{"_id":"687554863119c46f5f0a5269","slug":"a-guru-who-touches-the-body-is-a-hypocrite-not-a-saint-premanand-maharaj-mathura-news-c-369-1-mt11010-132621-2025-07-15","type":"story","status":"publish","title_hn":"UP: जो गुरु शरीर को स्पर्श करे वह पाखंडी है, संत नहीं...प्रेमानंद महाराज के कठोर शब्द, जानें ऐसा क्यों कहा","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
UP: जो गुरु शरीर को स्पर्श करे वह पाखंडी है, संत नहीं...प्रेमानंद महाराज के कठोर शब्द, जानें ऐसा क्यों कहा
संवाद न्यूज एजेंसी, मथुरा
Published by: अमर उजाला ब्यूरो
Updated Tue, 15 Jul 2025 10:07 AM IST
विज्ञापन
सार
संत प्रेमानंद महाराज का एक बयान सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। ये बयान वो है, जिसमें प्रेमानंद महाराज ने ये कहा है कि जो गुरु शरीर को स्पर्श करे वह पाखंडी है।

संत प्रेमानंद महाराज
- फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी
विज्ञापन
विस्तार
प्रसिद्ध संत प्रेमानंद महाराज का एक बयान सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें उन्होंने कथित ढोंगी बाबाओं और धर्म के नाम पर महिलाओं का शोषण करने वाले तथाकथित गुरुओं पर तीखा प्रहार किया है।
उन्होंने स्पष्ट शब्दों में कहा कि जो गुरु तुम्हारे शरीर को छूने की चेष्टा करे, अनैतिक संबंध बनाने की कोशिश करे तो वह गुरु नहीं, पाखंडी है। वह वासनाओं की पूर्ति के लिए संत का भेष धारण किए हुए है। उनके इस बयान के बाद वृंदावन समेत समूचे संत समाज में हलचल मच गई है।
प्रेमानंद महाराज ने आगे कहा कि जो शोषण करे वह संत नहीं हो सकता। असली संत वह है, जो आपके विचारों को पवित्र कर दे, जीवन की दिशा को मोड़ दे और आत्मिक उन्नति का मार्ग दिखाए। जो सिर्फ देह को छूने का लोभ रखे, वह गुरु नहीं, समाज का कलंक है। ऐसे पाखंडियों को तुरंत त्याग देना चाहिए।

Trending Videos
उन्होंने स्पष्ट शब्दों में कहा कि जो गुरु तुम्हारे शरीर को छूने की चेष्टा करे, अनैतिक संबंध बनाने की कोशिश करे तो वह गुरु नहीं, पाखंडी है। वह वासनाओं की पूर्ति के लिए संत का भेष धारण किए हुए है। उनके इस बयान के बाद वृंदावन समेत समूचे संत समाज में हलचल मच गई है।
विज्ञापन
विज्ञापन
प्रेमानंद महाराज ने आगे कहा कि जो शोषण करे वह संत नहीं हो सकता। असली संत वह है, जो आपके विचारों को पवित्र कर दे, जीवन की दिशा को मोड़ दे और आत्मिक उन्नति का मार्ग दिखाए। जो सिर्फ देह को छूने का लोभ रखे, वह गुरु नहीं, समाज का कलंक है। ऐसे पाखंडियों को तुरंत त्याग देना चाहिए।