{"_id":"68d59e9fd622e94273022744","slug":"villagers-are-struggling-due-to-lack-of-buses-there-is-a-problem-of-transportation-lalitpur-news-c-131-1-ltp1004-143301-2025-09-26","type":"story","status":"publish","title_hn":"Lalitpur News: बसों की कमी से जूझ रहे ग्रामीण, आवागमन का है संकट","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Lalitpur News: बसों की कमी से जूझ रहे ग्रामीण, आवागमन का है संकट
सार
ललितपुर जिले में परिवहन विभाग द्वारा 165 बसों के परमिट जारी किए जाने के बावजूद दर्जनों रूट पर बसों का संचालन ठप है। इससे यात्रियों, खासकर ग्रामीणों को आवागमन और शिक्षा में परेशानी हो रही है। प्रशासन की उदासीनता से जनता में असंतोष है।
विज्ञापन
विज्ञापन
विस्तार
- एक दर्जन से अधिक मार्गों पर नहीं है बसों का संचालन
ललितपुर। जिले में यातायात को सुगम बनाने के लिए परिवहन विभाग ने विभिन्न रूटों पर 165 बसों के लिए परमिट जारी किए हैं, लेकिन अधिकांश रूट पर सीमित बसें ही चल रही हैं। वहीं, लगभग एक दर्जन से अधिक मार्गों पर बसों का संचालन नहीं है। निजी बसों के साथ ही रोडवेज बसों का संचालन भी ठप बना हुआ है। ऐसे में लोगों को आवागमन का संकट बना हुआ है। इसके बाद भी अफसर से लेकर जनप्रतिनिधि तक मौन बने हुए हैं।
जनपद में परिवहन विभाग ने लगभग 165 बसों को परमिट जारी किए हैं। इनमें 74 बसों को अंतर क्षेत्रीय परमिट जारी किए। जो मुख्यालय से आसपास के जनपदों में चल रही हैं। इसके अलावा मुख्यालय से ग्रामीण क्षेत्रों के लिए 91 बसों को परमिट दिए गए हैं।
लेकिन, कई बसें कागजों में ही दौड़ रही हैं, सड़कों पर नजर तक नहीं आ रही हैं। ऐसे में ग्रामीण क्षेत्रों में लोगों को आवागमन का संकट बना हुआ है। कई रूट पर सीमित बसों का संचालन हो रहा है। हालत यह है कि मुख्यालय आना मुश्किल है, आ गए तो समय से वापस नहीं जा पा रहे हैं। यहीं नहीं कई रूट पर एक दो बसों का ही संचालन हो रहा है। इससे मजबूरन ही भरी बसों में सफर करना पड़ रहा है। वहीं, बच्चों की पढ़ाई तक प्रभावित हो रही है। कई तो जान जोखिम में डालकर डग्गामार वाहनों से सफर कर रहे हैं। इसके बाद भी जिम्मेदार ध्यान नहीं दे रहे हैं।
-- -
गंतव्य तक नहीं पहुंच रहीं बसें
परिवहन विभाग ने बसों को रूट के आधार पर परमिट जारी किए हैं। इसमें बसों का संचालन होने पर अपने रूट पर निर्धारित समय पर आवागमन करना होता है। लेकिन, बस स्वामी सवारियों की कमी होने व राजस्व कम आने के चलते तय दूरी तक नहीं पहुंच रहे हैं। बीच मार्ग से ही वापस हो रहे हैं। इससे विभाग को भले ही राजस्व मिल रहा हो, लेकिन, लोगों को लाभ नहीं मिल पा रहा है।
-- -
परमिट मिलने के चार माह बाद नहीं चल सकीं बसें
जिले में वर्ष 2015 में 20 लोहिया ग्रामीण बसें चलाई गई थीं। इससे सुविधा हुई, लेकिन कुछ ही वर्षों बाद विभागीय अधिकारियों की उदासीनता के चलते एक के बाद एक बंद करते गए। वर्तमान में तीन बसें ही चल रही हैं, जिनमें दो झांसी-ललितपुर नानस्टॉप, एक ललितपुर कानपुर चल रही। यही नहीं बीते अप्रैल माह में 17 रूट पर रोडवेज के लिए परमिट जारी किए गए हैं, लेकिन, अब तक बसों का संचालन शुरू नहीं हो सका है।
-- -
इन रूट पर नहीं है बसों का संचालन
- डौंगरा से गदौरा भौंटी
- जामनीबांध से मड़ावरा
- बंगरिया-पाली-बालाबेहट
- डोंगराकलां सजनाम तिराहा कुम्हैड़ी
- मड़ावरा-सौजना
- बार से पारौन
- बार से धनगौल होकर भावनी
- बार-देवरान-ललितपुर
- बार-कैलगुवां
- बार-गुगरवारा-ललितपुर
- सुकुवां-ढुकवां से हसार कैलगुवां
- ललितपुर-विघा-मनगुवां
-- -
फोटो- 02
कैप्सन- हनी सेठ
क्षेत्र में कई रूट पर बसें न चलने से आवागमन में परेशानी हो रही है। इससे व्यापार व शिक्षा में अधिक समस्या हो रही है।
- हनी सेठ
-- -
फोटो- 03
कैप्सन- जय कुमार साहू, चिगलौआ
निजी व सरकारी बसों के न चलने से यातायात सुविधा बदहाल बनी हुई है। टैक्सी ऑटो चालक मनमाना किराया वसूल रहे हैं।
- जय कुमार साहू, चिगलौआ
-- -
ललितपुर में रोडवेज बसों के संचालन की तैयारियां चल रही हैं। जल्द ही बसों को चलाया जाएगा।
- संतोष कुमार, क्षेत्रीय प्रबंधक, उत्तर प्रदेश परिवहन निगम
Trending Videos
ललितपुर। जिले में यातायात को सुगम बनाने के लिए परिवहन विभाग ने विभिन्न रूटों पर 165 बसों के लिए परमिट जारी किए हैं, लेकिन अधिकांश रूट पर सीमित बसें ही चल रही हैं। वहीं, लगभग एक दर्जन से अधिक मार्गों पर बसों का संचालन नहीं है। निजी बसों के साथ ही रोडवेज बसों का संचालन भी ठप बना हुआ है। ऐसे में लोगों को आवागमन का संकट बना हुआ है। इसके बाद भी अफसर से लेकर जनप्रतिनिधि तक मौन बने हुए हैं।
जनपद में परिवहन विभाग ने लगभग 165 बसों को परमिट जारी किए हैं। इनमें 74 बसों को अंतर क्षेत्रीय परमिट जारी किए। जो मुख्यालय से आसपास के जनपदों में चल रही हैं। इसके अलावा मुख्यालय से ग्रामीण क्षेत्रों के लिए 91 बसों को परमिट दिए गए हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन
लेकिन, कई बसें कागजों में ही दौड़ रही हैं, सड़कों पर नजर तक नहीं आ रही हैं। ऐसे में ग्रामीण क्षेत्रों में लोगों को आवागमन का संकट बना हुआ है। कई रूट पर सीमित बसों का संचालन हो रहा है। हालत यह है कि मुख्यालय आना मुश्किल है, आ गए तो समय से वापस नहीं जा पा रहे हैं। यहीं नहीं कई रूट पर एक दो बसों का ही संचालन हो रहा है। इससे मजबूरन ही भरी बसों में सफर करना पड़ रहा है। वहीं, बच्चों की पढ़ाई तक प्रभावित हो रही है। कई तो जान जोखिम में डालकर डग्गामार वाहनों से सफर कर रहे हैं। इसके बाद भी जिम्मेदार ध्यान नहीं दे रहे हैं।
गंतव्य तक नहीं पहुंच रहीं बसें
परिवहन विभाग ने बसों को रूट के आधार पर परमिट जारी किए हैं। इसमें बसों का संचालन होने पर अपने रूट पर निर्धारित समय पर आवागमन करना होता है। लेकिन, बस स्वामी सवारियों की कमी होने व राजस्व कम आने के चलते तय दूरी तक नहीं पहुंच रहे हैं। बीच मार्ग से ही वापस हो रहे हैं। इससे विभाग को भले ही राजस्व मिल रहा हो, लेकिन, लोगों को लाभ नहीं मिल पा रहा है।
परमिट मिलने के चार माह बाद नहीं चल सकीं बसें
जिले में वर्ष 2015 में 20 लोहिया ग्रामीण बसें चलाई गई थीं। इससे सुविधा हुई, लेकिन कुछ ही वर्षों बाद विभागीय अधिकारियों की उदासीनता के चलते एक के बाद एक बंद करते गए। वर्तमान में तीन बसें ही चल रही हैं, जिनमें दो झांसी-ललितपुर नानस्टॉप, एक ललितपुर कानपुर चल रही। यही नहीं बीते अप्रैल माह में 17 रूट पर रोडवेज के लिए परमिट जारी किए गए हैं, लेकिन, अब तक बसों का संचालन शुरू नहीं हो सका है।
इन रूट पर नहीं है बसों का संचालन
- डौंगरा से गदौरा भौंटी
- जामनीबांध से मड़ावरा
- बंगरिया-पाली-बालाबेहट
- डोंगराकलां सजनाम तिराहा कुम्हैड़ी
- मड़ावरा-सौजना
- बार से पारौन
- बार से धनगौल होकर भावनी
- बार-देवरान-ललितपुर
- बार-कैलगुवां
- बार-गुगरवारा-ललितपुर
- सुकुवां-ढुकवां से हसार कैलगुवां
- ललितपुर-विघा-मनगुवां
फोटो- 02
कैप्सन- हनी सेठ
क्षेत्र में कई रूट पर बसें न चलने से आवागमन में परेशानी हो रही है। इससे व्यापार व शिक्षा में अधिक समस्या हो रही है।
- हनी सेठ
फोटो- 03
कैप्सन- जय कुमार साहू, चिगलौआ
निजी व सरकारी बसों के न चलने से यातायात सुविधा बदहाल बनी हुई है। टैक्सी ऑटो चालक मनमाना किराया वसूल रहे हैं।
- जय कुमार साहू, चिगलौआ
ललितपुर में रोडवेज बसों के संचालन की तैयारियां चल रही हैं। जल्द ही बसों को चलाया जाएगा।
- संतोष कुमार, क्षेत्रीय प्रबंधक, उत्तर प्रदेश परिवहन निगम