सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Uttar Pradesh ›   Mau News ›   Six lakh rupees worth of liquor hidden in DCM truck smuggler taking it to Ara police chased and caught him

UP: डीसीएम में अलग चेंबर बनाकर छिपाई थी छह लाख की शराब, आरा ले जा रहा था तस्कर; पुलिस ने दाैड़ाकर पकड़ा

अमर उजाला नेटवर्क, मऊ। Published by: अमन विश्वकर्मा Updated Fri, 05 Dec 2025 07:20 PM IST
सार

UP News: मऊ जिले की पुलिस और स्वाट टीम चेकिंग के दाैरान बड़ी सफलता मिली। गाजीपुर से आरा ले जा रही लाखों की शराब को पकड़ लिया गया। एक तस्कर को भी गिरफ्तार किया गया है।

विज्ञापन
Six lakh rupees worth of liquor hidden in DCM truck smuggler taking it to Ara police chased and caught him
पकड़े गए तस्कर को मीडिया के सामने पेश करती पुलिस। - फोटो : संवाद
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

शहर कोतवाली के बलिया मोड़ से पुलिस ने बृहस्पतिवार की शाम डीसीएम में छिपाकर बिहार लेकर जा रहे रामू कुमार भारती को गिरफ्तार कर लिया। डीसीएम में अलग से बने चेंबर से तीन अलग ब्रांड के 6.46 लाख रुपये के अंग्रेजी शराब बरामद किया। पूछताछ के बाद शुक्रवार को न्यायालय भेज दिया। 

Trending Videos


बलिया जिले के हल्दी थाना क्षेत्र के नीरूपुर निवासी रामू कुमार भारती (28) गाजीपुर जिले से डीसीएम में शराब लादकर बिहार जा रहा था। मुखबिर की सूचना पर मऊ कोतवाली प्रभारी निरीक्षक अनिल सिंह, स्वाट प्रभारी प्रमोद कुमार सिंह, एसओजी प्रभारी मनोज सिंह टीम के साथ बलिया मोड़ पर पहुंचे और भारी वाहनों की चेकिंग करने लगे। 
विज्ञापन
विज्ञापन


कुछ समय बाद ही डीसीएम (UP60 H4071) पहुंची, टीम ने रोकने का प्रयास किया, लेकिन चालक नहीं रुका। टीम ने अपने अपने वाहन से डीसीएम का पीछा कर घेरकर उसके आगे पीछे आड़े तिरछे लगाकर बलिया मोड़ से 80 मीटर आगे जाकर रोक लिया। 

पुलिस ने दर्ज किया मामला

चालक रामू को उतारकर डीसीएम की तलाशी ली गई तो डाला के नीचे अलग से चेंबर बनाकर उसमें अंग्रेजी शराब रखा था। चालक ने बताया कि शराब को गाजीपुर से बिहार प्रांत के आरा जनपद में बेचने ले जा रहा था।

डीसीएम के आसपास देखरेख के लिए चल रहे बिहार प्रांत के बक्सर जनपद के गोलंबर निवासी मोहन गुप्ता, बक्सर के डुमरांव निवासी प्रेमशंकर पांडेय भाग गए। डीसीएम बलिया जनपद के कोतवाली थाना क्षेत्र के चमन सिंह बाग रोड निवासी अजय कुमार जायसवाल का था, जिसके विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज की गई है। चालक रामू कुमार भारती के विरुद्ध बलिया के दुबहड़ थाना में इसी साल शराब तस्करी के मामले में प्राथमिकी दर्ज की गई थी। 

एएसपी अनूप कुमार ने बताया कि डीसीएम से 180 मिली की आफ्टर डार्क ब्लू 1056 पीस (216.180 लीटर), 180 मिली की आफिसर च्वाइस 3792 पीस (682.560 लीटर), 180 मिली की अमेरिकन प्राइड 48 (8.640 लीटर) शराब बरामद हुई है। 104 पेटी मे रखे 907 लीटर शराब की कीमत 6,46,710 रुपये थी।

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed