{"_id":"686576f80a0f9ca9ff047235","slug":"lahchura-dam-overflows-2100-cusecs-of-water-released-into-dhasan-river-mahoba-news-c-225-1-mah1001-115800-2025-07-02","type":"story","status":"publish","title_hn":"Mahoba News: लहचूरा बांध लबालब, धसान नदी मेंं छोड़ा गया 2,100 क्यूसेक पानी","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Mahoba News: लहचूरा बांध लबालब, धसान नदी मेंं छोड़ा गया 2,100 क्यूसेक पानी
संवाद न्यूज एजेंसी, महोबा
Updated Wed, 02 Jul 2025 11:44 PM IST
विज्ञापन


महोबा। यूपी-एमपी की सीमा पर स्थित लहचूरा बांध का एक फाटक खोलकर धसान नदी में बुधवार को 2,100 क्यूसेक पानी डिस्चार्ज किया गया। सिंचाई विभाग के अधिकारी धसान नदी पर पूरी तरह नजर रखे हुए हैं और दो-दो घंटे के अंतराल में बांध के जलस्तर की नाप की जा रही है।
लहचूरा बांध की भंडारण क्षमता 182.30 मीटर है। अपनी अधिकतम भंडारण क्षमता के साथ बांध पूरी तरह भरा हुआ है। मध्य प्रदेश क्षेत्र में लगातार बारिश हो रही है और पानी लहचूरा बांध में आ रहा है। साथ ही पहाड़ी बांध व सुखनई नदी का पानी आने से लहचूरा बांध में अतिरिक्त पानी आ गया। तब कर्मचारियों ने विभागीय अधिकारियों को अवगत कराया। उच्चाधिकारियों के निर्देश पर बांध का एक फाटक दो फीट ऊंचाई से खोलकर 2,100 क्यूसिक पानी डिस्चार्ज किया गया।
हालांकि, इससे पहले धसान नदी के आसपास के गांवों में मुनादी कराकर ग्रामीणों को सचेत किया गया है। साथ ही लहचूरा बांध से अर्जुन सहायक नहर में बुधवार को 1,500 क्यूसिक पानी छोड़ा गया। यह पानी चरखारी तहसील के अर्जुन बांध में पहुंच रहा है। इससे अर्जुन बांध का जलस्तर भी बढ़ने लगा है। उधर, लहचूरा बांध के जेई रामआसरे का कहना है कि बांध के अतिरिक्त पानी को धसान नदी में डिस्चार्ज किया जा रहा है।
विज्ञापन
Trending Videos
लहचूरा बांध की भंडारण क्षमता 182.30 मीटर है। अपनी अधिकतम भंडारण क्षमता के साथ बांध पूरी तरह भरा हुआ है। मध्य प्रदेश क्षेत्र में लगातार बारिश हो रही है और पानी लहचूरा बांध में आ रहा है। साथ ही पहाड़ी बांध व सुखनई नदी का पानी आने से लहचूरा बांध में अतिरिक्त पानी आ गया। तब कर्मचारियों ने विभागीय अधिकारियों को अवगत कराया। उच्चाधिकारियों के निर्देश पर बांध का एक फाटक दो फीट ऊंचाई से खोलकर 2,100 क्यूसिक पानी डिस्चार्ज किया गया।
विज्ञापन
विज्ञापन
हालांकि, इससे पहले धसान नदी के आसपास के गांवों में मुनादी कराकर ग्रामीणों को सचेत किया गया है। साथ ही लहचूरा बांध से अर्जुन सहायक नहर में बुधवार को 1,500 क्यूसिक पानी छोड़ा गया। यह पानी चरखारी तहसील के अर्जुन बांध में पहुंच रहा है। इससे अर्जुन बांध का जलस्तर भी बढ़ने लगा है। उधर, लहचूरा बांध के जेई रामआसरे का कहना है कि बांध के अतिरिक्त पानी को धसान नदी में डिस्चार्ज किया जा रहा है।