{"_id":"68657797648614f18502c00a","slug":"instructions-to-demolish-the-wall-after-seeing-poor-construction-mahoba-news-c-225-1-mah1001-115797-2025-07-02","type":"story","status":"publish","title_hn":"Mahoba News: घटिया निर्माण देख दीवार गिराने के निर्देश","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Mahoba News: घटिया निर्माण देख दीवार गिराने के निर्देश
संवाद न्यूज एजेंसी, महोबा
Updated Wed, 02 Jul 2025 11:46 PM IST
विज्ञापन


कुलपहाड़ (महोबा)। कस्बे के सुगिरा निकास पर स्थित तालाब के सुंदरीकरण का काम घटिया होने पर नगर पंचायत अध्यक्ष भड़क गए। उन्होंने नहर पटरी की ओर से बनाई गई दीवार को ध्वस्त करने व दोबारा पिचिंग का निर्माण गुणवत्तायुक्त किए जाने के निर्देश दिए।
नगर पंचायत कुलपहाड़ की ओर से सुगिरा निकास पर स्थित तालाब की खोदाई कराई गई थी। इसमें राष्ट्रीय राजमार्ग की ओर पिचिंग का कार्य कराया गया था और नहर की पटरी की ओर लंबी दीवार बनाई गई थी। इसका कुछ हिस्सा तालाब में पानी भरने के कारण गिर गया। नगर पंचायत अध्यक्ष वैभव अरजरिया ने ईओ प्रवेंद्र कुमार के साथ तालाब का निरीक्षण किया। नहर पटरी की ओर गुणवत्ताविहीन दीवार बनाए जाने पर नाराजगी जताई। उन्होंने पूरी दीवार गिराने के निर्देश दिए। कहा कि पिचिंग कार्य मजबूती से कराया जाए।
विज्ञापन
Trending Videos
नगर पंचायत कुलपहाड़ की ओर से सुगिरा निकास पर स्थित तालाब की खोदाई कराई गई थी। इसमें राष्ट्रीय राजमार्ग की ओर पिचिंग का कार्य कराया गया था और नहर की पटरी की ओर लंबी दीवार बनाई गई थी। इसका कुछ हिस्सा तालाब में पानी भरने के कारण गिर गया। नगर पंचायत अध्यक्ष वैभव अरजरिया ने ईओ प्रवेंद्र कुमार के साथ तालाब का निरीक्षण किया। नहर पटरी की ओर गुणवत्ताविहीन दीवार बनाए जाने पर नाराजगी जताई। उन्होंने पूरी दीवार गिराने के निर्देश दिए। कहा कि पिचिंग कार्य मजबूती से कराया जाए।
विज्ञापन
विज्ञापन