सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Uttar Pradesh ›   Mau News ›   OP Rajbhars opponents were taunted while the banner of prohibition of entry in Rajbhar town

Mau: एक तरफ OP Rajbhar का विरोधियों को तंज, वहीं राजभर बस्ती में प्रवेश निषेध के लगे पोस्टर और बैनर

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, मऊ Published by: किरन रौतेला Updated Fri, 23 Sep 2022 03:26 PM IST
सार

ओमप्रकाश राजभर नगर के हिंदी भवन में पार्टी की प्रदेश स्तरीय समीक्षा बैठक लेने पहुंचे। बैठक में पार्टी की मजबूती को लेकर नए पदाधिकारियों की घोषणा के साथ ओमप्रकाश राजभर ने विरोधियों पर तंज कसते हुए कहा कि पहले वह ओमप्रकाश को ठीक से पढ़ लें, फिर तो सवाल-जवाब करें।

विज्ञापन
OP Rajbhars opponents were taunted while the banner of prohibition of entry in Rajbhar town
घोसी के लाखीपुर में राजभर बस्ती में लगा बैनर - फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

सुभासपा राष्ट्रीय अध्यक्ष की परेशानी जिले में कम नहीं होती दिख रही है। शुक्रवार को जहां ओमप्रकाश राजभर नगर के हिंदी भवन में पार्टी की प्रदेश स्तरीय समीक्षा बैठक लेने पहुंचे थे। वहीं घोसी तहसील के लाखीपुर ग्राम पंचायत के राजभर बस्ती में उनके प्रवेश प्रतिबंधित को लेकर बैनर लगाकर विरोध हुआ। इस बीच बैठक में पार्टी की मजबूती को लेकर नए पदाधिकारियों की घोषणा के साथ ओमप्रकाश राजभर ने विरोधियों पर तंज कसते हुए कहा कि पहले वह ओमप्रकाश को ठीक से पढ़ लें, फिर तो सवाल-जवाब करें।
Trending Videos

इससे पहले शुक्रवार की दोपहर में नगर के हिंदी भवन में शुक्रवार को सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी की प्रदेशस्तरीय समीक्षा बैठक राष्ट्रीय अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर की अध्यक्षता में हुई। पार्टी की मजबूती के साथ ही सावधान यात्रा को लेकर मंत्रणा करते हुए कार्यकर्ताओं से इसे सफल बनाने की हुकांर भरी। बैठक में सुभासपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर की मौजूदगी में कई समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने पार्टी ज्वाइन किया। राष्ट्रीय अध्यक्ष ने मंच से ही रामानंद को प्रदेश उपाध्यक्ष तथा गोरखपुर कोआर्डिनेट मनोनीत किया।
विज्ञापन
विज्ञापन

OP Rajbhars opponents were taunted while the banner of prohibition of entry in Rajbhar town
नगर के हिंदी भवन में बैठक को संबोधित करते ओमप्रकाश राजभर - फोटो : अमर उजाला
मारकंडेय राजभर को पूर्वांचल कमेटी का प्रदेश उपाध्यक्ष नियुक्त किया। इस दौरान बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि उनकी पार्टी केवल दलितों, शोषित, कमजोर तबके के लोगों के लिए कार्य कर रही है। बोले कि पार्टी का कोई मकसद नहीं है, उसका मकसद केवल जनता हित है। बोले कि इसी उद्देश्य से सावधान यात्रा का आयोजन किया जा रहा है। बुंदेलखंड, पश्चिम, पूर्वांचल तथा मध्याचंल में यह यात्रा होगी। बोले कि पूर्वांचल के कार्यकर्ताओं को इस यात्रा में हलचल करनी है। बैठक में प्रदेश अध्यक्ष बिच्छेलाल राजभर सहित अन्य पदाधिकारी मौजूद रहे।

OP Rajbhars opponents were taunted while the banner of prohibition of entry in Rajbhar town
घोसी के लाखीपुर में राजभर बस्ती में लगा पोस्टर - फोटो : अमर उजाला
घोसी में एक बार फिर चर्चा में रहे ओमप्रकाश राजभर
नगर में जहां सुभासपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर पार्टी को मजबूत करने के साथ ही पार्टी के कार्यकर्ताओं को सहेजने में लगे हैं। वहीं घोसी में इनको लेकर बगावत का एक नया विरोध देखने को मिला। यहां लाखीपुर ग्राम पंचायत के राजभर बस्ती में  भारतीय जनमत मोर्चा सामाजिक संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष मनोज राजभर द्वारा बस्ती में ओमप्रकाश राजभर के प्रवेश प्रतिबंधित का बैनर रखाकर विरोध करते दिखे।विरोध जताते हुए मनोज राजभर ने कहा कि ओमप्रकाश नीति से हटकर कार्य में जुटे है। आरोप लगाया बेटे को सांसद बनाने का सपना संजोए लेकर वह मुख्यमंत्री से मिलने पहुंचे थे।
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed