{"_id":"69517dc43fb538be8806dd3b","slug":"in-cricket-deepak-and-jitu-club-won-their-matches-mahoba-news-c-225-1-mah1001-121035-2025-12-29","type":"story","status":"publish","title_hn":"Mahoba News: क्रिकेट में दीपक व जीतू क्लब ने जीते मुकाबले","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Mahoba News: क्रिकेट में दीपक व जीतू क्लब ने जीते मुकाबले
संवाद न्यूज एजेंसी, महोबा
Updated Mon, 29 Dec 2025 12:28 AM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
अजनर (महोबा)। कस्बा अजनर के कुरेले मैदान में चल रहे एपीएल क्रिकेट टूर्नामेंट में रविवार को दो रोचक मुकाबले खेले गए। जिनमें दीपक और जीतू क्लब ने मुकाबले जीते। मैच देखने के लिए दर्शकों की भीड़ जुटी रही।
पहला मुकाबला दीपक व ब्रह्मानंद क्लब के बीच हुआ। दीपक क्लब ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 12 ओवर में नौ विकेट खोकर 120 रन बनाए। लक्ष्य का पीछा करते हुए ब्रह्मानंद क्लब की पूरी टीम 12 ओवर में 71 रन पर सिमट गई। इसी के साथ दीपक क्लब ने 49 रनों से मुकाबला जीत लिया। दूसरा मुकाबला जीतू और सीएससी क्लब के बीच खेला गया।
टॉस जीतकर जीतू क्लब ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 12 ओवर में छह विकेट खोकर 118 रन बनाए। जवाब में सीएससी क्लब 106 रन बनाकर ऑलआउट हो गई। इससे जीतू क्लब ने 12 रनों से जीत दर्ज की। मैच में अंपायर की भूमिका देवेंद्र यादव ने निभाई। इस मौके पर भारत सिंह, मो. माजिद, समाजसेवी अरविंद यादव, डॉ. बीके राजपूत आदि मौजूद रहे।
Trending Videos
पहला मुकाबला दीपक व ब्रह्मानंद क्लब के बीच हुआ। दीपक क्लब ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 12 ओवर में नौ विकेट खोकर 120 रन बनाए। लक्ष्य का पीछा करते हुए ब्रह्मानंद क्लब की पूरी टीम 12 ओवर में 71 रन पर सिमट गई। इसी के साथ दीपक क्लब ने 49 रनों से मुकाबला जीत लिया। दूसरा मुकाबला जीतू और सीएससी क्लब के बीच खेला गया।
विज्ञापन
विज्ञापन
टॉस जीतकर जीतू क्लब ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 12 ओवर में छह विकेट खोकर 118 रन बनाए। जवाब में सीएससी क्लब 106 रन बनाकर ऑलआउट हो गई। इससे जीतू क्लब ने 12 रनों से जीत दर्ज की। मैच में अंपायर की भूमिका देवेंद्र यादव ने निभाई। इस मौके पर भारत सिंह, मो. माजिद, समाजसेवी अरविंद यादव, डॉ. बीके राजपूत आदि मौजूद रहे।
