घोसी। कोतवाली क्षेत्र के भीरा प्राथमिक स्कूल के पास चार छात्राओं से छेड़खानी के मामले में चार युवकों के खिलाफ पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया है। दो आरोपियों को हिरासत में लेकर पुलिस पूछताछ कर रही है।
दर्ज मुकदमे के अनुसार, चारों छात्राओं ने बताया कि 13 सितंबर की दोपहर दो बजे के करीब वे स्कूल से घर लौट रही थीं। इस बीच घोसी कोतवाली के चमरही गांव निवासी संजय निषाद, चंदन निषाद, विपिन निषाद और विश्राम ने उनका पीछा किया, जब उन्होंने विरोध किया तो छेड़खानी की और इसकी जानकारी किसी को न देने की बात कही। साथ ही धमकाया कि इसकी जानकारी किसी को देने पर तेजाब से चेहरा जलाकर खराब कर देंगे। इस घटना के बाद डरी सहमी किशोर छात्राओं ने घर जाकर परिजनों से आपबीती बताई। इसपर एक किशोरी के भाई ने घोसी कोतवाली पहुंच कर चार युवकों के विरुद्ध नामजद केस दर्ज कराया। इस संबंध में सीओ जितेन्द्र सिंह ने बताया कि किशोरियों के स्कूल से घर जाते समय धूम्रपान करके फेंकने की घटना की गई है। किशोरी के भाई की तहरीर पर केस दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है। जल्द ही सभी आरोपी गिरफ्तार कर लिए जाएंगे।