{"_id":"697cfe2418c017f92100e468","slug":"the-party-gave-me-the-ticket-to-serve-the-people-mahoba-news-c-12-1-knp1008-1411665-2026-01-31","type":"story","status":"publish","title_hn":"Mahoba News: जनता की सेवा करने के लिए पार्टी ने टिकट दिया","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Mahoba News: जनता की सेवा करने के लिए पार्टी ने टिकट दिया
संवाद न्यूज एजेंसी, महोबा
Updated Sat, 31 Jan 2026 12:23 AM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
जनता की सेवा करने के लिए किसी को भी रोकना पड़े या धरना देना पड़े तो ये मेरा कर्तव्य है। अपने कर्तव्य से मैं पीछे नहीं हटूंगा। हम लगातार पत्राचार कर रहे हैं। नमामि गंगे योजना छह साल से चल रही है और अभी तक कार्य पूरे नहीं हुए हैं। गांव में सड़कें खुदी पड़ी हैं। जो पाइपलाइन डाली है उनमें लीकेज हैं। जलभराव है, टंकियां टपक रही हैं। ऐसी तमाम समस्याए हैं। जिसको लेकर हमने मंत्री को अवगत कराया है। उन्होंने बीस दिन का समय मांगा है। मंत्री ने कहा कि सभी समस्याएं निस्तारित की जाएंगी। उन्होंने कहा अभी निरीक्षण करने चलता हूं, जिम्मेदारों को सस्पेंड करता हूं लेकिन वह नहीं गए। अब उन्होंने समय लिया है, वह काम करते हैं या नहीं। अगर करेंगे तो ठीक है नहीं करेंगे तो हम छोड़ेंगे नहीं, क्योंकि ये मोदी की योजना है। 50-60 प्रधान आए हैं। इससे पता चलता है कि काम अच्छा नहीं हो रहा है। हमारे लिए कार्यक्रम महत्वपूर्ण नहीं है, जनता है। मंत्री का भी यही कर्तव्य होना चाहिए। मेरा बर्ताव अच्छा नहीं लगा हो तो नमस्ते। हम तो जनता के लिए चुना गया है, मैं उसके लिए लड़ूंगा। ये अनुशासनहीनता नहीं है।
- गुड्डू राजपूत, भाजपा विधायक
संगठन ने साधी चुप्पी
इस मामले पर प्रदेश भाजपा संगठन ने फिलहाल चुप्पी साध ली है। वहीं पार्टी के जिम्मेदार सूत्रों का का कहना है कि विधायक ने जिस तरह से मंत्री का रास्ता रोककर अपना विरोध जताया है, उसे संगठन ने गंभीरता से लिया है। पार्टी ने विधायक के तरीके को अनुशासन के अनुरूप नहीं माना है। पार्टी नेतृत्व जल्द ही विधायक से स्पष्टीकरण लेकर आगे की कार्यवाही कर सकता है।
Trending Videos
- गुड्डू राजपूत, भाजपा विधायक
संगठन ने साधी चुप्पी
इस मामले पर प्रदेश भाजपा संगठन ने फिलहाल चुप्पी साध ली है। वहीं पार्टी के जिम्मेदार सूत्रों का का कहना है कि विधायक ने जिस तरह से मंत्री का रास्ता रोककर अपना विरोध जताया है, उसे संगठन ने गंभीरता से लिया है। पार्टी ने विधायक के तरीके को अनुशासन के अनुरूप नहीं माना है। पार्टी नेतृत्व जल्द ही विधायक से स्पष्टीकरण लेकर आगे की कार्यवाही कर सकता है।
विज्ञापन
विज्ञापन
