{"_id":"617992ee12c9bb5fa6729787","slug":"the-one-who-doubled-by-tossing-the-notes-in-the-air-climbed-mathura-news-mtr5077094145","type":"story","status":"publish","title_hn":"हवा में नोट उछालकर दोगुना करने वाला चढ़ा हत्थे","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
हवा में नोट उछालकर दोगुना करने वाला चढ़ा हत्थे
विज्ञापन

मथुरा। हवा में नोट उछालकर दोगुना करने का लालच देकर ठगी करने वाले एक व्यक्ति को मसानी चौराहा के पास गोविंदनगर पुलिस ने गिरफ्तार कर इससे ठगी के लगभग पौने तीन लाख रुपये बरामद किए हैं। आरोपी ने नोएडा और पंजाब में ठगी की वारदातों को अंजाम दिया और यह फिलहाल मथुरा आया हुआ था।
सीओ सिटी अभिषेक तिवारी ने बताया कि बुधवार की सुबह मुखबिर की सूचना पर प्रभारी निरीक्षक विजय कुमार सिंह ने मसानी चौराहे स्थित रेलवे फाटक के पास से आबिद पुत्र अहमद हुसैन निवासी पुनहाना तेमा रोड वार्ड नंबर 2 मेवात हरियाणा को गिरफ्तार कर इससे 2 लाख 73 हजार 50 रुपये, एक प्लास्टिक का बना अंगूठा और बड़ी मात्रा में नकली नोटों की गड्डियां बरामद की हैं।
पुलिस के अनुसार नोएडा के सुशील कुमार पार्थी की बेटी से 5 लाख रुपये और उसके भाई के दोस्त मनमोहन सिंह से 6 लाख 70 हजार रुपये की धोखाधड़ी हवा में नोट उछालकर डबल करने के मामले में पीड़ितों को इसकी तलाश थी और वह लगातार इसकी खोजबीन में जुटे थे, जिसके चलते यह मथुरा आ गया।
बताते हैं कि इसने पंजाब के जालंधर से भी एक व्यक्ति को मथुरा अपने जाल में फंसाने के लिए बुलाया था। इससे पहले ही इसकी सूचना पुलिस को मिल गई और डीगगेट चौकी प्रभारी ज्ञानेंद्र सिंह सोलंकी ने अपनी टीम के साथ जाल बिछाकर इसे दबोच लिया। पुलिस इस मामले में और छानबीन कर रही है। इसके कब्जे से दो आईडी मिली है, जिनमें इसके अलग-अलग नाम है।
विज्ञापन

Trending Videos
सीओ सिटी अभिषेक तिवारी ने बताया कि बुधवार की सुबह मुखबिर की सूचना पर प्रभारी निरीक्षक विजय कुमार सिंह ने मसानी चौराहे स्थित रेलवे फाटक के पास से आबिद पुत्र अहमद हुसैन निवासी पुनहाना तेमा रोड वार्ड नंबर 2 मेवात हरियाणा को गिरफ्तार कर इससे 2 लाख 73 हजार 50 रुपये, एक प्लास्टिक का बना अंगूठा और बड़ी मात्रा में नकली नोटों की गड्डियां बरामद की हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन
पुलिस के अनुसार नोएडा के सुशील कुमार पार्थी की बेटी से 5 लाख रुपये और उसके भाई के दोस्त मनमोहन सिंह से 6 लाख 70 हजार रुपये की धोखाधड़ी हवा में नोट उछालकर डबल करने के मामले में पीड़ितों को इसकी तलाश थी और वह लगातार इसकी खोजबीन में जुटे थे, जिसके चलते यह मथुरा आ गया।
बताते हैं कि इसने पंजाब के जालंधर से भी एक व्यक्ति को मथुरा अपने जाल में फंसाने के लिए बुलाया था। इससे पहले ही इसकी सूचना पुलिस को मिल गई और डीगगेट चौकी प्रभारी ज्ञानेंद्र सिंह सोलंकी ने अपनी टीम के साथ जाल बिछाकर इसे दबोच लिया। पुलिस इस मामले में और छानबीन कर रही है। इसके कब्जे से दो आईडी मिली है, जिनमें इसके अलग-अलग नाम है।