{"_id":"68c6b7cb85cb917ff505a4f9","slug":"meerut-atul-pradhan-said-we-will-continue-to-fight-for-the-interests-of-the-public-2025-09-14","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"Meerut: अतुल प्रधान बोले- हम हिंदू-मुस्लिम करने वालों के खिलाफ, लड़ते रहेंगे जनता के हितों की लड़ाई","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Meerut: अतुल प्रधान बोले- हम हिंदू-मुस्लिम करने वालों के खिलाफ, लड़ते रहेंगे जनता के हितों की लड़ाई
अमर उजाला नेटवर्क, मेरठ
Published by: मोहम्मद मुस्तकीम
Updated Sun, 14 Sep 2025 06:10 PM IST
विज्ञापन
सार
दौराला में आयोजित ब्राह्मण समाज के सम्मेलन में सरधना विधायक अतुल प्रधान शामिल हुए। उन्होंने कहा कि 13 साल की मेहनत के बाद भी हार नहीं मानी। जनता ने प्यार दिया, जिससे वह सदन में पहुंचे, इसलिए जनता के लिए ही काम करते हैं।

कार्यक्रम में बोलते सरधना विधायक अतुल प्रधान।
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
सरधना रोड स्थित एक मंडप में रविवार को विधायक अतुल प्रधान ने ब्राह्मण समाज सम्मेलन का आयोजन किया। उन्होंने समाज के लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि उन्होंने 13 साल मेहनत करने के बाद चुनाव जीता। इतने साल नाकामयाब होने के बाद भी हार नहीं मानी और यह जनता का ही प्यार था, जो वह सदन तक पहुंचे।

Trending Videos
अतुल प्रधान का समाज के लोगों ने स्वागत किया। विधायक ने समाज के लोगों के साथ मिलकर भगवान परशुराम के चित्र पर माल्यार्पण करके कार्यक्रम का शुभारंभ किया। उन्होंने बिना नाम लिए सरधना के पूर्व विधायक संगीत सोम पर निशाना भी साधा। अतुल ने कहा कि हिंदू-मुस्लिम, भारत पाकिस्तान के बिना उनके भाषण अधूरे रहते हैं। वह लोगों को बांटना चाहते हैं। लेकिन हम जनता के हित की लड़ाई लड़ते हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन
उन्होंने कहा कि हमने प्राइवेट अस्पतालों के लिए खिलाफ धरना दिया। क्योंकि, वहां इलाज इतना महंगा था कि गरीब व्यक्ति वहां इलाज नहीं करा सकता था और सरकारी अस्पतालों की हालत दयनीय है। हम सभी जातियों का सम्मान करते हैं। कार्यक्रम के अंत में अतुल प्रधान ने समाज के लोगों को सम्मानित किया। इस दौरान मुन्नू प्रधान, सुनील, शौकेंद्र भारद्वाज, राहुल, अंकित, विनीत शर्मा, राजीव आदि मौजूद रहे।
ये भी देखें...
Meerut: संगीम सोम बोले- मैं मुसलमानों के खिलाफ नहीं, बाबर के जमाने से भी ज्यादा खराब था सपा का कार्यकाल
ये भी देखें...
Meerut: संगीम सोम बोले- मैं मुसलमानों के खिलाफ नहीं, बाबर के जमाने से भी ज्यादा खराब था सपा का कार्यकाल