{"_id":"67c9ad1932c401eea8066a9b","slug":"ghosi-mp-rajeev-rai-defense-of-abu-azmi-targeted-omprakash-rajbhar-said-mafia-making-reels-in-maha-kumbh-2025-03-06","type":"story","status":"publish","title_hn":"UP: अबू आजमी के बचाव में आए घोसी सांसद, पीले गमछे पर भी साधा निशाना; बोले- महाकुंभ में रील बना रहे थे माफिया","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
UP: अबू आजमी के बचाव में आए घोसी सांसद, पीले गमछे पर भी साधा निशाना; बोले- महाकुंभ में रील बना रहे थे माफिया
अमर उजाला नेटवर्क, मऊ।
Published by: अमन विश्वकर्मा
Updated Thu, 06 Mar 2025 07:41 PM IST
सार
सपा नेता अबू आजमी के बयान को लेकर यूपी में सियासी पारा एक बार फिर चढ़ गया है। घोसी सांसद राजीव राय ने भी उनका समर्थन किया है। कहा है कि पिछले बयानों का जवाब है।
विज्ञापन
घोसी सांसद राजीव राय।
- फोटो : Amar Ujala
विज्ञापन
विस्तार
मऊ जिले में दिशा की बैठक से पहले घोसी सांसद राजीव राय ने अबू आजमी के बयान पर उनका बचाव करते हुए बड़ा बयान दिया। उन्होंने कहा कि अबू आजमी ने जो भी कहा, वह पुराने बयानों को कोट करते हुए कहा था।
Trending Videos
उन्होंने सरकार पर तंज कसते हुए सवाल किया कि इसके पहले सरकारों के हाथ में दही जमी थी क्या? पीले गमछे वाले पर पुलिस की पिटाई पर भी बोलते हुए सांसद ने सरकार पर सवाल उठाया। उन्होंने कहा कि आपने सुना होगा कि प्रभारी खुद कह रहा है कि मंत्री जी का फोन आया, फिर भी कोई कार्रवाई नहीं हो रही।
विज्ञापन
विज्ञापन
कहा कि जब उन्होंने इस मामले में ट्वीट कर बलिया पुलिस से कार्रवाई की मांग की, तब जाकर कार्रवाई हुई। लेकिन उन्होंने आरोप लगाया कि अब इसका भी श्रेय मंत्री लेना चाह रहे हैं।