{"_id":"697cfdeac4b49f87430d09b4","slug":"when-the-mla-stopped-the-convoy-traffic-came-to-a-standstill-leaving-the-administration-perplexed-mahoba-news-c-225-1-sknp1044-122026-2026-01-31","type":"story","status":"publish","title_hn":"Mahoba News: विधायक ने रोका काफिला तो थम गया आवागमन, परेशान रहा प्रशासन","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Mahoba News: विधायक ने रोका काफिला तो थम गया आवागमन, परेशान रहा प्रशासन
संवाद न्यूज एजेंसी, महोबा
Updated Sat, 31 Jan 2026 01:19 AM IST
विज्ञापन
फोटो 30 एमएएचपी 10 परिचय-शहर के छतरपुर रोड पर जलशक्ति मंत्री स्वतंत्रदेव सिंह का काफिला रोकते
विज्ञापन
महोबा। जल जीवन मिशन योजना के तहत खोदी गई सड़कों को दुरुस्त न कराए जाने और गांव में पेयजलापूर्ति प्रभावित होने से नाराज चरखारी विधायक बृजभूषण राजपूत के समर्थकों के साथ मंत्री स्वतंत्र देव सिंह का काफिला रोकने से करीब आधा घंटे के लिए आवागमन थम गया। इस दौरान प्रशासन बेवश नजर आया।
जैसे ही काफिला रुका नोकझोक और पुलिसकार्मियों के तीखे तेवर भी समर्थकों का गुस्सा कम नहीं कर सके। मंत्री स्वतंत्र देव नाराज ग्राम प्रधानों को धक्का देते हुए आगे बढ़े। इस दौरान लोग कहते रहे कि 'नेता गिरी नहीं चलेगी'। स्वतंत्र देव अपनी गाड़ी में बैठ गए। गाड़ी के अंदर भी विधायक और मंत्री के बीच बहस हुई। लोग नारेबाजी करते रहे।
जलशक्ति मंत्री ने कहा जहां कहीं शिकायत है, वहां मुझे लेकर चलो। उस गांव में मैं खुद चलता हूं। अपने कार्यक्रम छोड़कर चलता हूं। मैं सभी जगह चेक करने चलूंगा। मेरे साथ अफसर हैं। सभी जगह देखूंगा। अफसरों की लापरवाही होगी, तो सस्पेंड कर दूंगा। इस पर विधायक कहते हैं भाई साहब सड़कें खुदी पड़ी हैं। रास्ते खुदे पड़े हैं। भाई साहब... इस पर जलशक्ति मंत्री कहते हैं कि सड़कें खुदी रहेंगी, तब भी मैं अफसरों को सस्पेंड कर दूंगा। मैं गांवों में चलने को तैयार हूं, चलो न मेरे साथ। इसके बाद मंत्री विधायक को अपने साथ गाड़ी में बैठकर अपने साथ ले जाते हैं। तब माहौल शांत होता है।
Trending Videos
जैसे ही काफिला रुका नोकझोक और पुलिसकार्मियों के तीखे तेवर भी समर्थकों का गुस्सा कम नहीं कर सके। मंत्री स्वतंत्र देव नाराज ग्राम प्रधानों को धक्का देते हुए आगे बढ़े। इस दौरान लोग कहते रहे कि 'नेता गिरी नहीं चलेगी'। स्वतंत्र देव अपनी गाड़ी में बैठ गए। गाड़ी के अंदर भी विधायक और मंत्री के बीच बहस हुई। लोग नारेबाजी करते रहे।
विज्ञापन
विज्ञापन
जलशक्ति मंत्री ने कहा जहां कहीं शिकायत है, वहां मुझे लेकर चलो। उस गांव में मैं खुद चलता हूं। अपने कार्यक्रम छोड़कर चलता हूं। मैं सभी जगह चेक करने चलूंगा। मेरे साथ अफसर हैं। सभी जगह देखूंगा। अफसरों की लापरवाही होगी, तो सस्पेंड कर दूंगा। इस पर विधायक कहते हैं भाई साहब सड़कें खुदी पड़ी हैं। रास्ते खुदे पड़े हैं। भाई साहब... इस पर जलशक्ति मंत्री कहते हैं कि सड़कें खुदी रहेंगी, तब भी मैं अफसरों को सस्पेंड कर दूंगा। मैं गांवों में चलने को तैयार हूं, चलो न मेरे साथ। इसके बाद मंत्री विधायक को अपने साथ गाड़ी में बैठकर अपने साथ ले जाते हैं। तब माहौल शांत होता है।

फोटो 30 एमएएचपी 10 परिचय-शहर के छतरपुर रोड पर जलशक्ति मंत्री स्वतंत्रदेव सिंह का काफिला रोकते

फोटो 30 एमएएचपी 10 परिचय-शहर के छतरपुर रोड पर जलशक्ति मंत्री स्वतंत्रदेव सिंह का काफिला रोकते

फोटो 30 एमएएचपी 10 परिचय-शहर के छतरपुर रोड पर जलशक्ति मंत्री स्वतंत्रदेव सिंह का काफिला रोकते
