{"_id":"697d0c1344812623ec093b14","slug":"shyam-wrestler-from-kharela-defeated-ramdev-from-banda-mahoba-news-c-225-1-mah1001-122010-2026-01-31","type":"story","status":"publish","title_hn":"Mahoba News: खरेला के श्याम पहलवान ने बांदा के रामदेव को दी पटकनी","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Mahoba News: खरेला के श्याम पहलवान ने बांदा के रामदेव को दी पटकनी
संवाद न्यूज एजेंसी, महोबा
Updated Sat, 31 Jan 2026 01:22 AM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
खरेला (महोबा)। ब्लॉक चरखारी की ग्राम पंचायत पुन्नियां में शुक्रवार से शुरू हुए दो दिवसीय मेले के पहले दिन विशाल दंगल का आयोजन हुआ। इसमें खरेला के श्याम पहलवान ने बांदा के रामदेव को पटकनी देकर कुश्ती जीती।
दंगल का शुभारंभ मुख्य अतिथि कबरई ब्लॉक प्रमुख अवनींद्र सिंह व अखंड प्रताप सिंह ने पहलवानों का हाथ मिलवाकर किया। गहरौली के पहलवान कल्याण ने कर्वी के देवराज को चित कर वाहवाही लूटी। महोबा के जय सिंह ने पुन्नियां के विकास को पटकनी दी। बांदा के अमित पहलवान ने रहटिया के देशराज पहलवान को हराया। मसगांव के मेघराज, बांदा के अमित कुमार, फतेहपुर के पुष्कर, धौहल के अतर सिंह, कानपुर के राजू, गहरौली के कल्याण, रहटिया के जय सिंह व बांदा के विवेक पहलवान की कुश्तियां बराबरी पर छूटी।
इस मौके पर बसोठ प्रधान ज्ञानचंद्र कुशवाहा, पूर्व प्रधान धर्मपाल अहिरवार, लालदास श्रीवास, त्रिभुवन भदौरिया, विवेक गुप्ता, मनोज श्रीवास, बृजगोपाल, बब्बू राजपूत आदि मौजूद रहे।
Trending Videos
दंगल का शुभारंभ मुख्य अतिथि कबरई ब्लॉक प्रमुख अवनींद्र सिंह व अखंड प्रताप सिंह ने पहलवानों का हाथ मिलवाकर किया। गहरौली के पहलवान कल्याण ने कर्वी के देवराज को चित कर वाहवाही लूटी। महोबा के जय सिंह ने पुन्नियां के विकास को पटकनी दी। बांदा के अमित पहलवान ने रहटिया के देशराज पहलवान को हराया। मसगांव के मेघराज, बांदा के अमित कुमार, फतेहपुर के पुष्कर, धौहल के अतर सिंह, कानपुर के राजू, गहरौली के कल्याण, रहटिया के जय सिंह व बांदा के विवेक पहलवान की कुश्तियां बराबरी पर छूटी।
विज्ञापन
विज्ञापन
इस मौके पर बसोठ प्रधान ज्ञानचंद्र कुशवाहा, पूर्व प्रधान धर्मपाल अहिरवार, लालदास श्रीवास, त्रिभुवन भदौरिया, विवेक गुप्ता, मनोज श्रीवास, बृजगोपाल, बब्बू राजपूत आदि मौजूद रहे।
