{"_id":"694598a407e71e727d04aafe","slug":"in-the-high-jump-event-mannat-mahak-and-virat-emerged-victorious-mahoba-news-c-225-1-mah1001-120770-2025-12-19","type":"story","status":"publish","title_hn":"Mahoba News: ऊंचीकूद में मन्नत, महक और विराट ने मारी बाजी","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Mahoba News: ऊंचीकूद में मन्नत, महक और विराट ने मारी बाजी
संवाद न्यूज एजेंसी, महोबा
Updated Fri, 19 Dec 2025 11:55 PM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
कुलपहाड़ (महोबा)। कस्बे के आरबीपीएस स्कूल में खेलकूद प्रतियोगिता हुईं। ऊंचीकूद में मन्नत, महक और विराट ने बाजी मारी। समापन पर विजेता प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया जाएगा।
खेलकूद प्रतियोगिता में बालक वर्ग की कक्षा दो की दौड़ में हर्षित व बालिका वर्ग में निर्मित और अंजली तिवारी संयुक्त विजेता बनीं। कुर्सी दौड़ में अनुष्का व अर्पित चैंपियन बने। लंबी कूद में नंदिनी और हर्षित अव्वल रहे। कक्षा तीन की 100 मीटर दौड़ में जेसिका और सम्राट ठाकुर विजेता बने। थ्रो बॉल में सुहानी व अमन ने बाजी मारी। अलग-अलग कक्षाओं की ऊंचीकूद में प्राची,आदित्य मन्नत व महक विजेता रहे। बालक वर्ग में विराट ने बाजी मारी। 100 मीटर में मन्नत और सत्यम सबसे तेज दौड़े।
थ्रोबॉल में महक व डिस्कस थ्रो में अनन्या अव्वल रहीं। 200 मीटर दौड़ में शिवम कुमार और अनुष्का नामदेव विजयी रहीं। कक्षा 10 में शॉटपुट में रेहान व गौरी अवस्थी और डिस्कस थ्रो में सत्यम व गौरी प्रथम रहे।
200 मीटर दौड़ में वंशिका राजपूत औश्र प्रियांशु नामदेव व डिस्कस थ्रो में निष्ठा सिंह और प्रियांशु नामदेव विजेता बने। 200 मीटर बालक वर्ग की दौड़ में ऋषभ गुप्ता व आराध्या राजपूत, शॉट पुट थ्रो में शुभ नगरिया व समीक्षा और डिस्कस थ्रो में समीक्षा व रोहित यादव चैंपियन बने।
Trending Videos
खेलकूद प्रतियोगिता में बालक वर्ग की कक्षा दो की दौड़ में हर्षित व बालिका वर्ग में निर्मित और अंजली तिवारी संयुक्त विजेता बनीं। कुर्सी दौड़ में अनुष्का व अर्पित चैंपियन बने। लंबी कूद में नंदिनी और हर्षित अव्वल रहे। कक्षा तीन की 100 मीटर दौड़ में जेसिका और सम्राट ठाकुर विजेता बने। थ्रो बॉल में सुहानी व अमन ने बाजी मारी। अलग-अलग कक्षाओं की ऊंचीकूद में प्राची,आदित्य मन्नत व महक विजेता रहे। बालक वर्ग में विराट ने बाजी मारी। 100 मीटर में मन्नत और सत्यम सबसे तेज दौड़े।
विज्ञापन
विज्ञापन
थ्रोबॉल में महक व डिस्कस थ्रो में अनन्या अव्वल रहीं। 200 मीटर दौड़ में शिवम कुमार और अनुष्का नामदेव विजयी रहीं। कक्षा 10 में शॉटपुट में रेहान व गौरी अवस्थी और डिस्कस थ्रो में सत्यम व गौरी प्रथम रहे।
200 मीटर दौड़ में वंशिका राजपूत औश्र प्रियांशु नामदेव व डिस्कस थ्रो में निष्ठा सिंह और प्रियांशु नामदेव विजेता बने। 200 मीटर बालक वर्ग की दौड़ में ऋषभ गुप्ता व आराध्या राजपूत, शॉट पुट थ्रो में शुभ नगरिया व समीक्षा और डिस्कस थ्रो में समीक्षा व रोहित यादव चैंपियन बने।
