{"_id":"697cff057f63fd19b106fe04","slug":"jailed-woman-gives-birth-to-a-baby-girl-mahoba-news-c-225-1-mah1002-122021-2026-01-31","type":"story","status":"publish","title_hn":"Mahoba News: जेल में बंद महिला ने बच्ची को दिया जन्म","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Mahoba News: जेल में बंद महिला ने बच्ची को दिया जन्म
संवाद न्यूज एजेंसी, महोबा
Updated Sat, 31 Jan 2026 12:27 AM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
महोबा। हत्या के आरोप में जिला उप कारागार में बंद महिला बंदी ने महिला अस्पताल में बच्ची को जन्म दिया। जन्म के बाद शुक्रवार को जेल पहुंची नवजात बच्ची का जेल प्रशासन ने भव्य स्वागत किया। जिला अस्पताल से लेकर जिला उप कारागार तक फूलों और गुब्बारों से सजी एंबुलेंस से नवजात बच्ची को लाया गया।
जनपद हमीरपुर निवासी सीमा ने अपने पति लोकेश के साथ मिलकर मई 2025 को अपने प्रेमी की पीट-पीटकर हत्या कर दी थी। जेल जाने के समय सीमा एक महीने की गर्भवती थीं। उसका पति लोकेश भी इसी मामले में इसी जेल की दूसरी बैरक में बंद है। जेल में 27 जनवरी की रात को सीमा को प्रसव पीड़ा हुई। जेल प्रशासन ने उसे जिला महिला अस्पताल में भर्ती कराया। उसने रात में एक स्वस्थ बच्ची को जन्म दिया। इस दौरान जिला अस्पताल में महिला सुरक्षाकर्मी तैनात रहीं।
सीमा के बेटी के जन्म देने की सूचना जेल प्रशासन को मिली तो जेलर पीके मिश्रा ने बच्ची के स्वागत की तैयारी शुरू कराई। तीन दिन महिला सीमा अपनी नवजात बच्ची के साथ अस्पताल में रही। तबीयत सामान्य होने के बाद जब उसे छुट्टी मिली तो फूलों और गुब्बारों से सजाकर एक एंबुलेंस जेल प्रशासन ने जिला महिला अस्पताल पहुंचाई। यहां से एंबुलेंस में महिला व नवजात बच्ची को जिला उप कारागार तक पहुंचाया गया। इस दौरान ढोल-नगाड़े बजते रहे। एंबुलेंस के जेल गेट पर पहुंचने पर महिला सुरक्षाकर्मियों ने बच्ची की नजर उतारी। ढोल-नगाड़े और गीतों की धुन पर नाचते हुए जेल के बंदियों ने जमकर जश्न मनाया। उसे दुलारते हुए न्योछावर में पैसे भी दिए। इसके बाद जेलर ने भी सीमा की बच्ची को गोद में लेकर दुलारा और बच्ची के उज्ज्वल भविष्य की कामना की।
Trending Videos
जनपद हमीरपुर निवासी सीमा ने अपने पति लोकेश के साथ मिलकर मई 2025 को अपने प्रेमी की पीट-पीटकर हत्या कर दी थी। जेल जाने के समय सीमा एक महीने की गर्भवती थीं। उसका पति लोकेश भी इसी मामले में इसी जेल की दूसरी बैरक में बंद है। जेल में 27 जनवरी की रात को सीमा को प्रसव पीड़ा हुई। जेल प्रशासन ने उसे जिला महिला अस्पताल में भर्ती कराया। उसने रात में एक स्वस्थ बच्ची को जन्म दिया। इस दौरान जिला अस्पताल में महिला सुरक्षाकर्मी तैनात रहीं।
विज्ञापन
विज्ञापन
सीमा के बेटी के जन्म देने की सूचना जेल प्रशासन को मिली तो जेलर पीके मिश्रा ने बच्ची के स्वागत की तैयारी शुरू कराई। तीन दिन महिला सीमा अपनी नवजात बच्ची के साथ अस्पताल में रही। तबीयत सामान्य होने के बाद जब उसे छुट्टी मिली तो फूलों और गुब्बारों से सजाकर एक एंबुलेंस जेल प्रशासन ने जिला महिला अस्पताल पहुंचाई। यहां से एंबुलेंस में महिला व नवजात बच्ची को जिला उप कारागार तक पहुंचाया गया। इस दौरान ढोल-नगाड़े बजते रहे। एंबुलेंस के जेल गेट पर पहुंचने पर महिला सुरक्षाकर्मियों ने बच्ची की नजर उतारी। ढोल-नगाड़े और गीतों की धुन पर नाचते हुए जेल के बंदियों ने जमकर जश्न मनाया। उसे दुलारते हुए न्योछावर में पैसे भी दिए। इसके बाद जेलर ने भी सीमा की बच्ची को गोद में लेकर दुलारा और बच्ची के उज्ज्वल भविष्य की कामना की।
