Meerut: मुठभेड़ में पकड़े गए सरताज हत्याकांड के चार आरोपी, एक बदमाश के पैर में लगी गोली
मेरठ के मुंडाली थाना क्षेत्र में पुलिस ने सरताज हत्याकांड के चार आरोपियों को मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार किया। जुल्फे उर्फ जुल्फिकार के पैर में गोली लगी है, जिस पर 58 मुकदमे दर्ज हैं। पुलिस ने मौके से तमंचा और मोटरसाइकिल भी बरामद की।
विस्तार
मुंडाली पुलिस ने गुरुवार सुबह सरताज हत्याकांड के चार आरोपियों को मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार कर लिया। पुलिस कार्रवाई में जुल्फे उर्फ जुल्फिकार के पैर में गोली लगी, जिसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है। आरोपी पर 58 मुकदमे दर्ज हैं।
सरताज का शव पिछले महीने मिला था
एसएसपी डॉक्टर विपिन ताडा ने बताया कि पिछले महीने गांव जिसौरा निवासी सरताज की हत्या कर दी गई थी। उसका शव हापुड़ जिले में मिला था। मामले की जांच में आरोपी लगातार पुलिस से बचने की कोशिश कर रहे थे।
यह भी पढ़ें: Meerut News Today Live: मेरठ और आसपास की ताजा और अहम खबरें, पढ़ें 20 नवम्बर को आपके शहर में क्या हुआ
चेकिंग के दौरान बदमाशों ने खोली फायरिंग
गुरुवार सुबह पुलिस संयुक्त चेकिंग कर रही थी, तभी काला आम चौराहे की तरफ से एक बाइक आती दिखी। रोकने का इशारा करने पर बाइक सवार भागने लगे। पीछा करने पर जंगल के पास बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग की। जवाबी कार्रवाई में जुल्फे उर्फ जुल्फिकार घायल हो गया और अन्य आरोपी दबोच लिए गए।
घायल बदमाश से तमंचा और बाइक बरामद
पुलिस ने मौके से 315 बोर का तमंचा, एक खोखा कारतूस, एक जिंदा कारतूस और घटना में प्रयुक्त हीरो पैशन प्रो बाइक बरामद की।
गिरफ्तार आरोपी
– जुल्फे उर्फ जुल्फिकार पुत्र अजहर, निवासी जिसौरा (घायल)
– रोहिल पुत्र जाफर, निवासी जिसौरा
– कपिल पुत्र नरेंद्र सिंह, निवासी अटौला
– मनोज पुत्र रामपाल, निवासी अटौला
कब और कैसे हुई थी हत्या
5 अक्टूबर को आरोपियों ने मिलकर सरताज को ग्राम शरीफपुर (थाना सिम्भावली, हापुड़) के जंगल में ले जाकर हत्या कर दी थी। मृतक के भाई की तहरीर पर 15 अक्टूबर को मुंडाली थाने में रोहिल सहित नौ लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया था।