सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Uttar Pradesh ›   Mainpuri News ›   Tragic Accident in Mainpuri: Car Collides with Tanker Youth Trapped in Steering Dies After One Hour Battle

UP: कार की स्टेयरिंग में इस कदर फंसा युवक, एक घंटे तक तड़पता रहा वो...जिस तरह गई जान; कांप गई रूह

संवाद न्यूज एजेंसी, मैनपुरी Published by: धीरेन्द्र सिंह Updated Sat, 25 Oct 2025 01:14 PM IST
सार

मैनपुरी में रफ्तार के कहर ने 25 वर्षीय युवक की जान ले ली। हादसे के बाद युवक कार के अंदर स्टेयरिंग में फंस गया। एक घंटे तक वो तड़पता रहा और उसकी मौत हो गई। 

विज्ञापन
Tragic Accident in Mainpuri: Car Collides with Tanker Youth Trapped in Steering Dies After One Hour Battle
कार से युवक को निकालने का प्रयास करते पुलिसकर्मी - फोटो : संवाद
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

मैनपुरी के  किशनी थाना क्षेत्र के बिधूना चौराहे से हरचंदपुर की ओर जाने वाले मार्ग पर शुक्रवार रात एक भीषण सड़क हादसे में एक युवक की मौत हो गई। कार और टैंकर में भिड़ंत हुई थी। कार सवार युवक स्टेयरिंग में फंस गया। एक घंटे तक वह अपनी जिंदगी की जंग लड़ता रहा। मगर, अंतत मौत जीत गई। युवक को कड़ी मशक्कत के बाद कार से बाहर निकाला गया, लेकिन पीजीआई सैफई में इलाज के दौरान उसने दम तोड़ दिया। इस घटना से परिजनों में कोहराम मच गया है।
Trending Videos


 

पुलिस के अनुसार किशनी के हिम्मतपुर निवासी 25 वर्षीय अनुपम यादव उर्फ हनी पुत्र संजीव यादव शुक्रवार रात करीब 11 बजे बिधूना चौराहे से हरचंदपुर की ओर अपनी कार से घर लौट रहे थे। तभी सामने से आ रहे एक तेज रफ्तार टैंकर से उनकी कार की भीषण टक्कर हो गई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि टैंकर अनियंत्रित होकर सड़क से नीचे खेत में उतर गया, जबकि कार चला रहा हनी स्टेयरिंग में बुरी तरह से फंस गया।

 
विज्ञापन
विज्ञापन

हादसे की सूचना मिलते ही हरचंदपुर प्रधान सुखदेव तोमर, थानाध्यक्ष ललित भाटी, चेयरमैन प्रतिनिधि डैनी यादव, फायर टेंडर, पुलिसकर्मियों और ग्रामीणों की भारी भीड़ मौके पर जुट गई। परिजनों की आंखों के सामने ही सबने हनी को निकालने के लिए एक घंटे तक कड़ी मशक्कत की। लोहा काटकर, खींचकर, किसी तरह युवक को कार के मलबे से बाहर निकाला जा सका। गंभीर रूप से घायल हनी यादव को तत्काल सीएचसी ले जाया गया, जहां उसकी नाजुक हालत देखते हुए डॉक्टरों ने उसे पीजीआई सैफई रेफर कर दिया। सैफई में इलाज शुरू होने के महज आधे घंटे बाद ही हनी ने दम तोड़ दिया। 

 

हनी की मौत की खबर सुनते ही परिजन रो उठे। मौके पर रात में ही पूर्व एमएलसी अरविंद यादव भी पहुंचे। युवक की मौत से हिम्मतपुर गांव में शोक की लहर दौड़ गई है। शनिवार को सैफई में मृतक का पोस्टमार्टम कराने की पुलिस ने प्रक्रिया पूरी की। इसके बाद शव को गांव लाया जाएगा।
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed