{"_id":"6978ffc12a9f921eb5058747","slug":"eight-days-before-her-wedding-the-young-woman-committed-suicide-by-consuming-poison-mahoba-news-c-225-1-mah1002-121921-2026-01-27","type":"story","status":"publish","title_hn":"Mahoba News: शादी से आठ दिन पहले युवती ने जहर खाकर दी जान","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Mahoba News: शादी से आठ दिन पहले युवती ने जहर खाकर दी जान
संवाद न्यूज एजेंसी, महोबा
Updated Tue, 27 Jan 2026 11:41 PM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
महोबा। कोतवाली क्षेत्र के पसवारा गांव में एक युवती ने जहर खाकर जान दे दी। उसकी आठ दिन बाद शादी होना थी। घटना से शादी की खुशियां मातम में बदल गई हैं। पुलिस आत्महत्या के कारणों की जांच कर रही है।
पसवारा गांव निवासी बबलू रैकवार ने बताया कि उसकी 20 वर्षीय बेटी मोहिनी की शादी चार फरवरी को पवा गांव निवासी अजय के साथ होनी थी। इसके लिए सभी तैयारियां चल रही थीं। बेटी के लिए दहेज का सामान जुटाया जा रहा था तो वहीं कई रिश्तेदार भी घर में आने लगे थे। इसी बीच सोमवार को मोहनी ने जहर खा लिया। हालत बिगड़ने पर परिजन उसे जिला अस्पताल लाए। जहां उपचार दौरान मोहिनी ने दम तोड़ दिया। घटना के बाद से परिवार के लोग परेशान हैं। शादी की खुशियों के बीच अब रिश्तेदारों और परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। मृतका के पिता ने बताया कि बेटी से किसी ने भी कुछ नहीं कहा और न ही किसी प्रकार का वाद-विवाद हुआ। इसके बाद भी उसने इस तरह का आत्मघाती कदम उठा लिया। कोतवाली प्रभारी मनीष कुमार पांडेय का कहना है कि घटना की जांच कराई जा रही है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।
Trending Videos
पसवारा गांव निवासी बबलू रैकवार ने बताया कि उसकी 20 वर्षीय बेटी मोहिनी की शादी चार फरवरी को पवा गांव निवासी अजय के साथ होनी थी। इसके लिए सभी तैयारियां चल रही थीं। बेटी के लिए दहेज का सामान जुटाया जा रहा था तो वहीं कई रिश्तेदार भी घर में आने लगे थे। इसी बीच सोमवार को मोहनी ने जहर खा लिया। हालत बिगड़ने पर परिजन उसे जिला अस्पताल लाए। जहां उपचार दौरान मोहिनी ने दम तोड़ दिया। घटना के बाद से परिवार के लोग परेशान हैं। शादी की खुशियों के बीच अब रिश्तेदारों और परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। मृतका के पिता ने बताया कि बेटी से किसी ने भी कुछ नहीं कहा और न ही किसी प्रकार का वाद-विवाद हुआ। इसके बाद भी उसने इस तरह का आत्मघाती कदम उठा लिया। कोतवाली प्रभारी मनीष कुमार पांडेय का कहना है कि घटना की जांच कराई जा रही है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।
विज्ञापन
विज्ञापन
