{"_id":"686589ca2b50933b410a71de","slug":"rpf-nabs-railway-ticket-fraudster-maharajganj-news-c-206-1-mhg1007-153485-2025-07-03","type":"story","status":"publish","title_hn":"Maharajganj News: रेल टिकट के धंधेबाज को आरपीएफ ने दबोचा","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Maharajganj News: रेल टिकट के धंधेबाज को आरपीएफ ने दबोचा
संवाद न्यूज एजेंसी, महाराजगंज
Updated Thu, 03 Jul 2025 01:04 AM IST
विज्ञापन


नौतनवा। रेलवे सुरक्षा बल के जवानों ने महराजगंज कोतवाली थाना क्षेत्र के वार्ड नंबर 3 नेहरू नगर, नहर रोड पिपरदेउरा निवासी अंकित को रेल टिकट का अवैध कारोबार करने के आरोप में हिरासत में लिया है। उसके पास से 27 टिकट बरामद कर केस दर्ज कर लिया है।
जानकारी के मुताबिक, पूर्वोत्तर रेलवे के लखनऊ मंडल कार्यालय से आरपीएफ हेड कांस्टेबल पदम नाथ मिश्रा ने संदिग्ध आईडी के जरिए रेल टिकट जारी होने की जानकारी दी। इसके बाद वरिष्ठ मंडल सुरक्षा आयुक्त चंद्रमोहन मिश्र एवं सहायक सुरक्षा आयुक्त गोरखपुर मनोज कुमार के निर्देश पर उक्त आईडी के सत्यापन के लिए मंगलवार की देर शाम रेलवे सुरक्षा बल, क्षेत्र नकहा जंगल के प्रभारी निरीक्षक अमरनाथ एवं आरपीएफ चौकी प्रभारी नौतनवा शिव शंकर यादव के नेतृत्व में एक टीम महराजगंज कोतवाली थाना क्षेत्र स्थित नेहरू नगर पिपर देउरा पहुंची।
यहां जांच के दौरान एक ऑनलाइन इनफॉरमेशन संचालक की ओर से अपनी व्यक्तिगत आईडी के जरिए रेलवे टिकटों का अवैध कारोबार किए जाने का मामला पकड़ में आया। आरोपी जरूरतमंद लोगों से अंकित मूल्य से 150 से 200 रुपये अतिरिक्त लेकर टिकट बेच रहा था। मौके से टीम ने 27 अदद टिकट बरामद कर उसे जब्त करते हुए अंकित जायसवाल निवासी नेहरू नगर वार्ड नंबर 3 नहर रोड, पिपरदेउरा थाना कोतवाली जनपद महराजगंज को हिरासत में ले लिया। आरपीएफ निरीक्षक नकहा जंगल अमरनाथ ने बताया कि आरोपी का चालान कर दिया गया। संवाद
विज्ञापन
Trending Videos
जानकारी के मुताबिक, पूर्वोत्तर रेलवे के लखनऊ मंडल कार्यालय से आरपीएफ हेड कांस्टेबल पदम नाथ मिश्रा ने संदिग्ध आईडी के जरिए रेल टिकट जारी होने की जानकारी दी। इसके बाद वरिष्ठ मंडल सुरक्षा आयुक्त चंद्रमोहन मिश्र एवं सहायक सुरक्षा आयुक्त गोरखपुर मनोज कुमार के निर्देश पर उक्त आईडी के सत्यापन के लिए मंगलवार की देर शाम रेलवे सुरक्षा बल, क्षेत्र नकहा जंगल के प्रभारी निरीक्षक अमरनाथ एवं आरपीएफ चौकी प्रभारी नौतनवा शिव शंकर यादव के नेतृत्व में एक टीम महराजगंज कोतवाली थाना क्षेत्र स्थित नेहरू नगर पिपर देउरा पहुंची।
विज्ञापन
विज्ञापन
यहां जांच के दौरान एक ऑनलाइन इनफॉरमेशन संचालक की ओर से अपनी व्यक्तिगत आईडी के जरिए रेलवे टिकटों का अवैध कारोबार किए जाने का मामला पकड़ में आया। आरोपी जरूरतमंद लोगों से अंकित मूल्य से 150 से 200 रुपये अतिरिक्त लेकर टिकट बेच रहा था। मौके से टीम ने 27 अदद टिकट बरामद कर उसे जब्त करते हुए अंकित जायसवाल निवासी नेहरू नगर वार्ड नंबर 3 नहर रोड, पिपरदेउरा थाना कोतवाली जनपद महराजगंज को हिरासत में ले लिया। आरपीएफ निरीक्षक नकहा जंगल अमरनाथ ने बताया कि आरोपी का चालान कर दिया गया। संवाद