सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Uttar Pradesh ›   Mahoba News ›   Claims to have repaired 98% of roads dug up for pipeline laying, reality different

Mahoba News: पाइपलाइन डालने के लिए खोदी 98 फीसदी सड़कों को दुरुस्त करने का दावा, हकीकत अलग

संवाद न्यूज एजेंसी, महोबा Updated Sat, 31 Jan 2026 12:40 AM IST
विज्ञापन
Claims to have repaired 98% of roads dug up for pipeline laying, reality different
फोटो 30 एमएएचपी 17 परिचय-कस्बा श्रीनगर में हर घर नल योजना की पाइपलाइन डालने के बाद इस तरह छोड़ी
विज्ञापन
महोबा। जल जीवन मिशन के तहत जिले में पाइपलाइन बिछाने के लिए खोदी गईं सड़कों को 98 फीसदी दुरुस्त करने का प्रशासन भले ही दावा कर रहा है लेकिन हकीकत अलग है। अधिकांश कस्बों व ग्रामीण क्षेत्रों में अभी भी सड़कें खुदी पड़ी हैं। कई स्थानों पर पाइपलाइन लीकेज होने से जलभराव हो रहा है। उखड़ी सड़क और जलभराव से आवागमन प्रभावित है। संवाद न्यूज टीम ने पाइपलाइन बिछाने के बाद खोदी गई सड़कों को दुरुस्त करने के दावे की पड़ताल की तो हकीकत बिल्कुल अलग नजर आई।
Trending Videos

नमामि गंगे योजना से जिले में पाइपलाइन बिछाने का काम कराया गया। ग्रामीण क्षेत्रोंं की सीसी सड़कों को खोदकर पाइपलाइन तो बिछा दी गई लेकिन अधिकांश सड़कों को दुरुस्त करना जिम्मेदार भूल गए। जिले में जल जीवन मिशन के तहत पांच पेयजल परियोजनाएं संचालित हैं। इन परियोजना के तहत पाइपलाइन बिछाने के लिए 1,131 किमी सड़कोंं को क्षतिग्रस्त किया गया। प्रशासन का दावा है कि 1,118 किमी सड़कों को दुरुस्त करा दिया गया है। इसी तरह चरखारी विधानसभा क्षेत्र में 770 किमी सीसी सड़क पाइपलाइन बिछाने के काम में क्षतिग्रस्त हुई। जिसके सापेक्ष 706 किमी सीसी सड़कों को दुरुस्त किए जाने की बात कही जा रही है लेकिन हकीकत अलग है। यही, वजह है कि शुक्रवार को महोबा दौरे पर आए जलशक्ति मंत्री स्वतंत्रदेव सिंह का चरखारी विधायक बृजभूषण राजपूत और उनके समर्थकों ने काफिला रोककर इस समस्या को प्रमुखता से रखा। इस दौरान नोकझोंक भी झड़प भी हुई।
विज्ञापन
विज्ञापन

-----------------
सीन-1
पाइपलाइन डालने के बाद सड़क बनाना भूले जिम्मेदार
कस्बा श्रीनगर में पाइपलाइन बिछाने के लिए सीसी सड़कों को खोदा गया है। पाइपलाइन बिछाने के बाद सड़कें आज तक दुरुस्त नहीं कराई गई। उखड़ी सड़कों में रात के समय अक्सर बाइक सवार गिरकर घायल हो रहे हैं। देवेंद्र, प्रमोद, देवीदीन आदि ने बताया कि पाइपलाइन डालने के बाद जिम्मेदार सड़क दुरुस्त कराना भूल गए। जिसका खामियाजा लोगों को भुगतना पड़ रहा है।
-----------------
सीन-2
शिकायत के बाद भी नहीं दुरुस्त हुई सड़क
कस्बे के मोहल्ला भैरवगंज में पाइपलाइन बिछाने के लिए सड़क खोदी गई थी। पाइपलाइन तो डाल दी गई लेकिन सड़क दुरुस्त नहीं कराई गई। डाली गई पाइपलाइन घटिया होने से जगह-जगह से लीकेज हो गए हैं। पूरे दिन पानी बहकर बर्बाद हो रहा है। सड़क पर जलभराव होने से आवाजाही में दिक्कत हो रही है। शिकायत के बाद भी समस्या का समाधान नहीं हुआ।
-----------------
सीन-3
हर घर नल योजना, सड़क पर जल ही जल
जिले के चरखारी ब्लॉक के सूपा गांव में हर घर नल से जल योजना के चलते सड़क जगह-जगह खोद दी गई है। इसके बाद डाली गई पाइपलाइन जगह-जगह से लीकेज है। कई जगहों पर कनेक्शन देने के बाद टोटियां नहीं लगाई गई हैं। इससे पानी लगातार बहता है। इसके चलते पानी सड़कों में भर रहा है। गांव में कई सड़कें तो पानी से लबालब भरी हैं। इससे ग्रामीण परेशान हैं लेकिन कोई सुनने के लिए तैयार नहीं है।
-----------------
कोट
जिले में संचालित पांच पेयजल परियोजनाओं से संबंधित गांवों में 1,131 किमी सड़कों को पाइपलाइन डालने के लिए क्षतिग्रस्त किया गया था। जिसके सापेक्ष 1,118 किमी सड़कों को दुरुस्त करा दिया गया है। शेष सड़कों को दुरुस्त करने का कार्य चल रहा है। प्रधानों व जनप्रतिनिधियों की शिकायत पर तत्परता से समाधान कराया जाता है। शेष सड़कों को दुरुस्त करने का काम शीघ्र पूरा करा दिया जाएगा। -मोईनुल इस्लाम, अपर जिलाधिकारी नमामि गंगे, महोबा।

फोटो 30 एमएएचपी 17 परिचय-कस्बा श्रीनगर में हर घर नल योजना की पाइपलाइन डालने के बाद इस तरह छोड़ी

फोटो 30 एमएएचपी 17 परिचय-कस्बा श्रीनगर में हर घर नल योजना की पाइपलाइन डालने के बाद इस तरह छोड़ी

फोटो 30 एमएएचपी 17 परिचय-कस्बा श्रीनगर में हर घर नल योजना की पाइपलाइन डालने के बाद इस तरह छोड़ी

फोटो 30 एमएएचपी 17 परिचय-कस्बा श्रीनगर में हर घर नल योजना की पाइपलाइन डालने के बाद इस तरह छोड़ी

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed