{"_id":"68fa74ed77d72a220f0b283d","slug":"infectious-diseases-wreak-havoc-farmer-dies-of-fever-mahoba-news-c-225-1-sknp1045-119124-2025-10-24","type":"story","status":"publish","title_hn":"Mahoba News: संक्रामक बीमारियों का कहर, बुखार से किसान की मौत","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Mahoba News: संक्रामक बीमारियों का कहर, बुखार से किसान की मौत
संवाद न्यूज एजेंसी, महोबा
Updated Fri, 24 Oct 2025 12:03 AM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
महोबा/श्रीनगर। जिले में संक्रामक बीमारियों का कहर जारी है। बृहस्पतिवार को बुखार से किसान की मौत हो गई। वहीं सर्दी, खांसी, जुकाम, उल्टी-दस्त, बुखार, पेटदर्द आदि के मरीजों की जिला अस्पताल में भरमार है। पिछले 24 घंटों में नौ मरीजों को गंभीर हालत में वार्ड में भर्ती कराया गया। उधर, निजी क्लीनिकों में भी ऐसे मरीज पहुंच रहे हैं।
सुबह-शाम पड़ रही हल्की ठंडक व दिन में निकल रही तेज धूप से लोग विभिन्न बीमारियों की चपेट में आ रहे हैं। भैया दूज पर्व के चलते बृहस्पतिवार को जिला अस्पताल की ओपीडी दोपहर 12 तक खुली। इस दौरान पर्चा बनवाने से लेकर कक्षोंं में डॉक्टरों को दिखवाने के लिए मरीजों और तीमारदारों को घंटों अपनी बारी का इंतजार करना पड़ा। ओपीडी में 500 से अधिक मरीजों का उपचार किया गया। वहीं, 24 घंटे में दिव्यांश, प्रिंस, आर्यन, अयान समेत नौ मरीजों को बुखार, पेटदर्द आदि की शिकायत होने पर वार्ड में भर्ती कराया गया।
थाना श्रीनगर के मुरानी गांव निवासी नारायणदास (50) खेती-किसानी करके परिवार का भरण-पोषण करता था। तीन दिन से तेज बुखार व पेटदर्द होने पर बुधवार की रात उसकी हालत बिगड़ गई। परिजनों ने उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया। जहां बृहस्पतिवार की दोपहर उपचार दौरान उसने दम तोड़ दिया। मृतक के बेटे मुकेश ने बताया कि बुखार और पेटदर्द से पिता की मौत हुई है।
सीएमएस डाॅ. सुरेश का कहना है कि मौसम में बदलाव से लोग बीमारियों की चपेट में आ रहे हैं। इस समय बेहद सावधानी बरतने की जरूरत है। जरा सी दिक्कत होने पर तत्काल डॉक्टर को दिखाएं।
-- -- -- -- -- --
ऐसे करें बचाव
-नियमित रूप से हाथ धोएं।
-संतुलित व पौष्टिक भोजन करें।
-दिन में लगातार कई बार पानी पीए।
-पर्याप्त मात्रा में नींद लें।
-बच्चों का समय-समय पर टीकाकरण कराएं।
Trending Videos
सुबह-शाम पड़ रही हल्की ठंडक व दिन में निकल रही तेज धूप से लोग विभिन्न बीमारियों की चपेट में आ रहे हैं। भैया दूज पर्व के चलते बृहस्पतिवार को जिला अस्पताल की ओपीडी दोपहर 12 तक खुली। इस दौरान पर्चा बनवाने से लेकर कक्षोंं में डॉक्टरों को दिखवाने के लिए मरीजों और तीमारदारों को घंटों अपनी बारी का इंतजार करना पड़ा। ओपीडी में 500 से अधिक मरीजों का उपचार किया गया। वहीं, 24 घंटे में दिव्यांश, प्रिंस, आर्यन, अयान समेत नौ मरीजों को बुखार, पेटदर्द आदि की शिकायत होने पर वार्ड में भर्ती कराया गया।
विज्ञापन
विज्ञापन
थाना श्रीनगर के मुरानी गांव निवासी नारायणदास (50) खेती-किसानी करके परिवार का भरण-पोषण करता था। तीन दिन से तेज बुखार व पेटदर्द होने पर बुधवार की रात उसकी हालत बिगड़ गई। परिजनों ने उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया। जहां बृहस्पतिवार की दोपहर उपचार दौरान उसने दम तोड़ दिया। मृतक के बेटे मुकेश ने बताया कि बुखार और पेटदर्द से पिता की मौत हुई है।
सीएमएस डाॅ. सुरेश का कहना है कि मौसम में बदलाव से लोग बीमारियों की चपेट में आ रहे हैं। इस समय बेहद सावधानी बरतने की जरूरत है। जरा सी दिक्कत होने पर तत्काल डॉक्टर को दिखाएं।
ऐसे करें बचाव
-नियमित रूप से हाथ धोएं।
-संतुलित व पौष्टिक भोजन करें।
-दिन में लगातार कई बार पानी पीए।
-पर्याप्त मात्रा में नींद लें।
-बच्चों का समय-समय पर टीकाकरण कराएं।
