{"_id":"9884ea17a647575b23228f27c63fc270","slug":"smugglers-are-running-power-in-uttar-pradesh-akhilesh-your-hindi-news","type":"story","status":"publish","title_hn":"‘तस्कर सत्ता चला रहे हैं अखिलेश आपकी यूपी में’","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
‘तस्कर सत्ता चला रहे हैं अखिलेश आपकी यूपी में’
ब्यूरो, अमर उजाला मैनपुरी
Published by: Anonymous User
Updated Thu, 09 Nov 2023 07:05 PM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
सर्वप्रथम कवयित्री प्रतिभा शुक्ला ने सरस्वती वंदना प्रस्तुत की। उन्होंने कहा कि कोख में ही मत अत्याचार कीजिए, गर्भ में ही भ्रूण मत मार दीजिए। अनीता आनंद ने कहा कि जिसे आंखें पहनती हैं संवरने के लिए हमको वही गहना जरूरी है। कवि गोविंद गुरु ने कहा, प्रेम को निभाना इतना कठिन है कि पानी को पानी से लिख देना। सबरस मुरसानी ने कहा कि स्वास्थ्य को जीव ही जीते हैं, उनकी भी क्या जिंदगानी है, जो मातृ भूमि पर मिट न सकी वो भी क्या यार जवानी है।
लखनऊ से आए प्रख्यात मिश्रा ने सुनाया, तस्कर सत्ता चला रहे हैं अखिलेश आपकी यूपी में, मंत्री सच को जला रहे हैं अखिलेश आपकी यूपी में, गुंडे घोर प्रभावी हैं अखिलेश आपकी यूपी में, हूटर शूटर चले हैं आपकी यूपी में। सतीश मधुप ने कहा मां से झूठ नहीं बोलूंगा, सच्चा बना रहूंगा मैं, और प्रेरणा मां से लेकर सच्चा बना रहूंगा मैं, जब तक बेटा कहने वाली मां का साया सर पर हो जीवन की अंतिम सांसों तक बच्चा बना रहूंगा मैं। शिवम गर्ग ने सुनाया, न मैं नाम चाहता हूं न सम्मान चाहता हूं, न मैं धरती आसमान चाहता हूं, चाहत है केवल मानवता के काम करने की क्योंकि हर चेहरे पर मैं मुस्कान चाहता हूं। संजय कांत अग्रवाल ने सुनाया, हमने हर शाम चिरागों में सजा रखी है और शर्त हवाओं से लगा रखी, न जाने किस गली से आप निकलो इसलिए हर गली फूलों से सजा रखी है।
कार्यक्रम का संचालन सतीश मधुप ने किया। सम्मेलन में घिरोर संघर्ष समिति के संयोजक धर्मवीर राही और गोरक्षा समिति के नवीन यादव व उनके सहयोगियों को सम्मानित किया गया। इस अवसर पर एसएस यादव, दिनेश यादव, गणेश प्रधान, यतेंद्र जैन, उमेश गुप्ता, सर्वेश जैन, अभिषेक जैन, मोनू गुप्ता, प्रदीप गुप्ता आदि मौजूद थे।
Trending Videos
लखनऊ से आए प्रख्यात मिश्रा ने सुनाया, तस्कर सत्ता चला रहे हैं अखिलेश आपकी यूपी में, मंत्री सच को जला रहे हैं अखिलेश आपकी यूपी में, गुंडे घोर प्रभावी हैं अखिलेश आपकी यूपी में, हूटर शूटर चले हैं आपकी यूपी में। सतीश मधुप ने कहा मां से झूठ नहीं बोलूंगा, सच्चा बना रहूंगा मैं, और प्रेरणा मां से लेकर सच्चा बना रहूंगा मैं, जब तक बेटा कहने वाली मां का साया सर पर हो जीवन की अंतिम सांसों तक बच्चा बना रहूंगा मैं। शिवम गर्ग ने सुनाया, न मैं नाम चाहता हूं न सम्मान चाहता हूं, न मैं धरती आसमान चाहता हूं, चाहत है केवल मानवता के काम करने की क्योंकि हर चेहरे पर मैं मुस्कान चाहता हूं। संजय कांत अग्रवाल ने सुनाया, हमने हर शाम चिरागों में सजा रखी है और शर्त हवाओं से लगा रखी, न जाने किस गली से आप निकलो इसलिए हर गली फूलों से सजा रखी है।
विज्ञापन
विज्ञापन
कार्यक्रम का संचालन सतीश मधुप ने किया। सम्मेलन में घिरोर संघर्ष समिति के संयोजक धर्मवीर राही और गोरक्षा समिति के नवीन यादव व उनके सहयोगियों को सम्मानित किया गया। इस अवसर पर एसएस यादव, दिनेश यादव, गणेश प्रधान, यतेंद्र जैन, उमेश गुप्ता, सर्वेश जैन, अभिषेक जैन, मोनू गुप्ता, प्रदीप गुप्ता आदि मौजूद थे।