Meerut: किसान रोते हुए बोला-लेखपाल मांग रहा 10 हजार; सदर तहसील में एसडीएम के पैर पकड़कर लगाई गुहार
मेरठ की सदर तहसील में जमीन विवाद के मामले में किसान ने लेखपाल पर 10 हजार रुपये रिश्वत मांगने का आरोप लगाया। शिकायत करते वक्त किसान रो पड़ा और एसडीएम के पैर छूकर कार्रवाई की गुहार लगाई। मामला सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है।
विस्तार
मेरठ की सदर तहसील में मंगलवार को भावनात्मक दृश्य देखने को मिला जब किसान राजीव जमीन विवाद की शिकायत लेकर एसडीएम डॉ. दीक्षा जोशी के पास पहुंचे। शिकायत के दौरान किसान रो पड़े और आरोप लगाया कि लेखपाल उनकी फाइल में रिपोर्ट लगाने के बदले 10 हजार रुपये की रिश्वत मांग रहा है।
राजीव, जो सरूरपुर थाना क्षेत्र के निवासी हैं, ने बताया कि उनका अपने पिता से जमीन को लेकर विवाद चल रहा था। 2020 में मामला कोर्ट में गया और फैसला उनके पक्ष में आया। बाद में अपील के दौरान निर्णय निरस्त हो गया। किसान के अनुसार, इसी विवाद में रिपोर्ट तैयार करने के नाम पर लेखपाल उन्हें परेशान कर रहा है।
यह भी पढ़ें: बारकोड डलते ही खुली सच्चाई: एक मतदाता के 36, दूसरे के 33 वोट! एसआईआर में फर्जी वोटर नेटवर्क का पर्दाफाश
शिकायत करते हुए किसान अचानक एसडीएम के पैर छूने लगे और बोले कि उनकी बात मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ तक पहुंचा दी जाए। भावुक किसान जमीन पर बैठकर रोने लगे। एसडीएम ने तुरंत उन्हें उठाया, बैठाकर पानी पिलाया और शांत कराया।
एसडीएम दीक्षा जोशी ने किसान से कहा कि ऐसा व्यवहार करने की जरूरत नहीं है। उन्होंने कानूनगो को जांच सौंपी है और आश्वासन दिया है कि रिपोर्ट आने के बाद आवश्यक कार्रवाई की जाएगी। बुधवार को यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया।