{"_id":"68658a383f07b0d7640b0e21","slug":"ac-bus-fare-increased-on-varanasi-route-maharajganj-news-c-206-1-go11002-153533-2025-07-03","type":"story","status":"publish","title_hn":"Maharajganj News: वाराणसी रूट पर एसी बस का बढ़ा किराया","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Maharajganj News: वाराणसी रूट पर एसी बस का बढ़ा किराया
संवाद न्यूज एजेंसी, महाराजगंज
Updated Thu, 03 Jul 2025 01:06 AM IST
विज्ञापन


महराजगंज। प्रयागराज महाकुंभ के दौरान सहूलियत बढ़ाने के लिए एसी बसों का किराया सामान्य कर दिया गया था, लेकिन अप्रैल 2025 से बढ़े टोल चार्ज के चलते एसी बसों का किराया बढ़ाया गया। महराजगंज डिपो ने पहली जुलाई से वाराणसी रूट पर बढ़ा किराया प्रभावी कर दिया है। 423 रुपये की जगह अब 426 रुपये यात्रियों से लिए जाएंगे।
महराजगंज डिपो की तरफ से यात्रियों की सहूलियत के लिए एक एसी बस वाराणसी रूट पर तो दूसरी लखनऊ रूट पर संचालित करता है। निगम ने टोल दरों की वृद्धि के बाद किराया एक रुपये से तीन रुपये तक बढ़ाने के निर्देश दिए, लेकिन महराजगंज डिपो ने तीन माह तक शुल्क में किसी तरह की बढ़ोतरी नहीं की। सावन में वाराणसी रूट पर डिमांड बढ़ने की उम्मीद देखकर बढ़ा किराया प्रभावी किया है। हालांकि अभी लखनऊ रूट की एसी बस का किराया अभी नहीं बढ़ाया गया है। महराजगंज डिपो के एआरएम सर्व जीत वर्मा ने बताया कि वराणसी रूट पर एसी बस की डिमांड सावन में अधिक होगी इसलिए बढ़ा किराया प्रभावी कर दिया गया है जिससे नुकसान की भरपाई होती रहे। लखनऊ रूट पर अगस्त में शुल्क बढ़ाया जाएगा।
विज्ञापन
Trending Videos
महराजगंज डिपो की तरफ से यात्रियों की सहूलियत के लिए एक एसी बस वाराणसी रूट पर तो दूसरी लखनऊ रूट पर संचालित करता है। निगम ने टोल दरों की वृद्धि के बाद किराया एक रुपये से तीन रुपये तक बढ़ाने के निर्देश दिए, लेकिन महराजगंज डिपो ने तीन माह तक शुल्क में किसी तरह की बढ़ोतरी नहीं की। सावन में वाराणसी रूट पर डिमांड बढ़ने की उम्मीद देखकर बढ़ा किराया प्रभावी किया है। हालांकि अभी लखनऊ रूट की एसी बस का किराया अभी नहीं बढ़ाया गया है। महराजगंज डिपो के एआरएम सर्व जीत वर्मा ने बताया कि वराणसी रूट पर एसी बस की डिमांड सावन में अधिक होगी इसलिए बढ़ा किराया प्रभावी कर दिया गया है जिससे नुकसान की भरपाई होती रहे। लखनऊ रूट पर अगस्त में शुल्क बढ़ाया जाएगा।
विज्ञापन
विज्ञापन