{"_id":"68fa76147e79a9eac2005e0a","slug":"four-people-including-a-teenager-consumed-poison-one-diedfour-people-including-a-teenager-consumed-poison-one-died-mahoba-news-c-225-1-sknp1045-119129-2025-10-24","type":"story","status":"publish","title_hn":"Mahoba News: किशोरी समेत चार ने खाया जहर, एक की मौत","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Mahoba News: किशोरी समेत चार ने खाया जहर, एक की मौत
संवाद न्यूज एजेंसी, महोबा
Updated Fri, 24 Oct 2025 12:08 AM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
महोबा। किशोरी समेत चार लोगों ने जहर खाकर जान देने की कोशिश की। इस दौरान जिला अस्पताल लाते समय एक युवक की मौत हो गई।
कोतवाली चरखारी के संतोषपुरा निवासी सूरज सिंह (35) बृहस्पतिवार की दोपहर घर पर था। तभी किसी बात से नाराज होकर उसने जहर खा लिया। हालत बिगड़ने पर परिजन उसे जिला अस्पताल लाने लगे लेकिन रास्ते में उसने दम तोड़ दिया। अस्पताल में डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। मृतक के भाई गयादीन ने बताया कि जहर खाने से भाई की मौत हुई है। मृतक अविवाहित था। अस्पताल प्रशासन ने मामले की सूचना पुलिस को दी है। इसी तरह दौनी गांव निवासी विनीता (16), काकुन निवासी राजकुमार (23) और मुख्यालय निवासी अथर्व (19) ने जहर खाकर जान देने की कोशिश की। जिन्हें जिला अस्पताल पहुंचाया गया। इमरजेंसी में तैनात डॉ. वरुण ने बताया कि जहर खाकर आए लोगों को भर्ती कर उपचार किया जा रहा है।
Trending Videos
कोतवाली चरखारी के संतोषपुरा निवासी सूरज सिंह (35) बृहस्पतिवार की दोपहर घर पर था। तभी किसी बात से नाराज होकर उसने जहर खा लिया। हालत बिगड़ने पर परिजन उसे जिला अस्पताल लाने लगे लेकिन रास्ते में उसने दम तोड़ दिया। अस्पताल में डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। मृतक के भाई गयादीन ने बताया कि जहर खाने से भाई की मौत हुई है। मृतक अविवाहित था। अस्पताल प्रशासन ने मामले की सूचना पुलिस को दी है। इसी तरह दौनी गांव निवासी विनीता (16), काकुन निवासी राजकुमार (23) और मुख्यालय निवासी अथर्व (19) ने जहर खाकर जान देने की कोशिश की। जिन्हें जिला अस्पताल पहुंचाया गया। इमरजेंसी में तैनात डॉ. वरुण ने बताया कि जहर खाकर आए लोगों को भर्ती कर उपचार किया जा रहा है।
