{"_id":"68c5b5b2585c7975cd085a01","slug":"diksha-won-the-race-and-raunak-won-the-shot-put-mahoba-news-c-225-1-mah1002-117981-2025-09-13","type":"story","status":"publish","title_hn":"Mahoba News: दौड़ में दीक्षा व गोला फेंक में रौनक ने मारी बाजी","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Mahoba News: दौड़ में दीक्षा व गोला फेंक में रौनक ने मारी बाजी
संवाद न्यूज एजेंसी, महोबा
Updated Sat, 13 Sep 2025 11:49 PM IST
विज्ञापन

फोटो 13 एमएएचपी 20 परिचय-गोला फेंक में दमखम दिखाती छात्रा रौनक। संवाद
विज्ञापन
महोबा। ब्लाॅक चरखारी के बम्हौरीकलां न्याय पंचायत में शनिवार को आयोजित मिनी बाल क्रीडा प्रतियोगिता में बच्चों ने दमखम दिखाया। दौड़ में दीक्षा और गोला फेंक में रौनक ने बाजी मारी। स्थान प्राप्त प्रतिभागियों का ब्लॉक स्तरीय प्रतियोगिता के लिए चयन किया गया।
उच्च प्राथमिक विद्यालय कमलखेड़ा मैदान में आयोजित प्राथमिक वर्ग कबड्डी प्रतियोगिता में प्राथमिक विद्यालय बम्हौरीकलां विजेता बनीं। जूनियर बालक कबड्डी के फाइनल में कंपोजिट विद्यालय सलुआ विजेता बना। जूनियर बालिका कबड्डी का फाइनल मुकाबला कमलखेड़ा और बम्हौरीकलां के बीच हुआ। जिसमें बम्हौरीकलां ने 17-1 के अंतर से जीत दर्ज की। प्राथमिक स्तर की 50 व 100 मीटर बालक दौड़ में बम्हौरीकलां के छात्र संजय और शादाब ने पहला स्थान पाया। जूनियर बालक वर्ग की 100 मीटर दौड़ में कंपोजिट विद्यालय सलुआ के भारत व 200 मीटर में इसी विद्यालय के प्रांशू ने जीत दर्ज की।
प्राथमिक बालिका वर्ग की 50 मीटर दौड़ में बम्हौरीकलां की मोहनी और 100 मीटर में पूजा प्रथम स्थान पर रहीं। जूनियर स्तर बालिका दौड़ 100 मीटर में बम्हौरीकलां की रौनक राजा व 200 मीटर में दीक्षा ने पहला स्थान पाया। जूनियर स्तर खो-खो के फाइनल मुकाबले में बम्हौरीकलां ने शिवहार को हराया। तबा फेंक प्रतियोगिता में संतोषी पहले स्थान पर रहीं। इस मौके पर ब्लाक व्यायाम शिक्षक रामसेवक यादव, संकुल शिक्षक विश्वदीपक त्रिपाठी, शिक्षक राकेश शर्मा, भूप सिंह, रमाकांत मिश्रा, विकास पचौरी, वीरेश्वर सिंह, रविकरण त्रिपाठी, विनोद अनुरागी आदि मौजूद रहे।

Trending Videos
उच्च प्राथमिक विद्यालय कमलखेड़ा मैदान में आयोजित प्राथमिक वर्ग कबड्डी प्रतियोगिता में प्राथमिक विद्यालय बम्हौरीकलां विजेता बनीं। जूनियर बालक कबड्डी के फाइनल में कंपोजिट विद्यालय सलुआ विजेता बना। जूनियर बालिका कबड्डी का फाइनल मुकाबला कमलखेड़ा और बम्हौरीकलां के बीच हुआ। जिसमें बम्हौरीकलां ने 17-1 के अंतर से जीत दर्ज की। प्राथमिक स्तर की 50 व 100 मीटर बालक दौड़ में बम्हौरीकलां के छात्र संजय और शादाब ने पहला स्थान पाया। जूनियर बालक वर्ग की 100 मीटर दौड़ में कंपोजिट विद्यालय सलुआ के भारत व 200 मीटर में इसी विद्यालय के प्रांशू ने जीत दर्ज की।
विज्ञापन
विज्ञापन
प्राथमिक बालिका वर्ग की 50 मीटर दौड़ में बम्हौरीकलां की मोहनी और 100 मीटर में पूजा प्रथम स्थान पर रहीं। जूनियर स्तर बालिका दौड़ 100 मीटर में बम्हौरीकलां की रौनक राजा व 200 मीटर में दीक्षा ने पहला स्थान पाया। जूनियर स्तर खो-खो के फाइनल मुकाबले में बम्हौरीकलां ने शिवहार को हराया। तबा फेंक प्रतियोगिता में संतोषी पहले स्थान पर रहीं। इस मौके पर ब्लाक व्यायाम शिक्षक रामसेवक यादव, संकुल शिक्षक विश्वदीपक त्रिपाठी, शिक्षक राकेश शर्मा, भूप सिंह, रमाकांत मिश्रा, विकास पचौरी, वीरेश्वर सिंह, रविकरण त्रिपाठी, विनोद अनुरागी आदि मौजूद रहे।