बदलता मौसम बढ़ा रहा खतरा: मेरठ में डेंगू के 4 नए मरीज, चिकनगुनिया-स्क्रब टाइफस के भी केस
मेरठ में मौसम बदलते ही मच्छर जनित और बैक्टीरिया जनित रोगों का खतरा बढ़ गया है। सोमवार को डेंगू के चार, चिकनगुनिया और स्क्रब टाइफस के दो-दो तथा लेप्टोस्पाइरोसिस का एक मरीज मिला। स्वास्थ्य विभाग ने लोगों को साफ-सफाई और सावधानी बरतने की सलाह दी है।
विस्तार
मेरठ में बदलते मौसम में मच्छर जनित व अन्य रोग हमला करने लगे हैं। सोमवार को डेंगू के चार, चिकनगुनिया-स्क्रब टाइफस के दो-दो और लेप्टोस्पाइरोसिस का एक मरीज मिला।
सीएमओ डॉ. अशोक कटारिया ने बताया कि डेंगू के मरीजों में 40 साल की महिला भावनपुर की रहने वाली हैं। 30 वर्षीय युवक मेमेपुर, 52 साल के व्यक्ति जयभीमनगर और 54 साल के व्यक्ति जाहिदपुर के रहने वाले हैं।
यह भी पढ़ें: Ganga Snan: गंगा किनारे उमड़ रहा श्रद्धालुओं का उमड़ रहा सैलाब, एक लाख से ज्यादा श्रद्धालु पहुंचे, दीपदान आज
शनिवार को भी डेंगू के 8, चिकनगुनिया के तीन, लेप्टोस्पाइरोसिस के तीन और स्क्रब टाइफस के दो मरीज मिले थे। स्वास्थ्य विभाग ने लोगों को सावधान रहने की सलाह दी है। अपने घर और कार्यालय के आसपास पानी भरा न रहने दें। साफ-सफाई का ध्यान रखें।
डेंगू और चिकनगुनिया मच्छर जनित रोग हैं जबकि लेप्टोस्पाइरोसिस बैक्टीरिया से होता है। लेप्टोस्पाइरोसिस आमतौर पर चूहों, पशुओं के मूत्र से दूषित पानी या मिट्टी के संपर्क से फैलता है। स्क्रब टाइफस भी बैक्टीरिया से होता है। यह संक्रमित माइट्स (एक प्रकार का छोटा कीट) के काटने से फैलता है।