{"_id":"6947ffc575e52234ff092946","slug":"a-farmer-who-went-to-take-a-loan-for-his-daughters-wedding-was-turned-away-by-the-bank-claiming-he-already-had-a-loan-meerut-news-c-228-1-mwn1001-104227-2025-12-21","type":"story","status":"publish","title_hn":"Meerut News: बेटी की शादी के लिए लोन लेने गए किसान को बैंक ने पहले से ही कर्जदार बता लौटाया","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Meerut News: बेटी की शादी के लिए लोन लेने गए किसान को बैंक ने पहले से ही कर्जदार बता लौटाया
संवाद न्यूज एजेंसी, मेरठ
Updated Sun, 21 Dec 2025 07:40 PM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
बैंक ने जांंच के बाद दी जानकारी, किसान के आधार और पैन काॅर्ड पर निकाला ढाई लाख का लोन
पीडित शिकायत ने की शिकायत
संवाद न्यूज एजेंसी
हस्तिनापुर। क्षेत्र के गांव सराय खादर निवासी एक ग्रामीण अपनी बेटी की शादी के लिए बैंक से लोन लेने के लिए गया। वहां बैंक कर्मियों ने बताया कि उसकी सिविल पर ढाई लाख का लोन है। यह सुनकर उसके होश फाख्ता हो गए। उसका कहना है कि उसने कभी लोन लिया ही नहीं। ग्रामीण ने अधिकारियों से इसकी शिकायत की है।
सराय खादर निवासी चंद्रपाल सैनी ने बताया कि वह तीन दिन पूर्व तारापुर में स्थित पंजाब नेशनल बैंक में अपनी बेटी की शादी के लिए लोन लेने गया था। बैंक मैनेजर ने जब उसका आधार कार्ड और पैन कार्ड चेक किया तो बताया कि उसकी सिविल पर करीब ढाई लाख रुपए का लोन है। चंद्रपाल ने बताया कि उसने आज तक किसी बैंक से लोन नहीं लिया है तो उसे बताया गया कि उस पर वर्ष 2022 से लगातार लोन चल रहा है। जिसमें हस्तिनापुर के दरियापुर गांव का पता आ रहा है, लेकिन दस्तावेजों में आधार कार्ड और पैन कार्ड उसी के लगाए गए हैं।
उस पर पूर्व में लोन होने की वजह से बैंक कर्मियों ने उसे लोन देने से मना कर दिया। उक्त मामले की शिकायत पीड़ित ग्रामीण ने उच्च अधिकारियों से की है । क्षेत्र में यह मामला नया नहीं है ऐसे कई मामले इससे पूर्व भी नजर आए हैं। हस्तिनापुर के अन्य बैंकों का भी यही हाल है । यहां मृतक के नाम पर गलत ढंग से किसान क्रेडिट कार्ड निकालने की भी शिकायत की जा चुकी है।
वर्जन
ग्रामीण की सिविल पर लोन आ रहा है लेकिन यह हमारे बैंक से नहीं लिया गया। यह सिविल विशेषज्ञ जांचकर बताएंगे कहां से लोन हुआ है।
विपिन कुमार, मैनेजर पंजाब नेशनल बैंक तारापुर
Trending Videos
पीडित शिकायत ने की शिकायत
संवाद न्यूज एजेंसी
हस्तिनापुर। क्षेत्र के गांव सराय खादर निवासी एक ग्रामीण अपनी बेटी की शादी के लिए बैंक से लोन लेने के लिए गया। वहां बैंक कर्मियों ने बताया कि उसकी सिविल पर ढाई लाख का लोन है। यह सुनकर उसके होश फाख्ता हो गए। उसका कहना है कि उसने कभी लोन लिया ही नहीं। ग्रामीण ने अधिकारियों से इसकी शिकायत की है।
सराय खादर निवासी चंद्रपाल सैनी ने बताया कि वह तीन दिन पूर्व तारापुर में स्थित पंजाब नेशनल बैंक में अपनी बेटी की शादी के लिए लोन लेने गया था। बैंक मैनेजर ने जब उसका आधार कार्ड और पैन कार्ड चेक किया तो बताया कि उसकी सिविल पर करीब ढाई लाख रुपए का लोन है। चंद्रपाल ने बताया कि उसने आज तक किसी बैंक से लोन नहीं लिया है तो उसे बताया गया कि उस पर वर्ष 2022 से लगातार लोन चल रहा है। जिसमें हस्तिनापुर के दरियापुर गांव का पता आ रहा है, लेकिन दस्तावेजों में आधार कार्ड और पैन कार्ड उसी के लगाए गए हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन
उस पर पूर्व में लोन होने की वजह से बैंक कर्मियों ने उसे लोन देने से मना कर दिया। उक्त मामले की शिकायत पीड़ित ग्रामीण ने उच्च अधिकारियों से की है । क्षेत्र में यह मामला नया नहीं है ऐसे कई मामले इससे पूर्व भी नजर आए हैं। हस्तिनापुर के अन्य बैंकों का भी यही हाल है । यहां मृतक के नाम पर गलत ढंग से किसान क्रेडिट कार्ड निकालने की भी शिकायत की जा चुकी है।
वर्जन
ग्रामीण की सिविल पर लोन आ रहा है लेकिन यह हमारे बैंक से नहीं लिया गया। यह सिविल विशेषज्ञ जांचकर बताएंगे कहां से लोन हुआ है।
विपिन कुमार, मैनेजर पंजाब नेशनल बैंक तारापुर
