{"_id":"68cc4c88401b96ba450b27b7","slug":"case-against-seven-people-including-husband-mother-in-law-and-father-in-law-mau-news-c-295-1-mau1001-133737-2025-09-18","type":"story","status":"publish","title_hn":"Mau News: पति, सास, ससुर सहित सात पर केस","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Mau News: पति, सास, ससुर सहित सात पर केस
विज्ञापन

विज्ञापन
मुहम्मदाबाद गोहना। रानीपुर थाना क्षेत्र में रामबन काझा गांव निवासी विवाहिता गुलनाज बानो पुत्री इम्तियाज ने पति, सास, ससुर, जेठ समेत सात पर दहेज के लिए उत्पीड़न करने और मारपीट कर घर से निकाल देने का आरोप लगाया। मामले की शिकायत करते हुए बुधवार को सात आरोपियों पर मुकदमा दर्ज कराया है।
दर्ज प्राथमिकी के अनुसार, कोपागंज थाना क्षेत्र के नवापूरा भदसामानोपुर गांव निवासी गुलनाज की शादी साल 2019 में रानीपुर थाना क्षेत्र के रामबन काझा निवासी आरिफ के साथ हुई थी। पीड़ित का आरोप है कि शादी में मायका पक्ष से नकदी और गहने और अन्य सामान दिया गया था। बाद में दो लाख रुपये और दहेज में बाइक की मांग करते हुए ससुराल में उसे प्रताड़ित किया जाने लगा। आरोप है कि 25 अगस्त को पति आरिफ, ससुर इस्लाम, सास समसुनिशा, जेठ दिलशाद, जेठानी इशरतजहां और ननद रुबीना ने उसे मारा-पीटा। इससे उसे गंभीर चोट आई।
विवाहिता का आरोप है कि उसी दिन पति उसे बाइक से मायके छोड़ने जा रहा था, रास्ते में उसने भी पिटाई की। इससे उसकी कमर में फ्रैक्चर हो गया है।
विवाहिता ने घटना से रानीपुर पुलिस को अवगत कराया। तहरीर के आधार पर पति, सास, ससुर, देवर, जेठ, जेठानी और ननद के विरुद्ध मारपीट और दहेज उत्पीड़न की धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है। थाना प्रभारी सुभाष चंद्र का कहना है कि तहरीर के आधार पर सात आरोपियों पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।

दर्ज प्राथमिकी के अनुसार, कोपागंज थाना क्षेत्र के नवापूरा भदसामानोपुर गांव निवासी गुलनाज की शादी साल 2019 में रानीपुर थाना क्षेत्र के रामबन काझा निवासी आरिफ के साथ हुई थी। पीड़ित का आरोप है कि शादी में मायका पक्ष से नकदी और गहने और अन्य सामान दिया गया था। बाद में दो लाख रुपये और दहेज में बाइक की मांग करते हुए ससुराल में उसे प्रताड़ित किया जाने लगा। आरोप है कि 25 अगस्त को पति आरिफ, ससुर इस्लाम, सास समसुनिशा, जेठ दिलशाद, जेठानी इशरतजहां और ननद रुबीना ने उसे मारा-पीटा। इससे उसे गंभीर चोट आई।
विज्ञापन
विज्ञापन
विवाहिता का आरोप है कि उसी दिन पति उसे बाइक से मायके छोड़ने जा रहा था, रास्ते में उसने भी पिटाई की। इससे उसकी कमर में फ्रैक्चर हो गया है।
विवाहिता ने घटना से रानीपुर पुलिस को अवगत कराया। तहरीर के आधार पर पति, सास, ससुर, देवर, जेठ, जेठानी और ननद के विरुद्ध मारपीट और दहेज उत्पीड़न की धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है। थाना प्रभारी सुभाष चंद्र का कहना है कि तहरीर के आधार पर सात आरोपियों पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।