{"_id":"6901c6f5d0aa0c0bdd0aca4b","slug":"honesty-wins-hearts-security-personnel-return-cash-found-at-court-premises-2025-10-29","type":"story","status":"publish","title_hn":"UP: कार के अंदर पड़ी थी 500-500 के नोटों की गड्डी, एसएसएफ जवानों ने फिर जो किया; आप भी करेंगे सैल्यूट","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
UP: कार के अंदर पड़ी थी 500-500 के नोटों की गड्डी, एसएसएफ जवानों ने फिर जो किया; आप भी करेंगे सैल्यूट
संवाद न्यूज एजेंसी, मथुरा
Published by: धीरेन्द्र सिंह
Updated Wed, 29 Oct 2025 01:19 PM IST
विज्ञापन
सार
मथुरा में कोर्ट के गेट नंबर दो पर खड़ी कार में नोटों की गड्डी पड़ी हुई थी। कार के शीशे खुले थे। एसएसएफ के जवानों ने नजर जब नोटों की गड्डी पर पड़ी, तो हैरान रह गए। कार मालिक को ये रकम लौटाकर उन लोगों ने ईमानदारी की मिशाल पेश की।
एसएसएफ जवानों ने कार मालिक को सौंपे रुपये
- फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी
विज्ञापन
विस्तार
मथुरा कोर्ट परिसर की सुरक्षा में लगे एसएसएफ के जवानों ने मंगलवार को कोर्ट के बाहर खड़ी एक कार में मिली नकदी को लौटाकर ईमानदारी का परिचय दिया है। गाड़ी मालिक का पता जवानों ने पुलिस की मदद से लगाया और फोन करके उसे नकदी लौटाई।
न्यायालय सुरक्षा के जिला प्रभारी विकास राय ने बताया कि मंगलवार को कोर्ट नंबर 4 के बाहर एक कार खड़ी हुई थी। यहां ड्यूटी पर तैनात जवान निरंजन और विक्रम सिंह ने कार का खुला सीसा देखा। कार के अंदर देखा तो 500 रुपये की एक गड्डी रखी हुई थी। उन्होंने इसकी जानकारी गेट पर सुरक्षा में तैनात मानवेंद्र सिंह मनवीर सिंह को दी। उन्होंने रुपये गिने तो 25 हजार रुपये निकले। सभी ने पहले कार मालिक को तलाशा, लेकिन कोई दिखाई नहीं दिया।
इसके बाद एसएसएफ के जवानों कार की सुरक्षा में खड़े हो गए और सिविल लाइन चौकी प्रभारी अरविंद कुमार को जानकारी दी। पुलिस की मदद से उन्होंने गाड़ी मालिक कृष्णापुरी निवासी सतीश गौतम को फोन करके बुलाया और उन्हें नकदी लौटाई। कार मालिक ने बताया कि वह जल्दबाजी में कार का शीशा बंद करना भूल गए थे। कार में रखी नकदी और अन्य सामान सभी मिल गया है।
न्यायालय सुरक्षा के जिला प्रभारी विकास राय ने बताया कि मंगलवार को कोर्ट नंबर 4 के बाहर एक कार खड़ी हुई थी। यहां ड्यूटी पर तैनात जवान निरंजन और विक्रम सिंह ने कार का खुला सीसा देखा। कार के अंदर देखा तो 500 रुपये की एक गड्डी रखी हुई थी। उन्होंने इसकी जानकारी गेट पर सुरक्षा में तैनात मानवेंद्र सिंह मनवीर सिंह को दी। उन्होंने रुपये गिने तो 25 हजार रुपये निकले। सभी ने पहले कार मालिक को तलाशा, लेकिन कोई दिखाई नहीं दिया।
विज्ञापन
विज्ञापन
इसके बाद एसएसएफ के जवानों कार की सुरक्षा में खड़े हो गए और सिविल लाइन चौकी प्रभारी अरविंद कुमार को जानकारी दी। पुलिस की मदद से उन्होंने गाड़ी मालिक कृष्णापुरी निवासी सतीश गौतम को फोन करके बुलाया और उन्हें नकदी लौटाई। कार मालिक ने बताया कि वह जल्दबाजी में कार का शीशा बंद करना भूल गए थे। कार में रखी नकदी और अन्य सामान सभी मिल गया है।