{"_id":"68658996e88bc7d5a605e100","slug":"25-crore-received-farendas-electricity-system-will-improve-maharajganj-news-c-206-1-mhg1002-153491-2025-07-03","type":"story","status":"publish","title_hn":"Maharajganj News: ढाई करोड़ मिले, सुधरेगी फरेंदा की बिजली व्यवस्था","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Maharajganj News: ढाई करोड़ मिले, सुधरेगी फरेंदा की बिजली व्यवस्था
संवाद न्यूज एजेंसी, महाराजगंज
Updated Thu, 03 Jul 2025 01:03 AM IST
विज्ञापन


फरेंदा। नगर पंचायत आनंदनगर के सभी वार्डों में ट्रांसफाॅर्मर की क्षमता में वृद्धि और नए ट्रांसफाॅर्मर और पोल व तार लगाने के लिए ऊर्जा मंत्री ने दो करोड़ 51 लाख अवमुक्त किया है। इससे लोगों में खुशी है।
नगर पंचायत के विस्तारित क्षेत्र को विद्युत सुदृढ़ करने को लेकर नगर पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि राजेश जायसवाल ने ऊर्जा मंत्री एके शर्मा से मुलाकात कर समस्या से अवगत कराया था।
इस पर ऊर्जा मंत्री ने जल्द समाधान का आश्वासन दिया था। नगर पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि ने बताया कि शासन से धन अवमुक्त हो गया है। जल्द विद्युत व्यवस्था सुदृढ़ हो जाएगी। नगर पंचायत के जर्जर खंभे, ट्रांसफाॅर्मर की क्षमता व नए ट्रांसफाॅर्मर लगाए जाएंगे। इससे लोगों की बिजली की समस्या दूर हो जाएगी। शासन के निर्णय पर सभासद रिषी चौरसिया, अजय जायसवाल, माेनू पांडेय, सुभाष चौरसिया ने खुशी जाहिर की। संवाद
विज्ञापन
Trending Videos
नगर पंचायत के विस्तारित क्षेत्र को विद्युत सुदृढ़ करने को लेकर नगर पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि राजेश जायसवाल ने ऊर्जा मंत्री एके शर्मा से मुलाकात कर समस्या से अवगत कराया था।
विज्ञापन
विज्ञापन
इस पर ऊर्जा मंत्री ने जल्द समाधान का आश्वासन दिया था। नगर पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि ने बताया कि शासन से धन अवमुक्त हो गया है। जल्द विद्युत व्यवस्था सुदृढ़ हो जाएगी। नगर पंचायत के जर्जर खंभे, ट्रांसफाॅर्मर की क्षमता व नए ट्रांसफाॅर्मर लगाए जाएंगे। इससे लोगों की बिजली की समस्या दूर हो जाएगी। शासन के निर्णय पर सभासद रिषी चौरसिया, अजय जायसवाल, माेनू पांडेय, सुभाष चौरसिया ने खुशी जाहिर की। संवाद