{"_id":"697a549fa1d73a8c18097818","slug":"pensioners-protest-against-new-ugc-rules-mahoba-news-c-225-1-mah1001-121945-2026-01-28","type":"story","status":"publish","title_hn":"Mahoba News: पेंशनरों ने यूजीसी के नए नियमों का जताया विरोध","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Mahoba News: पेंशनरों ने यूजीसी के नए नियमों का जताया विरोध
संवाद न्यूज एजेंसी, महोबा
Updated Wed, 28 Jan 2026 11:55 PM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
महोबा। वरिष्ठ नागरिक पेंशनर्स सेवा संस्थान के बैनर तले पेंशनरों ने एकजुट होकर यूजीसी के नए नियमों का विरोध किया। पेंशनरों ने कलक्ट्रेट पहुंच राष्ट्रपति को संबाेधित ज्ञापन डीएम गजल भारद्वाज को सौंपा। जिसमें नए नियम को वापस लिए जाने की मांग की।
ज्ञापन में पेंशनरों ने आरोप लगाया कि यूजीसी के हालिया नियम उच्च शिक्षा की स्वायत्तता, पारदर्शिता व सामाजिक न्याय की भावना के विपरीत हैं। कहा कि इन नियमों से विश्वविद्यालयों की अकादमिक स्वतंत्रता प्रभावित होगी। सामान्य वर्ग समेत समाज के कमजोर वर्गों पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ेगा। महामंत्री बीके तिवारी ने बताया कि संगठन की ओर से पूर्व में भी केंद्र सरकार व संबंधित मंत्रालय को ज्ञापन भेजे गए लेकिन अब तक कोई सार्थक समाधान नहीं निकला है। इस मौके पर अध्यक्ष सुनील शर्मा, ईश्वरी प्रसाद तिवारी, शिवकुमार त्रिपाठी आदि मौजूद रहे।
Trending Videos
ज्ञापन में पेंशनरों ने आरोप लगाया कि यूजीसी के हालिया नियम उच्च शिक्षा की स्वायत्तता, पारदर्शिता व सामाजिक न्याय की भावना के विपरीत हैं। कहा कि इन नियमों से विश्वविद्यालयों की अकादमिक स्वतंत्रता प्रभावित होगी। सामान्य वर्ग समेत समाज के कमजोर वर्गों पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ेगा। महामंत्री बीके तिवारी ने बताया कि संगठन की ओर से पूर्व में भी केंद्र सरकार व संबंधित मंत्रालय को ज्ञापन भेजे गए लेकिन अब तक कोई सार्थक समाधान नहीं निकला है। इस मौके पर अध्यक्ष सुनील शर्मा, ईश्वरी प्रसाद तिवारी, शिवकुमार त्रिपाठी आदि मौजूद रहे।
विज्ञापन
विज्ञापन
