{"_id":"6928b55548cfe812400b76d9","slug":"science-is-important-for-students-careers-maharajganj-news-c-206-1-go11002-165290-2025-11-28","type":"story","status":"publish","title_hn":"Maharajganj News: विज्ञान विद्यार्थियों के कॅरिअर के लिए महत्वपूर्ण","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Maharajganj News: विज्ञान विद्यार्थियों के कॅरिअर के लिए महत्वपूर्ण
विज्ञापन
विज्ञापन
जीजीआईसी धनेवा में कॅरिअर मेला प्रारंभ
कॅरिअर आधारित क्विज का आज आयोजन
महराजगंज। विज्ञान एक ऐसा विषय है जिससे जुड़कर विद्यार्थी चिकित्सा, वन विभाग, कृषि, खाद्य प्रसंस्करण, अंतरिक्ष विज्ञान जैसे क्षेत्रों में कॅरिअर बना सकते हैं। इसलिए माध्यमिक कक्षाओं में विद्यार्थी को विज्ञान विषय से पढ़ाई की सलाह शिक्षक देते हैं। यह बातें डीआईओएस प्रदीप कुमार शर्मा ने जीजीआईसी धनेवा में विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहीं।
बृहस्पतिवार को राजकीय बालिका इंटर कॉलेज धनेवा परिसर में जिला स्तरीय कॅरिअर मेले का शुभारंभ डीआईओएस व वित्त एवं लेखाधिकारी माध्यमिक अबरार आलम ने संयुक्त रूप से दीप जलाकर किया। वित्त अधिकारी ने कहा कि आज तकनीकी का दौर है। इंटरनेट व एआई जैसी तकनीक कॅरिअर के चुनाव में विद्यार्थियों को सहयोग दे रही हैं। माध्यमिक शिक्षा विभाग ने कॅरिअर गाइडेंस के जरिये विद्यार्थियों को क्षमता संवर्धन का अवसर भी दिया है। पहले दिन के रोजगार मेले में शामिल विद्यार्थियों ने अपने रुचि के विषय में प्रोजेक्ट प्रस्तुत कर सराहना प्राप्त की। रामजी प्रसाद व आशीष पटेल ने विद्यार्थियों के लिए उपलब्ध कॅरिअर के विभिन्न आयामों के बारे में जानकारी प्रदान की। जीजीआईसी की प्रधानाचार्य अनामिका पांडेय ने सभी के प्रति आभार व्यक्त किया। उन्होंने बताया कि कॅरिअर मेले का समापन शुक्रवार को कॅरिअर आधारित क्विज, स्लोगन व पेंटिंग स्पर्धा व पुरस्कार वितरण के बाद समाप्त होगा। इस दौरान अनमोल यादव, सुरेंद्र प्रसाद,साधुरा यादव सहित अन्य शिक्षक मौजूद रहे।
Trending Videos
कॅरिअर आधारित क्विज का आज आयोजन
महराजगंज। विज्ञान एक ऐसा विषय है जिससे जुड़कर विद्यार्थी चिकित्सा, वन विभाग, कृषि, खाद्य प्रसंस्करण, अंतरिक्ष विज्ञान जैसे क्षेत्रों में कॅरिअर बना सकते हैं। इसलिए माध्यमिक कक्षाओं में विद्यार्थी को विज्ञान विषय से पढ़ाई की सलाह शिक्षक देते हैं। यह बातें डीआईओएस प्रदीप कुमार शर्मा ने जीजीआईसी धनेवा में विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहीं।
बृहस्पतिवार को राजकीय बालिका इंटर कॉलेज धनेवा परिसर में जिला स्तरीय कॅरिअर मेले का शुभारंभ डीआईओएस व वित्त एवं लेखाधिकारी माध्यमिक अबरार आलम ने संयुक्त रूप से दीप जलाकर किया। वित्त अधिकारी ने कहा कि आज तकनीकी का दौर है। इंटरनेट व एआई जैसी तकनीक कॅरिअर के चुनाव में विद्यार्थियों को सहयोग दे रही हैं। माध्यमिक शिक्षा विभाग ने कॅरिअर गाइडेंस के जरिये विद्यार्थियों को क्षमता संवर्धन का अवसर भी दिया है। पहले दिन के रोजगार मेले में शामिल विद्यार्थियों ने अपने रुचि के विषय में प्रोजेक्ट प्रस्तुत कर सराहना प्राप्त की। रामजी प्रसाद व आशीष पटेल ने विद्यार्थियों के लिए उपलब्ध कॅरिअर के विभिन्न आयामों के बारे में जानकारी प्रदान की। जीजीआईसी की प्रधानाचार्य अनामिका पांडेय ने सभी के प्रति आभार व्यक्त किया। उन्होंने बताया कि कॅरिअर मेले का समापन शुक्रवार को कॅरिअर आधारित क्विज, स्लोगन व पेंटिंग स्पर्धा व पुरस्कार वितरण के बाद समाप्त होगा। इस दौरान अनमोल यादव, सुरेंद्र प्रसाद,साधुरा यादव सहित अन्य शिक्षक मौजूद रहे।
विज्ञापन
विज्ञापन