{"_id":"6945991316c2976c1b042aef","slug":"markets-decorated-with-christmas-trees-and-santa-claus-costumes-mahoba-news-c-225-1-mah1001-120767-2025-12-19","type":"story","status":"publish","title_hn":"Mahoba News: क्रिसमस-ट्री व सेंटाक्लाज की ड्रेस से सजे बाजार","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Mahoba News: क्रिसमस-ट्री व सेंटाक्लाज की ड्रेस से सजे बाजार
संवाद न्यूज एजेंसी, महोबा
Updated Fri, 19 Dec 2025 11:57 PM IST
विज्ञापन
फोटो 19 एमएएचपी 09 परिचय-शहर में स्थित दुकान से सेंटाक्लॉज की खरीदारी करते ग्राहक। संवाद
विज्ञापन
महोबा। क्रिसमस-डे को लेकर उपहारों की बिक्री के लिए बाजार में दुकानें सजने से रौनक बढ़ गई है। सेंटा क्लाॅज के लाल कपड़ों, कैप, क्रिसमस-ट्री और केक आदि की बिक्री शुरू हो गई है। शहर के राठ रोड पर स्थित चर्च की सजावट का काम भी तेजी से जारी है।
25 दिसंबर को होने वाले क्रिसमस-डे को लेकर ईसाई समाज के लोगों में अलग ही उत्साह नजर आ रहा है। चर्च को बिजली की रंग-बिरंगी झालरों व गुब्बारों से सजाया जा रहा है। वहीं क्रिसमस के लिए बच्चों से लेकर बड़ों तक के लिए सेंटा क्लाॅज ड्रेस की इन दिनों खूब बिक्री हो रही है। बाजार में आकर्षक क्रिसमस-ट्री पर टंगे खिलौने और उपहार बच्चों को विशेष रूप से आकर्षित कर रहे हैं। क्रिसमस के लिए आकर्षक डिजाइनों व कई फ्लेवर के केक इस बार बाजार में उपलब्ध हैं।
क्रिसमस के दिन केक मिलने में दिक्कत न हो इसके लिए लोग केक की एडवांस बुकिंग करा रहे हैं। क्रिसमस को लेकर ईसाई समुदाय तो उत्साहित हैं। दुकानदार प्रशांत कुमार, हनी सिंह आदि ने बताया कि क्रिसमस ट्री व सेंटाक्लॉज की ड्रेस की मांग अधिक है। अभी पर्व में पांच दिन का समय शेष है। इस बार बेहतर कारोबार की उम्मीद है।
Trending Videos
25 दिसंबर को होने वाले क्रिसमस-डे को लेकर ईसाई समाज के लोगों में अलग ही उत्साह नजर आ रहा है। चर्च को बिजली की रंग-बिरंगी झालरों व गुब्बारों से सजाया जा रहा है। वहीं क्रिसमस के लिए बच्चों से लेकर बड़ों तक के लिए सेंटा क्लाॅज ड्रेस की इन दिनों खूब बिक्री हो रही है। बाजार में आकर्षक क्रिसमस-ट्री पर टंगे खिलौने और उपहार बच्चों को विशेष रूप से आकर्षित कर रहे हैं। क्रिसमस के लिए आकर्षक डिजाइनों व कई फ्लेवर के केक इस बार बाजार में उपलब्ध हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन
क्रिसमस के दिन केक मिलने में दिक्कत न हो इसके लिए लोग केक की एडवांस बुकिंग करा रहे हैं। क्रिसमस को लेकर ईसाई समुदाय तो उत्साहित हैं। दुकानदार प्रशांत कुमार, हनी सिंह आदि ने बताया कि क्रिसमस ट्री व सेंटाक्लॉज की ड्रेस की मांग अधिक है। अभी पर्व में पांच दिन का समय शेष है। इस बार बेहतर कारोबार की उम्मीद है।
