{"_id":"6974f4dadc8e8e5e61036512","slug":"a-deadly-attack-on-a-family-after-entering-the-house-four-people-including-two-women-injured-meerut-news-c-44-1-smrt1055-111162-2026-01-24","type":"story","status":"publish","title_hn":"Meerut News: घर में घुसकर परिवार पर जानलेवा हमला, दो महिलाओं समेत चार घायल","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Meerut News: घर में घुसकर परिवार पर जानलेवा हमला, दो महिलाओं समेत चार घायल
संवाद न्यूज एजेंसी, मेरठ
Updated Sat, 24 Jan 2026 10:05 PM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
संवाद न्यूज एजेंसी
सरधना। क्षेत्र के रार्धना गांव में पुरानी रंजिश को लेकर आरोपियों ने घर में घुसकर परिजनों पर जानलेवा हमला कर दिया। लाठी-डंडों से की गई मारपीट में दो महिलाओं सहित चार गंभीर रूप से घायल हो गए। पीड़ित पक्ष ने थाने पहुंचकर नामजद तहरीर दी है। पुलिस ने घायलों का सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में मेडिकल कराया।
पीड़ित धर्मेंद्र पुत्र मेहर सिंह ने बताया कि वह अपने परिवार के साथ मेरठ में रहता है। शुक्रवार को भतीजे का जन्मदिन होने के कारण वह परिवार सहित गांव आए थे। आरोप है कि परिवार के ही कुछ लोगों से पुरानी रंजिश चल रही है। रात के समय जब सभी घर में बैठे थे। आरोपियों ने घर में घुसकर हमला कर दिया और लाठी-डंडों से बुरी तरह पीटा। हमले में धर्मेंद्र, उसकी भाभी पूजा पत्नी जितेंद्र, बेटा विकुल और मां ज्ञानो देवी घायल हो गईं। शोर-शराबा सुनकर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे, जिन्हें देखकर आरोपी फरार हो गए। घायल अवस्था में पीड़ित थाने पहुंचे, जहां से पुलिस ने उन्हें सीएचसी में भर्ती कराया। पीड़ित पक्ष ने मामले में नामजद तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है। सीओ सरधना आशुतोष कुमार ने जांच के बाद उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया है।
Trending Videos
सरधना। क्षेत्र के रार्धना गांव में पुरानी रंजिश को लेकर आरोपियों ने घर में घुसकर परिजनों पर जानलेवा हमला कर दिया। लाठी-डंडों से की गई मारपीट में दो महिलाओं सहित चार गंभीर रूप से घायल हो गए। पीड़ित पक्ष ने थाने पहुंचकर नामजद तहरीर दी है। पुलिस ने घायलों का सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में मेडिकल कराया।
पीड़ित धर्मेंद्र पुत्र मेहर सिंह ने बताया कि वह अपने परिवार के साथ मेरठ में रहता है। शुक्रवार को भतीजे का जन्मदिन होने के कारण वह परिवार सहित गांव आए थे। आरोप है कि परिवार के ही कुछ लोगों से पुरानी रंजिश चल रही है। रात के समय जब सभी घर में बैठे थे। आरोपियों ने घर में घुसकर हमला कर दिया और लाठी-डंडों से बुरी तरह पीटा। हमले में धर्मेंद्र, उसकी भाभी पूजा पत्नी जितेंद्र, बेटा विकुल और मां ज्ञानो देवी घायल हो गईं। शोर-शराबा सुनकर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे, जिन्हें देखकर आरोपी फरार हो गए। घायल अवस्था में पीड़ित थाने पहुंचे, जहां से पुलिस ने उन्हें सीएचसी में भर्ती कराया। पीड़ित पक्ष ने मामले में नामजद तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है। सीओ सरधना आशुतोष कुमार ने जांच के बाद उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया है।
विज्ञापन
विज्ञापन
