{"_id":"68657823bbf6d6ca3803988e","slug":"increase-the-capacity-of-transformers-and-put-protective-covers-on-wires-mahoba-news-c-225-1-sknp1045-115796-2025-07-02","type":"story","status":"publish","title_hn":"Mahoba News: ट्रांसफार्मरों की क्षमता बढ़ाएं तारों में लगाएं सुरक्षा कवर","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Mahoba News: ट्रांसफार्मरों की क्षमता बढ़ाएं तारों में लगाएं सुरक्षा कवर
संवाद न्यूज एजेंसी, महोबा
Updated Wed, 02 Jul 2025 11:49 PM IST
विज्ञापन


महोबा। जिले में खराब ट्रांसफार्मर को अब 24 घंटे के अंदर बदला जाएगा। कम क्षमता के ट्रांसफार्मरों को बदलकर नए ट्रांसफार्मर लगाए जाएंगे। दक्षिणांचल बिजली वितरण निगम के एमडी ने बुधवार को विकास भवन सभागार में अधिकारियों व जनप्रतिनिधियों के साथ बैठककर यह निर्देश दिए।
बिजली वितरण निगम के एमडी नीतीश कुमार, सदर विधायक राकेश गोस्वामी, जिलाधिकारी गजल भारद्वाज ने बुधवार को बिजली विभाग के अधिकारियों की बैठक ली। इसमें सदर विधायक ने कहा कि क्षेत्र में जर्जर तारों की समस्या है। कई जगहों पर दुर्घटनाएं भी हो रही हैं। इस पर एमडी ने सभी अवर अभियंताओं से कहा कि जर्जर तारों को शीघ्र बदला जाए। चरखारी विधायक प्रतिनिधि उदित राजपूत ने कहा कि आबादी वाले घरों के ऊपर से जर्जर तार निकले हैं। इस पर एमडी ने घरों से ऊपर से गुजरने वाले तारों में सेफ्टी कवर लगाने के निर्देश दिए। बार-बार ट्रांसफार्मर फुंकने की शिकायत पर एमडी ने ट्रांसफार्मर की क्षमता बढ़ाने के निर्देश दिए।
बैठक में भाजपा जिलाध्यक्ष मोहनलाल कुशवाहा, सीडीओ बलराम सहित बिजली विभाग के अधिकारी मौजूद रहे।
-- -- -- -- -
व्यापारियों को मिलेंगे अलग कनेक्शन
महोबा। बैठक में व्यापारियों की बिजली संबंधी समस्या पर चर्चा हुई। इसमें बताया गया कि बार-बार बिजली ट्रिप होने से उनके कारखानों में बिजली से चलने वाली मशीनें बार-बार बंद और चालू होती है। इससे परेशानी होती है। इस पर बड़े व्यापारिक प्रतिष्ठानों को अलग से बिजली कनेक्शन देने के निर्देश दिए। इसके साथ ही रोस्टर के हिसाब से बिजली सप्लाई किए जाने, जनप्रतिनिधियों द्वारा बताए जाने वाली समस्याओं का समय पर निस्तारण करने के निर्देश भी दिए गए।
विज्ञापन
Trending Videos
बिजली वितरण निगम के एमडी नीतीश कुमार, सदर विधायक राकेश गोस्वामी, जिलाधिकारी गजल भारद्वाज ने बुधवार को बिजली विभाग के अधिकारियों की बैठक ली। इसमें सदर विधायक ने कहा कि क्षेत्र में जर्जर तारों की समस्या है। कई जगहों पर दुर्घटनाएं भी हो रही हैं। इस पर एमडी ने सभी अवर अभियंताओं से कहा कि जर्जर तारों को शीघ्र बदला जाए। चरखारी विधायक प्रतिनिधि उदित राजपूत ने कहा कि आबादी वाले घरों के ऊपर से जर्जर तार निकले हैं। इस पर एमडी ने घरों से ऊपर से गुजरने वाले तारों में सेफ्टी कवर लगाने के निर्देश दिए। बार-बार ट्रांसफार्मर फुंकने की शिकायत पर एमडी ने ट्रांसफार्मर की क्षमता बढ़ाने के निर्देश दिए।
विज्ञापन
विज्ञापन
बैठक में भाजपा जिलाध्यक्ष मोहनलाल कुशवाहा, सीडीओ बलराम सहित बिजली विभाग के अधिकारी मौजूद रहे।
व्यापारियों को मिलेंगे अलग कनेक्शन
महोबा। बैठक में व्यापारियों की बिजली संबंधी समस्या पर चर्चा हुई। इसमें बताया गया कि बार-बार बिजली ट्रिप होने से उनके कारखानों में बिजली से चलने वाली मशीनें बार-बार बंद और चालू होती है। इससे परेशानी होती है। इस पर बड़े व्यापारिक प्रतिष्ठानों को अलग से बिजली कनेक्शन देने के निर्देश दिए। इसके साथ ही रोस्टर के हिसाब से बिजली सप्लाई किए जाने, जनप्रतिनिधियों द्वारा बताए जाने वाली समस्याओं का समय पर निस्तारण करने के निर्देश भी दिए गए।