{"_id":"5fd3cefd8ebc3e3e731c314e","slug":"water-crisis-syfon-line-busted-taldehate-news-jhs18325806","type":"story","status":"publish","title_hn":"माताटीला बांध के पास साइफन लाइन फटी, ठप रही पेयजल आपूर्ति","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
माताटीला बांध के पास साइफन लाइन फटी, ठप रही पेयजल आपूर्ति
विज्ञापन
कैप्सन - माताटीला बांध पर साइफन लाइन में चलता कार्य
- फोटो : TALDEHATE
विज्ञापन
तालबेहट (ललितपुर)। शादी समारोह के सीजन में नगर की जनता को पेयजल संकट का सामना करना पड़ रहा है। बुधवार को पेयजल आपूर्ति ठप रही, बृहस्पतिवार को भी लोगों को पानी नहीं मिला। वहीं, शुक्रवार को माताटीला बांध के समीप साइफन लाइन फट जाने से जल संस्थान लोगों को पानी नहीं उपलब्ध करा सका। इससे जनता में आक्रोश है।
लोग कुछ समय से पानी के लिए परेशान हैं। सर्दी में भी जल संस्थान जनता को पर्याप्त पानी नहीं दे पा रहा है। लोगों की समस्या की कोई सुनवाई नहीं हो रही है। लोगों का आरोप है कि जेई के पास तीन तहसीलों को कार्यभार होने के कारण वह कभी कभार ही यहां आते हैं। कब आते है और कब चले जाते है, इसका पता विभागीय कर्मचारियों तक को नहीं रहता है। एक मात्र लिपिक आवश्यक कार्य से अवकाश पर है।
मंगलवार को रात में पंप हाउस में बिजली आपूर्ति ठप होने के कारण बुधवार को नगर की पेयजल आपूर्ति पूरी तरह से बंद रही। बृहस्पतिवार को कुछ समय के लिए नल आए। लेकिन नलों में गंदा पानी आया। जब तक लोग साफ पानी के आने का इंतजार करते तब तक जल आपूर्ति बंद हो गई। मजबूरी में लोगों को हैंडपंप के पानी से काम चलाना पड़ा।
वहीं शुक्रवार को माताटीला बांध के समीप लगी साइफन लाइन फट जाने से नगर की आपूर्ति ठप रही। जानकारी के बाद अधिशासी अभियंता निरंजन और सहायक अभियंता संजीव कुमार ने मौके पर जाकर लाइन की मरम्मत का कार्य देखा।
लोगों का कहना है कि इस वक्त शादी समारोह का सीजन है, लोगों को पानी की अधिक आवश्यकता है। लेकिन जल संस्थान की आपूर्ति ठप होने से जनता काफी परेशानी का सामना कर रही है।
Trending Videos
लोग कुछ समय से पानी के लिए परेशान हैं। सर्दी में भी जल संस्थान जनता को पर्याप्त पानी नहीं दे पा रहा है। लोगों की समस्या की कोई सुनवाई नहीं हो रही है। लोगों का आरोप है कि जेई के पास तीन तहसीलों को कार्यभार होने के कारण वह कभी कभार ही यहां आते हैं। कब आते है और कब चले जाते है, इसका पता विभागीय कर्मचारियों तक को नहीं रहता है। एक मात्र लिपिक आवश्यक कार्य से अवकाश पर है।
विज्ञापन
विज्ञापन
मंगलवार को रात में पंप हाउस में बिजली आपूर्ति ठप होने के कारण बुधवार को नगर की पेयजल आपूर्ति पूरी तरह से बंद रही। बृहस्पतिवार को कुछ समय के लिए नल आए। लेकिन नलों में गंदा पानी आया। जब तक लोग साफ पानी के आने का इंतजार करते तब तक जल आपूर्ति बंद हो गई। मजबूरी में लोगों को हैंडपंप के पानी से काम चलाना पड़ा।
वहीं शुक्रवार को माताटीला बांध के समीप लगी साइफन लाइन फट जाने से नगर की आपूर्ति ठप रही। जानकारी के बाद अधिशासी अभियंता निरंजन और सहायक अभियंता संजीव कुमार ने मौके पर जाकर लाइन की मरम्मत का कार्य देखा।
लोगों का कहना है कि इस वक्त शादी समारोह का सीजन है, लोगों को पानी की अधिक आवश्यकता है। लेकिन जल संस्थान की आपूर्ति ठप होने से जनता काफी परेशानी का सामना कर रही है।

कैप्सन - माताटीला बांध पर साइफन लाइन में चलता कार्य- फोटो : TALDEHATE