{"_id":"686577c03d1cb8d3560de788","slug":"12-vehicles-were-challaned-for-exceeding-the-prescribed-speed-in-the-city-mahoba-news-c-225-1-sknp1045-115790-2025-07-02","type":"story","status":"publish","title_hn":"Mahoba News: शहर में तय रफ्तार से अधिक होने पर 12 वाहनों के चालान","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Mahoba News: शहर में तय रफ्तार से अधिक होने पर 12 वाहनों के चालान
संवाद न्यूज एजेंसी, महोबा
Updated Wed, 02 Jul 2025 11:47 PM IST
विज्ञापन


महोबा। शहर में तय सीमा से अधिक रफ्तार से वाहन चलाना अब लोगों को महंगा पड़ेगा। बुधवार को यातायात पुलिस ने स्पीड रडार गन से 12 वाहनों के ई-चालान काटे। पुलिस ने स्कूली वाहनाें की जांच कर नौनिहालों की सुरक्षा की पड़ताल भी की। यातायात प्रभारी सुनील कुमार सिंह ने बताया कि टीम ने शहर के विभिन्न चौराहों में रडार गन लगाकर वाहनों की स्पीड को मापा गया। इसमें अधिक स्पीड में फर्राटा भर रहे 12 वाहनों का ई-चालान काटा गया। यह अभियान लगातार जारी रहेगा।
यातायात के नियमों की अनदेखी जिले के 3,131 लोगों को भारी पड़ने वाली है। यातायात प्रभारी सुनील कुमार सिंह ने बताया कि जिले में पांच से अधिक चालान वाले 3,131 वाहन पाए गए हैं। यातायात के नियमों का बार-बार उल्लंघन करने के कारण इन वाहनों का पंजीयन निरस्त करने और वाहन चालकों के ड्राइविंग लाइसेंस निरस्त करने के लिए सूची परिवहन विभाग को भेजी गई है।
-- -- -- -- -- -- -- --
नौनिहालों की सुरक्षा का रखें ध्यान
महोबा। यातायात पुलिस टीम ने स्कूली वाहनों का चेकिंग अभियान बुधवार को चलाया। इस दौरान स्कूली बसों, वैन सहित अन्य स्कूली वाहनों की फिटनेस, वैध परमिट, चालक का वैध ड्राइविंग लाइसेंस, बीमा, फर्स्ट एड बॉक्स, अग्निशमन यंत्र, इमरजेंसी गेट आदि की गहन जांच की गई। सुरक्षा मानकों में कमी पाए जाने पर वाहन मालिकों और विद्यालयों के प्रबंधकों को सख्त हिदायत दी। यातायात पुलिस ने बच्चों के अभिभावकों से कहा है कि वे वाहन में बच्चों को स्कूल भेजते समय वाहन और ड्राइवर की स्थिति को जरूर देखें।
विज्ञापन
Trending Videos
यातायात के नियमों की अनदेखी जिले के 3,131 लोगों को भारी पड़ने वाली है। यातायात प्रभारी सुनील कुमार सिंह ने बताया कि जिले में पांच से अधिक चालान वाले 3,131 वाहन पाए गए हैं। यातायात के नियमों का बार-बार उल्लंघन करने के कारण इन वाहनों का पंजीयन निरस्त करने और वाहन चालकों के ड्राइविंग लाइसेंस निरस्त करने के लिए सूची परिवहन विभाग को भेजी गई है।
विज्ञापन
विज्ञापन
नौनिहालों की सुरक्षा का रखें ध्यान
महोबा। यातायात पुलिस टीम ने स्कूली वाहनों का चेकिंग अभियान बुधवार को चलाया। इस दौरान स्कूली बसों, वैन सहित अन्य स्कूली वाहनों की फिटनेस, वैध परमिट, चालक का वैध ड्राइविंग लाइसेंस, बीमा, फर्स्ट एड बॉक्स, अग्निशमन यंत्र, इमरजेंसी गेट आदि की गहन जांच की गई। सुरक्षा मानकों में कमी पाए जाने पर वाहन मालिकों और विद्यालयों के प्रबंधकों को सख्त हिदायत दी। यातायात पुलिस ने बच्चों के अभिभावकों से कहा है कि वे वाहन में बच्चों को स्कूल भेजते समय वाहन और ड्राइवर की स्थिति को जरूर देखें।