{"_id":"69517ee1b20c1b807301cd84","slug":"driven-by-greed-for-land-the-younger-son-had-bludgeoned-his-father-to-death-with-a-brick-mahoba-news-c-225-1-sknp1044-121037-2025-12-29","type":"story","status":"publish","title_hn":"Mahoba News: जमीन के लालच में छोटे बेटे ने ही ईंट से कूंचकर की थी पिता की हत्या","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Mahoba News: जमीन के लालच में छोटे बेटे ने ही ईंट से कूंचकर की थी पिता की हत्या
संवाद न्यूज एजेंसी, महोबा
Updated Mon, 29 Dec 2025 12:32 AM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
महोबा। कोतवाली चरखारी के गुढ़ा गांव में खेत पर बने मकान में रह रहे वृद्ध किसान की हत्या की घटना का पुलिस ने 24 घंटे के अंदर खुलासा किया है। छोटे बेटे ने ही जमीन के लालच में पिता की ईंट से कूंचकर हत्या की थी। अमर उजाला ने घटना वाले दिन ही बेटे पर हत्या का शक होने की आशंका जताई थी, वहसही निकली। पुलिस ने आरोपी के कब्जे से घटना में प्रयुक्त ईंट बरामद की है। आरोपी को न्यायालय में पेश किया गया। वहां से उसे न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेजा गया।
गुढ़ा गांव निवासी लालदिवान राजपूत के पास 60 बीघा जमीन थी। उसने पांच साल पहले 19 बीघा भूमि बेचकर रुपये दोनों पुत्रों को बांट दिए थे। दस-दस बीघा भूमि भी उनके नाम कर दी थी। शेष बची 21 बीघा भूमि में वह खेती करता था और खेत में बने मकान में ही रहता था। 26 दिसंबर की रात लालदिवान की ईंट से कूंचकर हत्या कर दी गई। पुलिस ने घटनास्थल का निरीक्षण करते हुए जांच की। परिजनों की तहरीर पर पुलिस ने अज्ञात लोगों पर हत्या की प्राथमिकी दर्ज की। साक्ष्यों और बयानों के आधार पर मृतक के छोटे बेटे भागवली से कड़ाई से पूछताछ की गई। उसने पिता की हत्या किए जाने की बात स्वीकारी।
पूछताछ के दौरान आरोपी ने बताया कि उसे आशंका थी कि उसके बड़े भाई हरनारायण ने पिता को अपने वश में कर लिया। वह पिता की संपूर्ण भूमि अपने नाम कराने की योजना बना रहा है। इससे वह मानसिक तनाव में आ गया और पिता को रास्ते से हटाने की योजना बनाई। ईंट के टुकड़े से उसने सिर कुचलकर हत्या की थी। पुलिस ने आरोपी की निशानदेही पर घटना में प्रयुक्त आधी ईंट का टुकड़ा बरामद किया है। सीओ दीपक दुबे का कहना है कि हत्या में छोटे बेटे भागवली को गिरफ्तार किया गया है। बड़े भाई के जमीन नाम कराने की आशंका के चलते घटना को अंजाम दिया गया। आगे की कार्रवाई की जा रही है।
Trending Videos
गुढ़ा गांव निवासी लालदिवान राजपूत के पास 60 बीघा जमीन थी। उसने पांच साल पहले 19 बीघा भूमि बेचकर रुपये दोनों पुत्रों को बांट दिए थे। दस-दस बीघा भूमि भी उनके नाम कर दी थी। शेष बची 21 बीघा भूमि में वह खेती करता था और खेत में बने मकान में ही रहता था। 26 दिसंबर की रात लालदिवान की ईंट से कूंचकर हत्या कर दी गई। पुलिस ने घटनास्थल का निरीक्षण करते हुए जांच की। परिजनों की तहरीर पर पुलिस ने अज्ञात लोगों पर हत्या की प्राथमिकी दर्ज की। साक्ष्यों और बयानों के आधार पर मृतक के छोटे बेटे भागवली से कड़ाई से पूछताछ की गई। उसने पिता की हत्या किए जाने की बात स्वीकारी।
विज्ञापन
विज्ञापन
पूछताछ के दौरान आरोपी ने बताया कि उसे आशंका थी कि उसके बड़े भाई हरनारायण ने पिता को अपने वश में कर लिया। वह पिता की संपूर्ण भूमि अपने नाम कराने की योजना बना रहा है। इससे वह मानसिक तनाव में आ गया और पिता को रास्ते से हटाने की योजना बनाई। ईंट के टुकड़े से उसने सिर कुचलकर हत्या की थी। पुलिस ने आरोपी की निशानदेही पर घटना में प्रयुक्त आधी ईंट का टुकड़ा बरामद किया है। सीओ दीपक दुबे का कहना है कि हत्या में छोटे बेटे भागवली को गिरफ्तार किया गया है। बड़े भाई के जमीन नाम कराने की आशंका के चलते घटना को अंजाम दिया गया। आगे की कार्रवाई की जा रही है।
