{"_id":"68fc7fd4d907fb25de03bf18","slug":"tragic-accident-in-mainpuri-car-collides-with-tanker-youth-trapped-in-steering-dies-after-one-hour-battle-2025-10-25","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"UP: कार की स्टेयरिंग में इस कदर फंसा युवक, एक घंटे तक तड़पता रहा वो...जिस तरह गई जान; कांप गई रूह","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
UP: कार की स्टेयरिंग में इस कदर फंसा युवक, एक घंटे तक तड़पता रहा वो...जिस तरह गई जान; कांप गई रूह
संवाद न्यूज एजेंसी, मैनपुरी
Published by: धीरेन्द्र सिंह
Updated Sat, 25 Oct 2025 01:14 PM IST
सार
मैनपुरी में रफ्तार के कहर ने 25 वर्षीय युवक की जान ले ली। हादसे के बाद युवक कार के अंदर स्टेयरिंग में फंस गया। एक घंटे तक वो तड़पता रहा और उसकी मौत हो गई।
विज्ञापन
कार से युवक को निकालने का प्रयास करते पुलिसकर्मी
- फोटो : संवाद
विज्ञापन
विस्तार
मैनपुरी के किशनी थाना क्षेत्र के बिधूना चौराहे से हरचंदपुर की ओर जाने वाले मार्ग पर शुक्रवार रात एक भीषण सड़क हादसे में एक युवक की मौत हो गई। कार और टैंकर में भिड़ंत हुई थी। कार सवार युवक स्टेयरिंग में फंस गया। एक घंटे तक वह अपनी जिंदगी की जंग लड़ता रहा। मगर, अंतत मौत जीत गई। युवक को कड़ी मशक्कत के बाद कार से बाहर निकाला गया, लेकिन पीजीआई सैफई में इलाज के दौरान उसने दम तोड़ दिया। इस घटना से परिजनों में कोहराम मच गया है।
Trending Videos
पुलिस के अनुसार किशनी के हिम्मतपुर निवासी 25 वर्षीय अनुपम यादव उर्फ हनी पुत्र संजीव यादव शुक्रवार रात करीब 11 बजे बिधूना चौराहे से हरचंदपुर की ओर अपनी कार से घर लौट रहे थे। तभी सामने से आ रहे एक तेज रफ्तार टैंकर से उनकी कार की भीषण टक्कर हो गई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि टैंकर अनियंत्रित होकर सड़क से नीचे खेत में उतर गया, जबकि कार चला रहा हनी स्टेयरिंग में बुरी तरह से फंस गया।
विज्ञापन
विज्ञापन
हादसे की सूचना मिलते ही हरचंदपुर प्रधान सुखदेव तोमर, थानाध्यक्ष ललित भाटी, चेयरमैन प्रतिनिधि डैनी यादव, फायर टेंडर, पुलिसकर्मियों और ग्रामीणों की भारी भीड़ मौके पर जुट गई। परिजनों की आंखों के सामने ही सबने हनी को निकालने के लिए एक घंटे तक कड़ी मशक्कत की। लोहा काटकर, खींचकर, किसी तरह युवक को कार के मलबे से बाहर निकाला जा सका। गंभीर रूप से घायल हनी यादव को तत्काल सीएचसी ले जाया गया, जहां उसकी नाजुक हालत देखते हुए डॉक्टरों ने उसे पीजीआई सैफई रेफर कर दिया। सैफई में इलाज शुरू होने के महज आधे घंटे बाद ही हनी ने दम तोड़ दिया।
हनी की मौत की खबर सुनते ही परिजन रो उठे। मौके पर रात में ही पूर्व एमएलसी अरविंद यादव भी पहुंचे। युवक की मौत से हिम्मतपुर गांव में शोक की लहर दौड़ गई है। शनिवार को सैफई में मृतक का पोस्टमार्टम कराने की पुलिस ने प्रक्रिया पूरी की। इसके बाद शव को गांव लाया जाएगा।