{"_id":"67d1e1529e5dec2811012656","slug":"2-grp-constables-extorted-rs-18000-from-students-mathura-news-c-369-1-mt11008-126492-2025-03-13","type":"story","status":"publish","title_hn":"Mathura: जीआरपी के सिपाहियों की करतूत...छह छात्रों से वसूले 18 हजार रुपये, शिकायत के बाद वापस मिली रकम","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Mathura: जीआरपी के सिपाहियों की करतूत...छह छात्रों से वसूले 18 हजार रुपये, शिकायत के बाद वापस मिली रकम
संवाद न्यूज एजेंसी, मथुरा
Published by: अमर उजाला ब्यूरो
Updated Thu, 13 Mar 2025 12:33 PM IST
विज्ञापन
सार
गोवा एक्सप्रेस में सफर कर रहे छह छात्रों से जीआरपी के दो कांस्टेबलों ने 18 हजार रुपये की वसूली कर डाली। मामले में शिकायत के बाद छात्रों को रकम वापस मिल सकी।

ट्रेन सांकेतिक
- फोटो : अमर उजाला
विस्तार
निजामुद्दीन से वास्कोडिगामा जा रही गोवा एक्सप्रेस में बुधवार को जीआरपी के दो कांस्टेबलों ने 6 छात्रों से 18 हजार रुपये वसूल लिए। दोनों सिपाही ट्रेन में निजामुद्दीन से चढ़े थे और आगरा कैंट स्टेशन पर उतर गए। कांस्टेबल ने 18 हजार रुपये पेटीएम अकाउंट में न लेकर पेंट्रीकार मैनेजर के अकाउंट में ट्रांसफर करा लिए। शिकायत कर बाद मामला रेलवे के उच्चाधिकारियों के पास पहुंचा तो आगरा कैंट पर छात्रों के 18 हजार रुपये वापस कराकर समझौता करा लिया।
जीआरपी के अधिकारियों ने बताया कि बुधवार को गोवा एक्सप्रेस निजामुद्दीन स्टेशन से चली तो स्लीपर कोच में गोवा जा रहे 6 छात्र एसी कोच में मिलने वाली चादर कहीं से ले आए और अपनी-अपनी सीट पर सो गए। तभी आगरा कैंट जीआरपी के दो कास्टेबलों की नजर स्लीपर कोच में एसी कोच की चादरों पर पड़ीं तो उन्होंने जानकारी ली। छात्र डर गए। आरोप है कि दोनों सिपाहियों ने प्रति छात्र 20 हजार रुपये मांगे। बात 3000 रुपये प्रति छात्र पर तय हुई।
सिपाहियों ने वसूली के 18 हजार रुपये ट्रेन की पैंट्रीकार के मैनेजर के अकाउंट में डलवा दिए। छात्रों ने अपने परिचितों को फोन किया। इसके बाद मामला जीआरपी के उच्चाधिकारियों के संज्ञान में आ गया। मामला ऊपर तक पहुंचा तो कार्रवाई के डर से पैंट्रीकार के मैनेजर से बात की और अकाउंट में 18 हजार रुपये ट्रांसफर करके उन्हें छात्रों को वापस करने को बोला। मामले में जीआरपी के उच्चाधिकारियों ने जांच पड़ताल कराई तो दोनों कांस्टेबल मथुरा जीआरपी के निकले।
जीआरपी थाना प्रभारी यादराम सिंह ने बताया कि एसी कोच के तकिया और चादर लेकर कुछ युवक ट्रेन के स्लीपर कोच में चले गए थे। इसे लेकर कोच अटेंडेंट और युवकों के बीच झगड़ा हो गया। झगड़ा फरीदाबाद रेलवे स्टेशन के पास हुआ था। जीआरपी के कांस्टेबलों ने मामले को शांत कराया। युवकों और पेंट्रीकार कर्मचारियों के बीच समझौता हो गया। रुपये वसूलने के मामले की जांच कराई जा रही है। मामला उच्चाधिकारियों के संज्ञान में है।
विज्ञापन

Trending Videos
जीआरपी के अधिकारियों ने बताया कि बुधवार को गोवा एक्सप्रेस निजामुद्दीन स्टेशन से चली तो स्लीपर कोच में गोवा जा रहे 6 छात्र एसी कोच में मिलने वाली चादर कहीं से ले आए और अपनी-अपनी सीट पर सो गए। तभी आगरा कैंट जीआरपी के दो कास्टेबलों की नजर स्लीपर कोच में एसी कोच की चादरों पर पड़ीं तो उन्होंने जानकारी ली। छात्र डर गए। आरोप है कि दोनों सिपाहियों ने प्रति छात्र 20 हजार रुपये मांगे। बात 3000 रुपये प्रति छात्र पर तय हुई।
विज्ञापन
विज्ञापन
सिपाहियों ने वसूली के 18 हजार रुपये ट्रेन की पैंट्रीकार के मैनेजर के अकाउंट में डलवा दिए। छात्रों ने अपने परिचितों को फोन किया। इसके बाद मामला जीआरपी के उच्चाधिकारियों के संज्ञान में आ गया। मामला ऊपर तक पहुंचा तो कार्रवाई के डर से पैंट्रीकार के मैनेजर से बात की और अकाउंट में 18 हजार रुपये ट्रांसफर करके उन्हें छात्रों को वापस करने को बोला। मामले में जीआरपी के उच्चाधिकारियों ने जांच पड़ताल कराई तो दोनों कांस्टेबल मथुरा जीआरपी के निकले।
जीआरपी थाना प्रभारी यादराम सिंह ने बताया कि एसी कोच के तकिया और चादर लेकर कुछ युवक ट्रेन के स्लीपर कोच में चले गए थे। इसे लेकर कोच अटेंडेंट और युवकों के बीच झगड़ा हो गया। झगड़ा फरीदाबाद रेलवे स्टेशन के पास हुआ था। जीआरपी के कांस्टेबलों ने मामले को शांत कराया। युवकों और पेंट्रीकार कर्मचारियों के बीच समझौता हो गया। रुपये वसूलने के मामले की जांच कराई जा रही है। मामला उच्चाधिकारियों के संज्ञान में है।