलते मेडिकल कॉलेज में था भर्ती , मां की मौत की खबर मिलते ही बिगड़ी हालत
संवाद न्यूज एजेंसी
ललितपुर। मां की मौत की खबर का सदमा बेटा नहीं झेल सका और कुछ घंटे के अंदर ही उसने भी दम तोड़ दिया। थाना जखौरा क्षेत्र के ग्राम राखपंचमपुर में मां-बेटे की मौत से पूरे गांव में शोक की लहर दौड़ गई।
ग्राम राखपंचमपुर निवासी चुन्नी उर्फ चुंसी (42) बीते चार-पांच दिनों से मेडिकल कॉलेज में भर्ती था। वह क्षयरोग (टीबी) से पीड़ित था और उसका इलाज चल रहा था। इसी बीच शुक्रवार रात घर पर मौजूद उसकी करीब 70 वर्षीय मां बारो की अचानक तबीयत बिगड़ गई और कुछ ही देर में उसकी मौत हो गई।
शनिवार को मां बारो का अंतिम संस्कार किया गया। इसी दौरान जब मेडिकल कॉलेज में भर्ती चुन्नी को मां के निधन की जानकारी दी गई, तो वह गहरे सदमे में चला गया। कुछ ही घंटों बाद उसकी हालत तेजी से बिगड़ने लगी। चिकित्सकों ने इलाज की पूरी कोशिश की, लेकिन वह जिंदगी की जंग हार गया। चुन्नी दो भाइयों और एक बहन में सबसे छोटा था। उसके परिवार में एक पुत्री है। मां-बेटे की कुछ घंटों के अंतराल में हुई मौत से न सिर्फ परिवार, बल्कि पूरा गांव गहरे शोक में डूबा हुआ है। सीओ सदर अजय कुमार ने बताया कि परिजनों के अनुसार चुन्नी की मौत बीमारी के चलते हुई है, मामले में आवश्यक कानूनी कार्रवाई की जा रही है।
Trending Videos
संवाद न्यूज एजेंसी
ललितपुर। मां की मौत की खबर का सदमा बेटा नहीं झेल सका और कुछ घंटे के अंदर ही उसने भी दम तोड़ दिया। थाना जखौरा क्षेत्र के ग्राम राखपंचमपुर में मां-बेटे की मौत से पूरे गांव में शोक की लहर दौड़ गई।
ग्राम राखपंचमपुर निवासी चुन्नी उर्फ चुंसी (42) बीते चार-पांच दिनों से मेडिकल कॉलेज में भर्ती था। वह क्षयरोग (टीबी) से पीड़ित था और उसका इलाज चल रहा था। इसी बीच शुक्रवार रात घर पर मौजूद उसकी करीब 70 वर्षीय मां बारो की अचानक तबीयत बिगड़ गई और कुछ ही देर में उसकी मौत हो गई।
विज्ञापन
विज्ञापन
शनिवार को मां बारो का अंतिम संस्कार किया गया। इसी दौरान जब मेडिकल कॉलेज में भर्ती चुन्नी को मां के निधन की जानकारी दी गई, तो वह गहरे सदमे में चला गया। कुछ ही घंटों बाद उसकी हालत तेजी से बिगड़ने लगी। चिकित्सकों ने इलाज की पूरी कोशिश की, लेकिन वह जिंदगी की जंग हार गया। चुन्नी दो भाइयों और एक बहन में सबसे छोटा था। उसके परिवार में एक पुत्री है। मां-बेटे की कुछ घंटों के अंतराल में हुई मौत से न सिर्फ परिवार, बल्कि पूरा गांव गहरे शोक में डूबा हुआ है। सीओ सदर अजय कुमार ने बताया कि परिजनों के अनुसार चुन्नी की मौत बीमारी के चलते हुई है, मामले में आवश्यक कानूनी कार्रवाई की जा रही है।