{"_id":"677d7a07a864d91ac107a517","slug":"huge-explosion-due-to-fire-in-gas-cylinder-cracks-in-houses-mathura-news-c-369-1-mt11009-123363-2025-01-08","type":"story","status":"publish","title_hn":"Mathura: गैस सिलिंडर में लगी आग...धमाके से घर में आईं दरारें, जल गया सारा घरेलू सामान","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Mathura: गैस सिलिंडर में लगी आग...धमाके से घर में आईं दरारें, जल गया सारा घरेलू सामान
संंवाद न्यूज एजेंसी, मथुरा
Published by: अमर उजाला ब्यूरो
Updated Wed, 08 Jan 2025 11:24 AM IST
सार
मथुरा में मुहल्ला रामजी द्वारा में गैस सिलिंडेर में आग लगने से हड़कंप मच गया। धमाके के साथ सिलिंडर फटा तो घर की दीवारों में दरार आ गईं। सूचना पर पहुंची दमकल ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।
विज्ञापन
घर में लगी आग
- फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी
विज्ञापन
विस्तार
मथुरा कोतवाली थाना क्षेत्र के छत्ता बाजार स्थित मुहल्ला रामजी द्वारा निवासी एक व्यक्ति के घर में मंगलवार रात 11 बजे अंगीठी जलाने पर गैस सिलिंडर में आग लग गई। देखते-देखते ही सिलिंडर तेज धमाके के साथ फट गया। इससे जहां घर का सारा सामान जल कर राख हो गया तो वहीं आसपास के घरों की दीवारों व छतों में भी दरारें आ गईं। बाइक सवार दमकल कर्मियों ने घंटों की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।
छत्ता बाजार के निवासी राजाराम का बेटा किसी काम से बाहर गया था। सर्दी में राजाराम रोज की तरह ही मंगलवार को अंगीठी जलाकर घर में बैठे थे। इसी दौरान गैस सिलिंडर ने आग पकड़ ली। देखते ही देखते सिलिंडर में तेजी से आग की लपटें उठनें लगीं। साथ ही सिलिंडर तेज धमाके के साथ फट गया।
आसपास के लोगों की भीड़ यहां जुट गई और किसी ने अग्निशमन विभाग को सूचना दे दी। कोतवाली थाना प्रभारी देवपाल सिंह पुंडीर ने बताया है कि घटना में किसी की हताहत नहीं हुई है, लेकिन घर का सामान जलकर राख हो गया है। फिलहाल मामले की जांच की जा रही है। राजाराम के घर की एक दीवार भी गिर गई।
Trending Videos
छत्ता बाजार के निवासी राजाराम का बेटा किसी काम से बाहर गया था। सर्दी में राजाराम रोज की तरह ही मंगलवार को अंगीठी जलाकर घर में बैठे थे। इसी दौरान गैस सिलिंडर ने आग पकड़ ली। देखते ही देखते सिलिंडर में तेजी से आग की लपटें उठनें लगीं। साथ ही सिलिंडर तेज धमाके के साथ फट गया।
विज्ञापन
विज्ञापन
आसपास के लोगों की भीड़ यहां जुट गई और किसी ने अग्निशमन विभाग को सूचना दे दी। कोतवाली थाना प्रभारी देवपाल सिंह पुंडीर ने बताया है कि घटना में किसी की हताहत नहीं हुई है, लेकिन घर का सामान जलकर राख हो गया है। फिलहाल मामले की जांच की जा रही है। राजाराम के घर की एक दीवार भी गिर गई।