मऊ। शिक्षक समाज के निर्माता होते हैं, उनका सम्मान करना हम सभी का दायित्व है। ये बातें रोटरी क्लब प्राइड सचिव विजय बहादुर पाल ने शिक्षक सम्मान समारोह में कहीं। बुधवार की शाम रोटरी क्लब प्राइड की ओर से एक निजी स्कूल में सम्मान समारोह का आयोजन कर जनपद के विभिन्न विद्यालयों के शिक्षकों को सम्मानित किया गया।
मुख्य वक्ता राकेश गर्ग ने कहा कि इस कार्यक्रम का उद्देश्य शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्ट योगदान देने वाले शिक्षकों को प्रोत्साहित करना और उनके योगदान को समाज के सामने लाना है। रोटरी क्लब प्राइड के अध्यक्ष आशीष कुमार अग्रवाल ने कहा कि एक शिक्षक कभी पारिश्रमिक के लिए काम नहीं करता बल्कि जिम्मेदारी का निर्वहन करता है।
सम्मानित की गईं शिक्षक डॉक्टर सुमेधा पांडेय ने कहा कि यह सम्मान सदैव कुछ अच्छा करने के लिए प्रेरित करेगा। शिक्षक निश्चित रूप से महत्वपूर्ण जिम्मेदारी का निर्वाह करते हैं। उसके जीवन का बड़ा हिस्सा बच्चों के साथ बीतता है। सम्मान हमें यह याद दिलाता रहता है कि समाज, राष्ट्र के निर्माण में हमारी जिम्मेदारियां महत्वपूर्ण हैं। समारोह की अध्यक्षता आशीष कुमार अग्रवाल, संचालन मुरलीधर यादव ने किया। धन्यवाद ज्ञापन सरिता केडिया ने किया। इस अवसर पर रोटरी क्लब प्राइड की ओर से डॉ. डीएन सिंह, डॉ. आरके भारती, डॉ. रामा गोस्वामी, रंजना पटेल, आरती, सोनी राय, प्रेमलता पुष्कर, सुनीता यादव, शिक्षिका सुशीला आर पांडेय सहित कुल 10 शिक्षकों को स्मृति चिह्न, शॉल और प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। रोटरी क्लब प्राइड के वरिष्ठ सदस्य डॉ. जीएस अग्रवाल, राजेश गर्ग, विजय अग्रवाल, सौरभ मद्धेशिया, विशाल शर्मा, डॉ. रघु नंदन अग्रवाल, अरुण अग्रवाल आदि उपस्थित रहे।