{"_id":"697d04d4af913c6a4b053b5c","slug":"question-and-answer-from-the-mla-mahoba-news-c-12-1-knp1008-1411141-2026-01-31","type":"story","status":"publish","title_hn":"Mahoba News: विधायक से सवाल व जवाब","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Mahoba News: विधायक से सवाल व जवाब
संवाद न्यूज एजेंसी, महोबा
Updated Sat, 31 Jan 2026 12:51 AM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
सवाल- अपनी सरकार के मंत्री का रास्ता रोकने की क्या जरूरत पड़ी।
जवाब- चरखारी विधायक बृजभूषण राजपूत ने कहा कि हर घर नल योजना प्रधानमंत्री मोदी जी की योजना है। इस योजना को धरातल पर पहुंचाने और कार्य पूर्ण कराने के लिए किसी को भी रोकने या घेराव करने की जरूरत पड़ेगी तो मैं रोकूंगा। जनता की समस्या का समाधान करने के लिए मुझे जनता ने चुना है। पार्टी ने मुझे टिकट जनता की सेवा करने के लिए दिया है और जनता की सेवा करने के लिए यदि किसी को भी रोकना पड़े या धरना देना पड़े तो यह मेरा कर्तव्य है और मैं अपने कर्तव्यों से पीछे नहीं हटूंगा।
सवाल- किस प्रकार की समस्या को लेकर काफिला रोकना पड़ा।
जवाब- नमामि गंगे की योजना छह साल से चल रही है। लगातार पत्राचार किए जा रहे हैं लेकिन यह अभी तक पूर्ण नहीं हुए हैं। गांव में सड़कें खुदी पड़ी है। जो पाइपलाइन डाली गई हैं वह लीकेज हैं। जगह-जगह जलभराव है इन सभी समस्याओं को लेकर आज जलशक्ति मंत्री को अवगत कराया है।
सवाल- जलशक्ति मंत्री से क्या आश्वासन मिला।
जवाब- जलशक्ति मंत्री ने 20 दिन का समय मांगा है। आश्वासन दिया है कि 20 दिन के अंदर सभी गांव दुरुस्त होने चाहिए और कार्य पूर्ण होने चाहिए।
सवाल- मंत्रीजी ने आपसे कहा, गांव में अभी तुरंत चलो, उसका क्या हुआ।
जवाब- हां, कहा तो था। आपकी बात सही है। यह मंत्रीजी से पूछिए। वह अपनी बात पर कितना खरा उतरेंगे। अभी उन्होंने कहा था कि मैं अभी चलता हूं। अभी आपके साथ चलता हूं। गांव का अधिकारियों के साथ निरीक्षण करता है। जो भी कमी पाई जाती है, अभी सस्पेंड करता हूं लेकिन वह नहीं गए।
सवाल- 20 दिन का आश्वासन मिला है, काम पूरा न होने पर क्या करेंगे।
जवाब- उन्होंने 20 दिन का समय लिया है। वह काम करते हैं या नहीं करते, उनकी कार्यशैली पर निर्भर करेगा। करेंगे तो अच्छी बात है, नहीं करेंगे तो हम छोड़ेंगे नहीं। यह मोदी जी की योजना है।
सवाल- गाड़ी में बैठने के दौरान मंत्री जी से क्या बात हुई।
जवाब- हमने मंत्री जी से यही कहा है कि लोग परेशान है। जिले के 50-60 प्रधान आए हुए हैं। इसका मतलब है कि काम अच्छा नहीं हो रहा है। काम सही नहीं हो रहा है। इसे दुरुस्त कराया जाए।
सवाल- मंत्री जी से आश्वासन मिलने के बाद कितना संतुष्ट हैं।
जवाब- मैं संतुष्ट तो तब हूंगा, जब काम पूरा होगा। बातों से संतुष्ट होने वाला विधायक नहीं हूं। मुझे बातों से संतुष्ट नहीं किया जा सकता। काम नहीं होगा तो मैं जनता के साथ किसानों के साथ लखनऊ जाना पड़ेगा तो जाऊंगा। विधानसभा में भी मुद्दा उठा चुका हूं। पत्राचार भी किए हैं। काम पूरा नहीं हुआ तो काफिला रोकना पड़ा।
Trending Videos
जवाब- चरखारी विधायक बृजभूषण राजपूत ने कहा कि हर घर नल योजना प्रधानमंत्री मोदी जी की योजना है। इस योजना को धरातल पर पहुंचाने और कार्य पूर्ण कराने के लिए किसी को भी रोकने या घेराव करने की जरूरत पड़ेगी तो मैं रोकूंगा। जनता की समस्या का समाधान करने के लिए मुझे जनता ने चुना है। पार्टी ने मुझे टिकट जनता की सेवा करने के लिए दिया है और जनता की सेवा करने के लिए यदि किसी को भी रोकना पड़े या धरना देना पड़े तो यह मेरा कर्तव्य है और मैं अपने कर्तव्यों से पीछे नहीं हटूंगा।
सवाल- किस प्रकार की समस्या को लेकर काफिला रोकना पड़ा।
जवाब- नमामि गंगे की योजना छह साल से चल रही है। लगातार पत्राचार किए जा रहे हैं लेकिन यह अभी तक पूर्ण नहीं हुए हैं। गांव में सड़कें खुदी पड़ी है। जो पाइपलाइन डाली गई हैं वह लीकेज हैं। जगह-जगह जलभराव है इन सभी समस्याओं को लेकर आज जलशक्ति मंत्री को अवगत कराया है।
विज्ञापन
विज्ञापन
सवाल- जलशक्ति मंत्री से क्या आश्वासन मिला।
जवाब- जलशक्ति मंत्री ने 20 दिन का समय मांगा है। आश्वासन दिया है कि 20 दिन के अंदर सभी गांव दुरुस्त होने चाहिए और कार्य पूर्ण होने चाहिए।
सवाल- मंत्रीजी ने आपसे कहा, गांव में अभी तुरंत चलो, उसका क्या हुआ।
जवाब- हां, कहा तो था। आपकी बात सही है। यह मंत्रीजी से पूछिए। वह अपनी बात पर कितना खरा उतरेंगे। अभी उन्होंने कहा था कि मैं अभी चलता हूं। अभी आपके साथ चलता हूं। गांव का अधिकारियों के साथ निरीक्षण करता है। जो भी कमी पाई जाती है, अभी सस्पेंड करता हूं लेकिन वह नहीं गए।
सवाल- 20 दिन का आश्वासन मिला है, काम पूरा न होने पर क्या करेंगे।
जवाब- उन्होंने 20 दिन का समय लिया है। वह काम करते हैं या नहीं करते, उनकी कार्यशैली पर निर्भर करेगा। करेंगे तो अच्छी बात है, नहीं करेंगे तो हम छोड़ेंगे नहीं। यह मोदी जी की योजना है।
सवाल- गाड़ी में बैठने के दौरान मंत्री जी से क्या बात हुई।
जवाब- हमने मंत्री जी से यही कहा है कि लोग परेशान है। जिले के 50-60 प्रधान आए हुए हैं। इसका मतलब है कि काम अच्छा नहीं हो रहा है। काम सही नहीं हो रहा है। इसे दुरुस्त कराया जाए।
सवाल- मंत्री जी से आश्वासन मिलने के बाद कितना संतुष्ट हैं।
जवाब- मैं संतुष्ट तो तब हूंगा, जब काम पूरा होगा। बातों से संतुष्ट होने वाला विधायक नहीं हूं। मुझे बातों से संतुष्ट नहीं किया जा सकता। काम नहीं होगा तो मैं जनता के साथ किसानों के साथ लखनऊ जाना पड़ेगा तो जाऊंगा। विधानसभा में भी मुद्दा उठा चुका हूं। पत्राचार भी किए हैं। काम पूरा नहीं हुआ तो काफिला रोकना पड़ा।
