सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Uttar Pradesh ›   Meerut News ›   Brutality on the highway: Many big revelations in the investigation, the reason behind the death of the teenag

हाईवे पर दरिंदगी: जांच में हुए कई बड़े खुलासे, सामने आई किशोरी की मौत की वजह, हत्या की धारा बढ़ाई गई

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, मेरठ Published by: डिंपल सिरोही Updated Mon, 12 May 2025 11:19 AM IST
विज्ञापन
सार

किशोरी से कार में सामूहिक दुष्कर्म करने और उसकी नाबालिग सहेली को चलती कार से जानी थाना क्षेत्र में फेंककर हत्या की गई।

Brutality on the highway: Many big revelations in the investigation, the reason behind the death of the teenag
अरनिया क्षेत्र में दुष्कर्म के आरोपियों की कार - फोटो : संवाद
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

किशोरी से कार में सामूहिक दुष्कर्म करने और उसकी नाबालिग सहेली को चलती कार से जानी थाना क्षेत्र में फेंककर हत्या की वारदात में गौतमबुद्धनगर कमिश्नरेट की सूरजपुर पुलिस की घोर लापरवाही सामने आई है। मृतका के परिजन दो दिनों तक सूरजपुर थाने पर चक्कर लगाते रहे लेकिन पुलिस ने कार्रवाई तो दूर गुमशुदगी तक दर्ज नहीं की। डीआईजी इस संबंध में गौतमबुद्धनगर पुलिस को रिपोर्ट भेजेंगे। वहीं, जानी थाना

loader
Trending Videos


दुष्कर्म पीड़िता ने खुर्जा सिटी कोतवाली पुलिस को वारदात की जानकारी दी। खुर्जा पुलिस ने ही किशोरी के परिजनों के संपर्क किया, तब नौ मई की रात को परिजनों ने मेरठ मोर्चरी पहुंचकर किशोरी के शव की पहचान की। खुर्जा पुलिस ने ही यूपीआई के जरिए आरोपियों की पहचान की। आरोपियों ने सूरजपुर में बीयर बार से आठ बीयर केन खरीदी थीं, जिसका भुगतान यूपीआई से किया था।
विज्ञापन
विज्ञापन

 

यह भी पढ़ें: सौरभ हत्याकांड: 'तंत्र-मंत्र का हत्या से कोई लेनादेना नहीं', इसलिए हुआ था सौरभ का कत्ल; चार्जशीट में वजह खुली

डीआईजी कलानिधि नैथानी ने बताया कि मृतका की उम्र 20 साल थी। वह सूरजपुर थाना क्षेत्र में रहती थी। 17 साल की किशोरी उसकी सहेली है। जो मूलरूप से प्रतापगढ़ जनपद की रहने वाली है और वर्तमान में सूरजपुर थाना क्षेत्र में अपने मामा के घर रहती है। चार मई को दोनों सहेली आरोपियों से मिली थी। एक पार्क में इनकी मुलाकात हुई थी। छह मई की शाम को दोनों फिर आरोपियों से मिलने पहुंचीं थीं। तीनों आरोपियों संदीप, अमित निवासी सूरजपुर ग्रेटर नोएडा और गौरव निवासी लोनी गाजियाबाद ने सूरजपुर में बीयर बार से बीयर खरीदी थीं।

वेलकम गर्ल का करती थीं काम
बुलंदशहर में सामूहिक दुष्कर्म पीड़िता मूलरूप से प्रतापगढ़ जिले की निवासी है। उसके माता-पिता व अन्य परिजन भी कुछ समय तक ग्रेटर नोएडा में ही रहकर काम कर रहे थे। कुछ माह पहले प्रतापगढ़ चले गए। किशोरी उनके साथ नहीं गई थी। वह यहीं पर रहकर कुछ करना चाहती थी। पुलिस ने दोनों सहेलियों के बीच की कड़ी को जोड़ा तो पता चला कि दोनों शादी विवाह एवं अन्य कार्यक्रमों में वेलकम गर्ल का काम करती थीं। कुछ समय पहले ही दोनों की मुलाकात हुई थी। दोनों को एक-दूसरे के घरों का पता नहीं था। इसी के चलते उसके परिजनों तक पहुंचने में पुलिस को समय लगा।

हत्या की धारा बढ़ाई, जल्द दाखिल करेंगे चार्जशीट
खुर्जा नगर कोतवाली में दुष्कर्म पीड़िता की शिकायत पर दुष्कर्म और पॉक्सो एक्ट में मुकदमा दर्ज हुआ था। किशोरी की सहेली की मौत की जानकारी होने के बाद रविवार को खुर्जा पुलिस ने मामले में हत्या की धारा बढ़ा ली है। अधिकारी जल्द से जल्द मामले की जांच पूरी कर चार्जशीट दाखिल करने की बात कह रहे हैं।

दस्तावेज के आधार पर उम्र निश्चित कर होंगे बयान
दुष्कर्म पीड़िता के बयान न्यायालय में दर्ज नहीं हो सके हैं। अधिकारियों का कहना है कि पीड़िता की उम्र को लेकर गफलत चल रही है। उसका आधार कार्ड भी अभी नहीं मिल सका है। दुष्कर्म पीड़िता सिर्फ आठवीं कक्षा तक पढ़ी है। दस्तावेज के लिए प्रतापगढ़ पुलिस में भी संपर्क किया जा रहा है। उम्र के दस्तावेज पुख्ता होने पर जल्द ही न्यायालय में बयान दर्ज करा दिए जाएंगे। इसके अलावा मृतका के मेरठ पुलिस ने बालिग होने का दावा किया है। वहीं, परिजन नाबालिग बता रहे हैं।
 

सिर में चोट के कारण हुई किशोरी की मौत
एसएसपी डॉ विपिन ताडा ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट में किशोरी की मौत सिर की चोट के कारण होना आया है। दुष्कर्म की पुष्टि नहीं हुई है। इस केस की जांच खुर्जा पुलिस कर रही है, मेरठ पुलिस पूरी मदद करेगी। पोस्टमार्टम संबंधित पत्रावली भी खुर्जा पुलिस को सौंप दी जाएगी।

एक्सप्रेसवे और हाईवे पर सघन चेकिंग के निर्देश
इस संगीन वारदात के बाद डीआईजी कलानिधि नैथानी ने रेंज के सभी नेशनल हाईवे और एक्प्रेसवे पर रात में सघन चेकिंग के आदेश दिए हैं। पुलिस अब टोल प्लाजा कर्मचारियों से भी समन्वय बनाकर वाहनों की जांच करेगी। कोई भी संदिग्ध दिखने पुलिस को सूचना देने के टोल प्लाजा कर्मियों को भी निर्देश दिए गए हैं।

इस वारदात में कार सवार तीनों आरोपी किशोरी और उसकी सहेली को लेकर ग्रेटर नोएडा से गाजियाबाद, बागपत होकर मेरठ तक आ गए। आरोपी जानी थाना क्षेत्र के बाद परतापुर, टीपीनगर, खरखौदा थाना क्षेत्र से होकर हापुड़, बुलंदशहर से निकल कर खुर्जा तक जा पहुंची। मेरठ-बुलंदशहर हाईवे पर चलती कार में किशोरी के साथ दरिंदगी की गई, मगर सभी थानों और जिले की पुलिस अनभिज्ञ बनी रही। छह जिलों में कार दौड़ती रही लेकिन पुलिसकर्मी ने चेकिंग तक नहीं की। अन्यथा वारदात टल सकती थी।

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed